HINDI BLOG : Class 12 MCQ Based On Vibhinn Madhymon Ke Liey Lekhn/विभिन्न माध्यमों के लिए लेखन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Saturday, 11 December 2021

Class 12 MCQ Based On Vibhinn Madhymon Ke Liey Lekhn/विभिन्न माध्यमों के लिए लेखन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
बहुविकल्पीय प्रश्न 
1.हिंदी वेब पत्रकारिता की सबसे बड़ी समस्या क्या है ? 
(i) हिंदी फॉट की अनुपलब्धता की 
(ii) साइटों की 
(iii) लोकप्रियता की 
(iv) युनिकॉड की
उत्तर- (i) हिंदी फॉट की अनुपलब्धता की 

2. उल्टा पिरामिड शैली का प्रयोग कहाँ किया जाता है ? 
(i) समाचार-लेखन में 
(ii) रेडियो समाचारों में 
(iii) टी. वी. समाचारों में 
(iv) इंटरनेट में 
उत्तर : (i) समाचार-लेखन में।
 
3.रेडियो समाचार की कॉपी की प्रत्येक लाइन में कितने शब्द होने चाहिए ? 
(i) 10-11 शब्द  
(ii) 12-13 शब्द 
(iii) 14-15 शब्द 
(iv) 11-12 शब्द 
उत्तर- (ii) 12-13 शब्द 

4. ब्रेकिंग न्यूज क्या होती है ? 
(i) दर्शकों तक पहुँचाई जाने वाली न्यूज 
(ii) पूर्व प्रसारित न्यूज का पुनः प्रसारण
(iii) अच्छी तरह बनाई गई न्यूज
(iv) न्यूज को ब्रेक करके दिखाई जाने वाली न्यूज 
उत्तर- (i) दर्शकों तक पहुँचाई जाने वाली न्यूज 

5. खोजपरक पत्रकारिता में क्या नहीं होता ? 
(i) छिपी सूचनाओं को सामने लाना 
(ii) किसी की महिमा-मंडन करना 
(iii) तथ्यों की गहराई से छानबीन 
(iv) अनियमितताओं का भंडाफोड़ करना 
उत्तर-(ii) किसी की महिमा-मंडन करना।
 
6. ड्राई एकर क्या होता है ? 
(i) खबर के बारे में दर्शकों को सीधे-सीधे बताने वाला। 
(ii) फ्लैश-बैंक न्यूज देने वाला ।
(iii) समाचारपत्र को सूचना भिजवाने वाला। 
(iv) सचित्र समाचार (दिखने वाला) 
उत्तर - (i) खबर के बारे में दर्शकों को सीधे-सीधे बताने वाला 
 
7. एंकर रिपोर्टर कहाँ मौजूद रहता है ? 
(i) सूचना कक्ष में 
(ii) प्रसारण कक्ष में 
(iii) फोन पर
(iv) घटना स्थल पर 
उत्तर-(iv) घटना स्थल पर

8. लोकतंत्र में सरकार के कामकाज पर निगरानी रखने वाली पत्रकारिता का क्या नाम है?
(i) विशेषीकृत पत्रकारिता 
(ii) वॉचडॉग पत्रकारिता 
(iii) एडवोकेसी पत्रकारिता 
(iv) खोजपरक पत्रकारिता 
उत्तर-(ii) वॉचडॉग पत्रकारिता ।

9.पीत पत्रकारिता को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ? 
(i) पेज थ्री पत्रकारिता 
(ii) वैकल्पिक पत्रकारिता 
(iii) पीली पत्रकारिता
(iv) मुख्यधारा पत्रकारिता 
उत्तर : (i) पेज थ्री पत्रकारिता 

17. कौन-सा माध्यम प्रिंट माध्यम के अंतर्गत नहीं आता ? 
(i) समाचारपत्र 
(ii) पत्रिकाएँ 
(iii) पुस्तक
(iv) रेडियो 
उत्तर : (iv) रेडियो । 
18. भारत में पहला छापाखाना कब लगा ? 
(i) 1556 में 
(ii) 1756 में 
(iii) 1656 में 
(iv) 1856 में
उत्तर : (i) 1556 में 

19. भारत में पत्रकारिता की शुरूआत किससे हुई ? 
(i) बंगाल गजट से . 
(ii) हिक्की से 
(iii) कोलकाता गजट से 
(iv) जेम्स से 
उत्तर : (i) बंगाल गजट से  

 23. 'संपादकीय' को किसकी आवाज माना जाता है । 
(i) संपादक की 
(ii) समाचारपत्र की 
(iii) मालिक की 
(iv) सभी की
उत्तर : (ii) समाचारपत्र की। 

20. संपादक क्या काम करता है ? 
(i) समाचार एकत्रित करता है । 
(ii) प्राप्त समाचारों को छापने योग्य बनाता है। 
(iii) प्रशासन संभालता है । 
(iv) बिक्री बढ़ाता है । 
उत्तर : (ii) प्राप्त समाचारों को छापने योग्य बनाता है । 

21. पत्रकारिता को प्रजातंत्र का कौन - सा स्तंभ माना जाता है । 
(i) पहला 
(ii) दूसरा 
(iii) तीसरा 
(iv) चौथा
उत्तर : (iv) चौथा 
 
22. संपादकीय कौन लिखता है ? 
(i) संपादक 
(ii) सभी उपसंपादक मिलकर 
( घ ) स्तंभलेखक
ग ) संवाददाता 
उत्तर : ( ख ) सभी उपसंपादक मिलकर

23.जनसंचार के आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना माध्यम कौन - सा है ? 
( क ) रेडियो 
( ख ) टी.वी.
( घ ) नारदमुनि 
( ग ) प्रिंट 
उत्तर : ( ग ) प्रिंट । 

24. इंटरनेट पत्रकारिता की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण क्या है ? 
( क ) इसमें दृश्य - श्रव्य एवं प्रिंट तीनों माध्यम एक साथ लाभ देते हैं । 
( ख ) इससे खबरें बहुत तीव गति से पहुँचाई जाती हैं । 
( ग ) इससे सही समाचार प्राप्त होते हैं । 
( घ ) इससे खबरों की पुष्टि शीघ्र हो जाती है । 
उत्तर : ( ख ) इससे खबरें बहुत तीव्र गति से पहुँचाई जाती हैं । 

25. फ्रीलांसर पत्रकार कौन होता है ? 
( क ) पूर्णकालिक पत्रकार 
( ख ) अंशकालिक पत्रकार 
( घ ) अर्धकालिक पत्रकार
( ग ) स्वतंत्र पत्रकार 
उत्तर : ( ग ) स्वतंत्र पत्रकार ।

 26. समाचार लेखन के छह ककार हैं -
( क ) क्या , कौन , कहाँ , कभी , किससे , कैसे ? 
( ख ) क्या , कौन , कहाँ , कब , क्यों , किससे ? 
( घ ) क्या , कौन , कहाँ , कभी , क्यों , किससे ? 
( ग ) क्या , कौन , कहाँ , कब , क्यों , कैसे ? 
उत्तर : ( ग ) क्या , कौन , कहाँ , कब , क्यों , कैसे ? 

27. भारत में इंटरनेट पत्रकारिता का दौर कब शुरू हुआ ? 
( क ) 1985 में 
( घ ) 1998 में
( ग ) 1993 में 
( ख ) 1990 में 
उत्तर : ( ग ) 1993 में । 

28. भारत की पहली साइट किसे कहा जा सकता है ? 
( क ) रीडिफ को 
( ग ) डॉटकॉम को   
( ख ) तहलका को 
( घ ) आउटलुक को 
उत्तर : ( क ) रोडिफ को । 

29. वेब साइट पर विशुद्ध पत्रकारिता करने का श्रेय किसे जाता है ? 
( क ) रीडिफ को 
( ख ) सीफी को 
( ग ) डॉट कॉम को 
( घ ) तहलका को 
उत्तर : ( घ ) तहलका को ।

30. आज टी . वी . कितने चैनल प्रसारण कर रहे हैं ? 
( क ) 100 
( ख ) 150
( ग ) 200 
( घ ) 200 से अधिक
उत्तर : ( घ ) 200 से अधिक । 

31. किसी बहस को सूत्रधार कैसे बनाया जा सकता है ? 
( क ) अपना ब्लॉग बनाकर 
( ग ) पत्र द्वारा
 ( ख ) फोन करके 
( घ ) इन सभी के द्वारा
उत्तर : ( क ) अपना ब्लॉग बनाकर 

32. विशेष लेखन के लिए इनमें से क्या होता है ? 
( क ) अलग डेस्क 
( ग ) अलग आदमी 
( ख ) अलग कमरा 
( घ ) अलग फोन
उत्तर : ( क ) अलग डेस्क । 

33. कहानी में द्वंद्व क्या काम करता है ? 
( क ) लड़ाई कराता है 
( ग ) चुपचाप रहता है ।  
( ख ) कथानक को आगे बढ़ाता है । 
( घ ) चरित्र चित्रण करता है । 
उत्तर : ( ख ) कथानक को आगे बढ़ाता है । 

34. टी.वी. खबरों में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ? 
( क ) विजुअल 
( ग ) बाईट
 ( ख ) नेट
( घ ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : ( घ ) उपर्युक्त सभी ।  

36. कविता कैसी होती है ? 
( क ) छंदबद्ध 
( ख ) छंदमुक्त 
( ग ) क-ख दोनों प्रकार की 
( घ ) अनिश्चित
उत्तर : ( ग ) क-ख दोनों प्रकार की । 

38. उल्टा पिरामिड शैली में सबसे ऊपर किसे लिखा जाता है ?
 ( क ) सबसे महत्त्वपूर्ण तथ्य को 
( ग ) विवरण को 
( ख ) कम महत्त्वपूर्ण तथ्य को 
( घ ) कारण को 
उत्तर- ( क ) सबसे महत्त्वपूर्ण तथ्य को 
 

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.