हरिहर काका
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. महंत का व्यवहार हरिहर काका से पहली बार मिलने पर कैसा था ?
क) उनकी सेवा की
ख) उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार करके धोखे से उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश भी की।
ग) उनकी मर्ज़ी से उनकी संपत्ति ठाकुरबारी के नाम लिखवा ली।
घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. हरिहर काका और परिवार में उनके भाइयों के पास कुल मिलाकर कितने बीघा ज़मीन थी ?
क) 60 बीघा ज़मीन
ख) 20 बीघा ज़मीन
ग) 30 बीघा ज़मीन
घ) 10 बीघा ज़मीन
उत्तर - क) 60 बीघा ज़मीन
3. साधु-संतों की कैसी प्रवृत्ति का उल्लेख 'हरिहर काका' पाठ में किया गया है?
क) धर्म प्रचारक की प्रवृत्ति को
ख) धार्मिक प्रवृत्ति को
ग) ठग और डाकू की प्रवृत्ति को
घ) क और ख दोनों
उत्तर - ग) ठग और डाकू की प्रवृत्ति को
4. जीवन की कड़वी घटनाओं से गुजरने के बाद हरिहर काका अब अपना जीवन किस तरह व्यतीत कर रहे थे?
क) मौन रह कर जीवन काट रहे थे।
ख) वे बातें करते हुए जीवन काट रहे थे।
ग) बीमार रह कर जीवन काट काट रहे थे
घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर - क) मौन रह कर जीवन काट रहे थे।
5. महंत लोगों को अपनी बातों में कैसे फँसाते थे?
क) उनको धर्म का भय दिखा कर
ख) उनको समझाकर
ग) उपर्युक्त सभी
घ) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर - ग) उपर्युक्त सभी
6. ठाकुरबारी में धार्मिक कार्यों के अलावा और कौन-कौन से काम होते थे ?
क) धर्म के नाम पर धन-संपत्ति लूटी जाती थी।
ख) अनैतिक गतिविधियाँ होतीं थीं।
ग) चौपाल लगाई जाती थी।
घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर - ख) अनैतिक गतिविधियाँ होतीं थीं।
7. लेखक ने हरिहर काका की तुलना किसके साथ की है ?
क) जाल में फँसी मछली के साथ
ख ) जाल में फँसे चूहे के साथ
ग) जाल में फँसी चिड़िया के साथ
घ) जाल में फँसे आदमी के साथ
उत्तर - ग) जाल में फँसी चिड़िया के साथ
8. हरिहर काका कहानी का उद्देश्य क्या है?
क) स्वार्थ और हिंसावृत्ति को बेनकाब करना
ख) आपसी प्रेम दिखाना
ग) संपत्ति का लालच न दिखाना
घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर - क) स्वार्थ और हिंसावृत्ति को बेनकाब करना
9. हरिहर काका व लेखक(कथावाचक) एक-दूसरे से किस तरह अपने विषय में बात किया करते थे ?
क) वे आपस में खुलकर बातें करते थे
ख) वे विचित्र बातें करते थे
ग) वे एक-दूसरे से कोई बातें नहीं करते थे
घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - क) खुलकर बातें करते थे
10. अपनी सफलता का श्रेय गाँव के लोग किसको देते थे?
क) गाँव सरपंच को
ख) गाँव की ठाकुरबारी को
ग) अपने-आप को
घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर - ख) गाँव की ठाकुरबारी को
11. महंत और हरिहर काका के भाई एक जैसे थे क्योंकि -
क) दोनों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया।
ख) दोनों ही उनकी ज़मीन ज़बरन लेना चाहते थे।
ग) उनके भाई उनसे स्नेह करते थे।
घ) सभी विकल्प गलत है।
उत्तर - ख) दोनों ही उनकी ज़मीन हथियाना चाहते थे।
12. गाँव वाले ठाकुरबारी पर अपार श्रद्धा रखते थे क्योंकि
क) उनकी भक्ति अंधभक्ति थी
ख) ठाकुरबारी पर अविश्वास के कारण
ग) वे धार्मिक मनोवृत्ति के थे
घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - क) उनकी भक्ति अंधभक्ति थी
13. गाँव के लोगों द्वारा ठाकुर जी का मंदिर बनवाया गया -
क) पैसों से
ख) महंत द्वारा दिए गए पैसों से
ग) लोगों से चंदा इकट्ठा करके
घ) क और ख दोनों
उत्तर - ग) लोगों से चंदा इकट्ठा करके
14. हरिहर काका और लेखक के मध्य कैसा रिश्ता था ?
क) दोस्ती का
ख) भाईचारे का
ग) दुश्मनी का
घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - क) दोस्ती का
15.'हरिहर काका' पाठ के लेखक हैं -
क) गुरदयाल सिंह
ख) मैथिलीशरण गुप्त
ग) मिथिलेश्वर
घ) राही मासूम रज़ा
उत्तर - ग) मिथिलेश्वर
16. हरिहर काका कितने भाई थे ?
क) दो
ख) तीन
ग) पाँच
घ) चार
उत्तर - घ) चार
17. भाइयों में हरिहर काका कौन-से नंबर पर आते थे ?
क) पहले
ख) दूसरे
ग) तीसरे
घ) चौथे
उत्तर - ख) दूसरे
18. हरिहर काका ने कितनी शादियाँ थीं ?
क) एक
ख) दो
ग) तीन
घ) एक भी नहीं
उत्तर - ख) दो
19. हरिहर काका ने ठाकुरबारी जाना क्यों बंद कर दिया था ?
क) साधु-संतों के कारण
ख) भाइयों के कारण
ग) लोगों के कारण
घ) पारिवारिक परिस्थितिवश
उत्तर -घ) पारिवारिक परिस्थितिवश
20. हरिहर काका के हिस्से में कितनी ज़मीन आती थी ?
क) 15 बीघे
ख) 20 बीघे
ग) 25 बीघे
घ) 10 बीघे
उत्तर -क) 15 बीघे
21. भाइयों द्वारा हरिहर काका को लेकर पत्नियों को क्या हिदायत दी गई थी ?
क) भाई की सेवा न करें।
ख) भाई को समय पर खाना दें और खूब सेवा करें।
ग) खाना समय पर न दें।
घ) भाई को घर पर रहने न दें।
उत्तर- ख) भाई को समय पर खाना दें और खूब सेवा करें।
22. हरिहर काका के घर शहर से कौन आया था?
क) भतीजा
ख) भाई का दोस्त
ग) हरिहर काका का दोस्त
घ) भतीजे का दोस्त
उत्तर- घ) भतीजे का दोस्त
23. हरिहर काका को कौन ज़बरन उठा कर ले गए थे ?
क) भाई
ख) गाँव वाले
ग) महंत
घ) लेखक
उत्तर- ग) महंत
24 .किस कारणवश हरिहर काका ने दो बार शादी की ?
क) दहेज के लिए
ख) औलाद के लिए
ग) शौक से
घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- ख) औलाद के लिए
25. भाइयों ने हरिहर काका के साथ कैसा बर्ताव किया ?
क) बहुत अच्छा
ख) प्रेम से भरा हुआ
ग) नौकरों जैसा
घ) बहुत बुरा
उत्तर- घ) बहुत बुरा
26. महंत किस प्रवृति का व्यक्ति था ?
क) अनुरागी
ख) बहुत अच्छा
ग) चोर
घ) ठग
उत्तर- घ) ठग
27.हरिहर काका ने अपने भाइयों के बारे में पुलिस से क्या कहा ?
क) भाइयों ने उन पर ज़ुल्म और अत्याचार किए।
ख) उन्हें बहुत मारा-पीटा
ग) उनके अँगूठे के निशान लिए
घ) सभी विकल्प सही हैं
उत्तर- घ)सभी विकल्प सही हैं
28. महंत को हरिहर काका के घर की बात कैसे पता चली ?
क) पुजारी ने बताया
ख) हरिहर काका ने स्वयं बताया
ग) लोगों से पता चली
घ) लेखक ने बताया
उत्तर- ख) हरिहर काका ने स्वयं बताया
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.