HINDI BLOG : CLASS 6,7,8 MCQ VARN VICHAR...वर्ण विचार

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Saturday, 24 April 2021

CLASS 6,7,8 MCQ VARN VICHAR...वर्ण विचार

वर्ण-विचार 
बहुविकल्पीय  प्रश्न

1. भाषा की सबसे छोटी इकाई-----------कहलाती है। 
(i) पद
(ii) वाक्य
(iii) शब्द
(iv) वर्ण
उत्तर-(iv) वर्ण

2. इनमें से कौन-सा स्वर नहीं है-
(i) अ
(ii) ओ
(iii) ऊ
(iv) ज
उत्तर-(iv) ज

3. इनमें से कौन-सा व्यंजन नहीं है-
(i) ज
(ii) च
(iii) ट
(iv) ए
उत्तर-(iv) ए

4. ‘स्वर’ वर्गों के----------- भेद होते हैं। 
(i) तीन
(ii) चार
(iii) छह
(iv) सात
उत्तर-(i) तीन

5. जिन स्वरों को उच्चारित करने में एक मात्रा से ज़्यादा का समय लगे, वे हैं- 
(i) स्वर
(ii) व्यंजन
(iii) मात्रा
(iv) प्लुत स्वर
उत्तर-(iv) प्लुत स्वर

6. मुख के अंदर जिह्वा जब अलग-अलग स्थानों को स्पर्श करती हुई जिन व्यंजनों का उच्चारण करती है, वे ------हैं। 
(i) संयुक्त व्यंजन
(ii) स्पर्श व्यंजन
(iii) ऊष्म व्यंजन
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ii) स्पर्श व्यंजन

7. जब दो या दो से अधिक स्वर रहित व्यंजन आपस में मिलकर एक न्य व्यंजन बनाए ,तब वे कहलाते हैं- 
(i) स्वर
(ii) व्यंजन
(iii) संयुक्ताक्षर
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(iii) संयुक्ताक्षर

8. विसर्ग का चिह्न है-
(i) (‘)
(ii) (ँ)
(iii) (:)
(iv) (,)
उत्तर-(iii) (:)

9. स्वरों को उच्चारित किया जाता है-
(i) स्वर की सहायता से 
(ii) व्यंजन की सहायता से 
(iii) मात्रा की सहायता से 
(iv) किसी की सहायता से 
उत्तर-(iv) किसी की सहायता से 

10..भाषा के ध्वनि समूह कहलाते हैं-
(i) शब्द
(ii) स्वर
(iii) वर्ण
(iv) व्यंजन
उत्तर-(iii) वर्ण

11. वर्णमाला का अभिप्राय है-
(i) वर्गों की माला
(ii) वर्ण-विचार
(iii) वर्णों के समूह को
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(iii) वर्णों के समूह को

12.  हमें किसी व्यंजन को उच्चारित करते समय सहायता लेनी पड़ती है- 
(i) व्यंजन
(ii) वर्णमाला की
(iii) स्वर की
(iv) किसी की नहीं
उत्तर-(iii) स्वर की

13 .अनुस्वार का चिह्न है-
(i) (ँ)
(ii) ( ं)
(iii) (,)
(iv) (:)
उत्तर-(ii) ( ं)

14. (ँ) चिह्न है-
(i) अनुस्वार का 
(ii) मात्रा का
(iii) विसर्ग का
(iv) अनुनासिक का
उत्तर-(iv) अनुनासिक का

15. दीर्घ स्वरों की कुल संख्या है-
(i) चार
(ii) पाँच
(iii) सात
(iv) ग्यारह
उत्तर- (iii) सात

16. स्वरों को उच्चारण के आधार पर --------भेदों में बाँटा गया है।  
(i) दो
(ii) तीन
(iii) चार
(iv) सात
उत्तर-(ii) तीन

17. एक से अधिक व्यंजनों को जोड़ा जाता है, तब वे कहलाते हैं- 
(i) व्यंजन
(ii) संयुक्ताक्षर
(iii) स्वर
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ii) संयुक्ताक्षर

18. ध्वनि का लिखित रूप है- 
(i) आवाज
(ii) स्वर
(iii) लय
(iv) वर्ण
उत्तर-(iv) वर्ण

19 .स्वर वर्णों की संख्या है- 
(i) 11
(ii) 10
(iii) 8
(iv) 5
उत्तर- (i) 11

20. निम्नलिखित में दीर्घ स्वर नहीं है-
(i) ई
(ii) अ
(iii) आ
(iv) ऊ
 उत्तर-(ii) अ

21.स्पर्श व्यंजनों की संख्या है-
(i) बीस
(ii) पंद्रह
(iii) पच्चीस
(iv) बीस
उत्तर- (iii) पच्चीस

22.संयुक्त वर्ण नहीं है-
(i) क्ष
(ii) त्र
(iii) ज्ञ
(iv) अ
उत्तर-(iv) अ

23. अयोगवाह की संख्या कितनी है?
(i) दो 
(ii) तीन 
(iii) चार 
(iv) ग्यारह 
उत्तर- (i) दो 

24. श, ष, स, ह---------- व्यंजन हैं। 
(i) अंतःस्थ 
(ii) संयुक्त 
(iii) आगत 
(iv) ऊष्म 
उत्तर- (iv) ऊष्म 

25.ह्रस्व स्वर की संख्या है -
(i) दो 
(ii) तीन 
(iii) चार 
(iv) सात 
उत्तर- (iii) चार 

26. कंठ, तालु, ओष्ठ, मूर्धा से उच्चारित काव्य-सूत्र कहलाता है -
(i) सर्पफन 
(ii) कंताओमू 
(iii) मूर्धन्य 
(iv) कांताओमू 
उत्तर-(ii) कंताओमू 

27.प,भ व्यंजनों का उच्चारित स्थान कौन-सा है ?
(i) ओष्ठ 
(ii) मूर्धा  
(iii) तालु 
(iv) कंठ 
उत्तर- (i) ओष्ठ 

28. जब शब्दों को वर्णों से अलग किया जाए तो वह प्रक्रिया -----------कहलाती है। 
(i) वर्ण-विचार 
(ii) वर्ण-संयोग 
(iii) संधि-विच्छेद 
(iv) वर्ण-विच्छेद 
उत्तर- (iv)वर्ण-विच्छेद 

29. आगत व्यंजनों की संख्या है -
(i) दो 
(ii) तीन 
(iii) चार 
(iv) छः 
उत्तर-(ii) तीन 

30. 'ऑ ' किस विदेशी भाषा से संबंधित है ?
(i) हिंदी 
(ii) उर्दू 
(iii) अंग्रेज़ी 
(iv) फ़ारसी 
उत्तर- (iii) अंग्रेज़ी 

31. एक ही व्यंजन के स्वररहित व स्वरयुक्त जोड़े को ----------- हैं। 
(i) विदेशी वर्ण 
(ii) संयुक्त व्यंजन 
(iii) उत्क्षिप्त वर्ण 
(iv) द्वित्व व्यंजन 
उत्तर- (iv) द्वित्व व्यंजन 

32. वर्णमाला क्या है ?
(i) वर्णों का क्रमबद्ध व व्यवस्थित समूह 
(ii) वर्णों का समूह 
(iii) स्वर और व्यंजनों का समूह 
(iv) वर्णों का संकलन 
उत्तर-(i) वर्णों का क्रमबद्ध व व्यवस्थित समूह 

33. हिंदी वर्णमाला में संयुक्त व्यंजनों सहित कुल कितने वर्ण हैं ?
(i) 42 
(ii) 48 
(iii) 52 
(iv) 56 
उत्तर- (iii) 52 

34. विसर्ग का उच्चारण किसके समान होता है ?
(i) 'ह'  के 
(ii) 'श'  के 
(iii) 'स'  के 
(iv) 'ष'  के 
उत्तर- (i) 'ह'  के 

35. मूर्धा को सरल शब्दों में मुँह की--------- कहा जाता है। 
(i) प्लुप्त 
(ii) घर 
(iii) छत 
(iv) तालु 
उत्तर- (ii) छत 

36. स्वर को अंग्रेज़ी के S अक्षर के समान बनाया जाता था। 
(i) ह्रस्व 
(ii) दीर्घ 
(iii) प्लुत 
(iv) ऊष्म 

उत्तर- (iii) प्लुत 

37. उत्क्षिप्त वर्ण कौन-से हैं ?
(i) ड और ढ 
(ii) ड़ और ढ 
(iii) ङ और ढ़ 
(iv) ड़ और ढ़ 

उत्तर-(iv) ड़ और ढ़ 

38. अंतःस्थ व्यंजन हैं-
(i) त , थ, द, ध, न 
(ii) प, फ, ब, भ, म 
(iii) य, र, ल, व 
(iv) श, ष, स, ह
 उत्तर- (iii)य, र, ल, व

39.द्वित्व व्यंजन से बना शब्द नहीं है -
(i) पक्का 
(ii) सज्जा 
(iii) प्यार 
(iv) अम्मा 
उत्तर- (iii) प्यार 

40. संयुक्ताक्षर से बना शब्द है-
(i) बुद्धि 
(ii) विश्राम 
(iii) विशेष 
(iv) लज्जा 
उत्तर-(i) बुद्धि 

41.उष्म व्यंजन का उदाहरण नहीं है -
(i) विशेष 
(ii) शोषण 
(iii) संश्लेषण 
(iv) साड़ी 
उत्तर-(iv) साड़ी 

42.संयुक्त व्यंजन नहीं है -
(i) व्यक्ति
(ii) विश्राम 
(iii) आशीष  
(iv) बिल्ली 
उत्तर- (i) व्यक्ति

43.पॉँचों वर्गों को याद करने के लिए सूत्र है -
(i) बारहखड़ी 
(ii) संयुक्ताक्षर 
(iii) कंताओमू 
(iv) कचटतप 
उत्तर- (iv) कचटतप 

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.