HINDI BLOG : MCQ CLASS 9 DOHE...... RAHIM /दोहे - रहीम ........बहुविकल्पीय प्रश्न

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Thursday, 12 August 2021

MCQ CLASS 9 DOHE...... RAHIM /दोहे - रहीम ........बहुविकल्पीय प्रश्न

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
दोहे - रहीम 
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. रहीम ने कौन-से धागे को कभी न तोड़ना के लिए कहा है ?
(i) रेशमी 
(ii) सूती 
(iii) टूटे हुए 
(iv) प्रेम रूपी 
उत्तर- (iv) प्रेम रूपी 
 
2. प्रेम संबंधी रूपी धागा टूटने पर क्या होगा ?
(i) जुड़ता नहीं है 
(ii) गाँठ पड़ जाती है
(iii) पहले जैसे नहीं जुड़ता 
(iv) टूटा हुआ रह जाता है 
उत्तर- (ii) गाँठ पड़ जाती है

3. प्रेम रूपी धागा टूटने का परिणाम होता है-
(i) पहले जैसी सरलता एवं सजगता नहीं रहती  
(ii) कभी गाँठ नहीं पड़ती है 
(iii) मन में गाँठ रह जाती है 
(iv) अखंड ही अच्छा रहता है 
उत्तर- (iii) मन में गाँठ रह जाती है 

4. प्रेम रूपी धागा टूटने के बाद फिर जुड़ जाने पर क्या होता है ?
(i) संबंधों में मधुरता रहती है 
(ii) मन में विवाद उत्पन्न होते हैं 
(iii) व्यवहार में कठोरता आ जाती है 
(iv) शंका रूपी गाँठ बनी रहती है
उत्तर- (iii) व्यवहार में कठोरता आ जाती है  

5. अगर प्रेम संबंध टूट जाए तो उसका क्या परिणाम होगा ?
(i) संबंध पहले जैसे नहीं रहते 
(ii) संबंध पहले से बेहतर हो जाते हैं 
(iii) संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता आ जाती है 
(iv) संबंध पहले से अधिक कटु हो जाते हैं 
उत्तर- (i) संबंध पहले जैसे नहीं रहते

6. प्रेम रूपी संबंध को किस तरह निभाना चाहिए ?
(i) बहुत सतर्कता के साथ 
(ii) बड़ी तटस्थता के साथ 
(iii) बिलकुल सच बोलकर 
(iv) निरा झूठ बोलकर 
उत्तर- (i) बहुत सतर्कता के साथ 

7. कवि रहीम अपने मन की व्यथा को दूसरों से छिपाने के लिए क्यों कहते हैं ?
(i) ताकि लोग उनका मज़ाक न उड़ाएँ 
(ii) हँसने के लिए 
(iii) दुखी होने के लिए 
(iv) सही निर्णय लेने के लिए 
उत्तर- (i) ताकि लोग उनका मज़ाक न उड़ाएँ  

8. कवि  की दुःख के बारे में क्या राय है -
(i) दुःख को छिपाकर रखना चाहिए 
(ii) दूसरों के सामने प्रकट करना चाहिए 
(iii) अपने मन में नहीं रखना चाहिए 
(iv) अपने खास मित्र को बता देना चाहिए 
उत्तर- (i) दुःख को छिपाकर रखना चाहिए 

9. अठिलैहैं शब्द का अर्थ है-
(i) हँसी-ठठा करना 
(ii) मज़ाक उड़ाना 
(iii) बातें बनाना 
(iv) धीरे से कहना 
उत्तर- (iii) बातें बनाना 

10. दोहों की भाषा है -
(i) ब्रज 
(ii) सधुक्कड़ी 
(iii) अवधी 
(iv) खड़ी बोली 
उत्तर- (iv) खड़ी बोली 

11. अपने मन में हमें क्या छिपाकर रखना चाहिए ?
(i) खुशी को 
(ii) उल्लास को 
(iii) वेदना को 
(iv) क्रोध को 
उत्तर- (iii) वेदना को 

12."गाँठ पड़ना' का अर्थ है -
(i) मन में प्रेम बढ़ जाना 
(ii) मन में दरार आ जाना 
(iii) मन का मज़बूत हो जाना 
(iv) मन का स्वार्थी हो जाना 
उत्तर- (ii) मन में दरार आ जाना 

13. मन की पीड़ा को हमें अपने मन में क्यों छिपाकर रखना चाहिए ?
(i) हमारा दुःख कोई कम नहीं कर सकता 
(ii) दुःख सुनकर लोग हँसी उड़ाते हैं 
(iii) लोग दुखी की सहायता करना चाहते हैं 
(iv) लोग दुःख को बड़ा देते हैं 
उत्तर- (i) हमारा दुःख कोई कम नहीं कर सकता 

14. हम मन में क्या विचार करके दूसरों को अपने पीड़ा बताते हैं ?
(i) दूसरों से कहने पर दुःख कम हो जाएगा  
(ii) दूसरों को बताने से दुःख बढ़ जाएगा 
(iii) दूसरे हमारी सहायता करेंगे 
(iv) लोग हम पर दया दिखाएँगे 
उत्तर - (i) दूसरों से कहने पर दुःख कम हो जाएगा   

15.कवि किस की साधना करने को कह रहे हैं ?
(i) देवी-देवता की 
(ii) ईश्वर की 
(iii) महात्मा की 
(iv) योग की 
उत्तर- (ii) ईश्वर की 

16. रहीम 'एकै साधे सब सधै' दोहे में किसका दृष्टांत देकर अपनी बात स्पष्ट करते हैं ?
(i) वृक्ष का 
(ii) भगवान का 
(iii) महान पुरुषों का 
(iv) संत-महात्मा का 
उत्तर- (i) वृक्ष का 

17. सबको क्यों नहीं साधा जा सकता ? 
(i) सभी को प्रसन्न नहीं किया जा सकता 
(ii) सभी की कृपा पाना आवश्यक नहीं 
(iii) एक परमात्मा को पाने से सब मिल जाता है 
(iv) सभी देवी-देवताओं की उपासना संभव नहीं 
उत्तर- (ii) सभी की कृपा पाना आवश्यक नहीं 

18. एक ईश्वर को सिद्ध करने पर क्या होता है ?
(i) ईश्वर प्राप्ति 
(ii) ईश्वर का आशीर्वाद 
(iii) समस्त लाभ मिलना 
(iv) सभी सांसारिक कामनाओं की पूर्ति 
उत्तर- (iv) सभी सांसारिक कामनाओं की पूर्ति 

19. जड़(मूल) को सींचने का क्या परिणाम होता है ?
(i) वृक्ष उगना 
(ii) वृक्ष का हरा-भरा होना 
(iii) फल-फूल स्वयमेव उत्पन्न होना 
(iv) हरियाली छाना 

उत्तर-(iii) फल-फूल स्वयमेव उत्पन्न होना 

20. चित्रकूट किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(i) दुख निवारक स्थान 
(ii) शांत प्रदेश 
(iii) सुरम्य प्रदेश 
(iv) लीलास्थली 
उत्तर- (i) दुख निवारक स्थान 

21. 'अवध-नरेश' से क्या अभिप्राय है ?
(i) राजा दशरथ 
(ii) श्री रामचंद्र 
(iii) अवध का राजा 
(iv) महाराजाधिराज 
उत्तर- (ii) श्री रामचंद्र 

22. अवध-नरेश को किस विपदा ने घेर लिया था ?
(i) राजपाट छोड़कर वनों में भटकना पड़ा 
(ii) राजपाट छोड़ना पड़ा 
(iii) माता का श्राप भोगना पड़ा 
(iv) सौतेली माता की उपेक्षा सहनी पड़ी 

उत्तर- (i) राजपाट छोड़कर वनों में भटकना पड़ा 

23. चित्रकूट में लोग क्यों आते हैं ?
(i) घूमने के लिए 
(ii) मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए 
(iii) श्री राम के वनवास के कारण 
(iv) शांति पाने के लिए 
उत्तर- (ii) मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए

24. दोहा 'चित्रकूट में रमि रहे---------सो आवत यह देस' आपको क्यों प्रभावित करता है ?
(i) सुरम्य स्थली हेतु 
(ii) सुंदर वनों के कारण 
(iii) शांतिदायक दुख निवारक प्रभाव हेतु 
(iv) वन्य जीव-जंतुओं के कारण
उत्तर-(iii) शांतिदायक दुख निवारक प्रभाव हेतु 

25.दोहे का अर्थ स्पष्ट करने के लिए कवि ने निम्न दृष्टांत की बात है -
(i) कुंडली 
(ii) नट 
(iii) रस्सी 
(iv) दोहे 
उत्तर-(ii) नट 

26. रहीम द्वारा दोहा छंद की तुलना नट से किस कारण की गई है ?
(i) छिपे भाव के कारण 
(ii) कल्पना की ऊँची उड़ान के कारण 
(iii) सिकोड़कर छोटा बना लेने के कारण 
(iv) ऊँची छलांग लगाने के कारण 

उत्तर-(iii) सिकोड़कर छोटा बना लेने के कारण 

27.दोहा 'सिमिटि कूद चढ़ि जाहि' से कवि का क्या आशय है ?
(i) सिमटकर कूदकर चढ़ जाना 
(ii) सिकोड़कर चढ़ना 
(iii) ऊँची कूद के समान 
(iv) थोड़े में बहुत कुछ कह देना 
उत्तर-(iv) थोड़े में बहुत कुछ कह देना 

28. दोहा के अर्थ के विषय में कवि कहना चाहते है -
(i) दोहा छंद 
(ii) महत्वपूर्ण बात 
(iii) लंबा और गहरा 
(iv) थोड़े अक्षरवाला 
उत्तर-(iii) लंबा और गहरा 

29.'आखर थोरे' से कवि का क्या अभिप्राय है ?
(i)  थोड़े अक्षरों वाला 
(ii) गिने-चुने शब्दों से युक्त 
(iii) अक्षरों से युक्त 
(iv) थोड़े अक्षर
उत्तर-(ii) गिने-चुने शब्दों से युक्त 

30. पंक जल को पीकर कौन तृप्ति का अनुभव करता है ?
(i) कमल 
(ii) छोटे-छोटे जीव 
(iii) पशु 
(iv) मनुष्य 
उत्तर-(ii) छोटे-छोटे जीव 

31.कवि समुद्र की प्रशंसा न करने के पीछे कौन-सा कारण मानते हैं ?
(i) विशाल आकार के कारण 
(ii) परोपकारी न होने के कारण 
(iii) छोटे जीव-जंतुओं की प्यास नहीं बुझाने के कारण 
(iv) नमकीन पानी हेतु 
उत्तर-(ii) परोपकारी न होने के कारण 

32.कौन-से जल को धन्य माना गया है ?
(i) पंक जल को 
(ii) नदी के जल को 
(iii) सागर के जल को 
(iv) झरने के जल को 
उत्तर-(i) पंक जल को 

33. 'धनि रहीम ---------पियासो जाय' दोहे के माध्यम से कवि  कहना चाहते हैं -
(i) दूसरों के काम नहीं आना चाहिए 
(ii) समाज से मदद लेनी चाहिए 
(iii) सहायता लेने से बचना चाहिए 
(iv) गरीबों व असहायों की सहायता करनी चाहिए 
उत्तर-(iv) गरीबों व असहायों की सहायता करनी चाहिए 

34.'धनि रहीम जल पंक को' दोहे का आशय है -
(i) छोटे जीवों से सहायता लेनी चाहिए 
(ii) जीवन की सार्थकता परोपकार में है 
(iii) सभी को सही राह दिखानी चाहिए 
(iv) सबकी भलाई नहीं करनी चाहिए
उत्तर-(ii) जीवन की सार्थकता परोपकार में है 

35.रहीम के अनुसार पशु से भी नीच कौन है ?
(i) स्वार्थी प्रवृत्ति वाले 
(ii) दया न करने वाले 
(iii) जो दूसरों के गुणों की प्रशंसा नहीं करते हैं  
(iv) दूसरों का अपमान करने वाले 
उत्तर-(iii) जो दूसरों के गुणों की प्रशंसा नहीं करते हैं  

36. दोहा 'नाद रीझि ------कछू न देत' में कवि किस तरह के लोगों पर व्यंग्य कर रहे हैं ? 
(i) धनी वर्ग पर 
(ii) कंजूस व स्वार्थी लोगों पर 
(iii) गरीब लोगों पर  
(iv) सत्ताधारियों पर  कहना चाहते हैं - का आशय है -
उत्तर-(ii) कंजूस व स्वार्थी लोगों पर 

37. मृग के संगीत की धुन में मस्त होने पर क्या होता है ?
(i) नृत्य करता है 
(ii) छलांग लगाता है 
(iii) इधर-उधर भागता है 
(iv) प्राण निछावर कर देता है
उत्तर-(iv) प्राण निछावर कर देता है

38.दोहे 'नाद रीझि ---- कछू न देत' दोहे के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहते हैं ?
(i) दूसरों के जन्म की सराहना करना चाहिए 
(ii) दूसरों को लाभ पहुँचाना चाहिए 
(iii) कटु वचन नहीं बोलने चाहिए 
(iv) अपशब्द नहीं बोलने चाहिए
उत्तर-(i) दूसरों के जन्म की सराहना करना चाहिए 

40. कवि के अनुसार लाख प्रयत्न करने पर भी कौन-सी बात नहीं बनती है ?
(i) सुनी-सुनाई 
(ii) बिगड़ी हुई 
(iii) कही हुई 
(iv) बताई गई 
उत्तर- (ii) बिगड़ी हुई 

41. कवि ने किसका उदाहरण देकर 'बिगड़ी बात बनै नहीं' दोहे को स्पष्ट किया है ?
(i) मक्खन का 
(ii) दूध का 
(iii) बिगड़ी बात का 
(iv) सत्य का 
उत्तर-(ii) दूध का 

42. दोहे 'बिगड़ी बात----------माखन होय' के माध्यम से कवि मानव को क्या शिक्षा दे रहे हैं ?
(i) क्षमा माँगने की 
(ii) कड़वा बोलने की 
(iii) सत्य बोलने की 
(iv) बनी हुई बात न बिगाड़ने की 
उत्तर- (iv) बनी हुई बात न बिगाड़ने की 

43.दोहों में किस छंद का प्रयोग किया गया है ?
(i) सोरठा  
(ii) अनुष्टुप 
(iii) दोहा 
(iv) मालिका
उत्तर- (iii) दोहा 

44. दोहे 'रहिमन देखि बड़ेन को' में 'बड़ेन' से कवि का क्या तात्पर्य है ?
(i) आयु, जाति से बड़ा 
(ii) शक्ति, धन से बड़ा 
(iii) साहस बुद्धि व पद में बड़ा 
(iv) क, ख, ग  तीनों 
उत्तर-(iv) क, ख, ग  तीनों 

45. कवि ने छोटों का महत्त्व समझाने के लिए किस उदाहरण का प्रयोग किया है ?
(i) सुई और तलवार का 
(ii) मोती-धागे का 
(iii) डंडे-लकड़ी का 
(iv) जल-जीव का 
उत्तर-(i) सुई और तलवार का 

46.दोहा 'रहिमन देखि बड़ेन ---------करे तलवारि' के अनुसार कवि ने जीवन में किस का महत्त्व बताया है ?
(i) सबका अपना-अपना महत्त्व है 
(ii) छोटे और बड़ों का 
(iii) सुई-तलवार का 
(iv) काम के अनुसार 
उत्तर-(i) सबका अपना-अपना महत्त्व है 

47.कवि ने तलवार व सुई का क्या संदर्भ प्रस्तुत किया गया है ?
(i) सबका समान रूप से सम्मान करना चाहिए 
(ii) बड़ों को अधिक सम्मान देना चाहिए 
(iii) बड़ों का साथ मिलने पर छोटे लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए 
(iv) छोटे-बड़ों को समान दर्जा देना चाहिए
उत्तर-(iii) बड़ों का साथ मिलने पर छोटे लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए 

48.मुसीबत(विपत्ति) में हमारा सबसे बड़ा सहायक कौन होता है ?
(i) सगे-संबंधी 
(ii) मित्र 
(iii) धन-दौलत 
(iv) अपनी संपत्ति
उत्तर-(iv) अपनी संपत्ति

49.'जलज' का शाब्दिक अर्थ है-
(i) कमल 
(ii) जल में उत्पन्न होने वाला 
(iii) जल से युक्त 
(iv) जल में रहने वाला
उत्तर-(i) कमल

50.दोहा 'रहिमन निज संपति---------रवि सके बचाय' में कवि ने कौन-सा दृष्टांत दिया है ?
(i) सूर्य और किरणों का 
(ii) कमल और सूर्य का 
(iii) कमल और पानी का 
(iv) सूर्य और रोशनी का 
उत्तर-(i) सूर्य और किरणों का 

51. मुसीबत में व्यक्ति की सहायता करते हैं-
(i) सगे-संबंधी 
(ii) माता-पिता 
(iii) अपनी संपत्ति 
(iv) क, ख, ग तीनों 
उत्तर -(iii) अपनी संपत्ति 

52. दोहा 'रहिमन पानी राखिए-------- मोती मानुष चून' के माध्यम से कवि ने पानी के बारे में क्या कहा है ?
(i) पानी व्यर्थ है 
(ii) पानी सफाई के लिए जरूरी है 
(iii) पानी खारा होता है 
(iv) पानी बिना जीवन व्यर्थ होता है 
उत्तर-(iv) पानी बिना जीवन व्यर्थ होता है 

53. कवि ने पानी से उबरने की बात कही है-
 (i) मोती की 
(ii) मानस की 
(iii) चून की 
(iv) क, ख, ग तीनों की 
उत्तर-(iv) क, ख, ग तीनों की 

54. 'चुन' का शाब्दिक अर्थ है-
(i) चूना 
(ii) आटा 
(iii) आटा और चूना  
(iv) चुनना 
उत्तर-(iii) आटा और चूना

55. दोहा 'रहिमन पानी ---------मानुष, चून' के माध्यम से कवि मानव को क्या शिक्षा दे रहे हैं?
(i) सम्मान की रक्षा करने की 
(ii) स्वाभिमान और आत्मविश्वास की रक्षा करने की 
(iii) दूसरों को सम्मान देने की 
(iv) बड़ों की आज्ञा मानने की
उत्तर-(i) सम्मान की रक्षा करने की 

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.