HINDI BLOG : CLASS 10 PAD ....MIRA MCQ QUESTIONS/पद के मीरा .........बहुविकल्पीय प्रश्न

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Tuesday, 13 July 2021

CLASS 10 PAD ....MIRA MCQ QUESTIONS/पद के मीरा .........बहुविकल्पीय प्रश्न

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
पद
बहुविकल्पीय प्रश्न 
 1. 'हरि' का प्रयोग पद में  हुआ है - 
(i) राम के लिए       
(ii) भगवान के लिए    
(iii) कृष्ण  के लिए    
(iv) किसी व्यक्ति का नाम  

उत्तर- (iii) कृष्ण के लिए     

2. द्रौपदी को श्रीकृष्ण ने किस प्रकार लज्जित होने से बचाया ?
(i) कौरवों से  मदद लेकर     
(ii) द्रौपदी के वस्त्र बढ़ाकर       
(iii) दुःशासन का वध करके       
(iv) दुर्योधन को सबक देकर 

उत्तर- (ii) द्रौपदी के वस्त्र बढ़ाकर       

3. नरसिंह भगवान ने किसकी रक्षा की ? 
(i) प्रहलाद की     
(ii) नरसी भगत की    
(iii) ध्रुव की     
(iv) सूरदास की

उत्तर-  (i) प्रहलाद की   

4.  मीराबाई अपने आपको  दासी मानती है? 
(i) राजवंश की     
(ii) श्रीकृष्ण की    
(iii) परिवार की    
 (iv) संतों की 

उत्तर- (ii) श्रीकृष्ण की   

5. मीरा के पद की भाषा  है? 
(i) ब्रज मिश्रित राजस्थानी में 
(ii) खड़ी बोली में 
(iii) साहित्यिक अवधी में 
(iv) पंजाबी में उत्तर

उत्तर- (i) ब्रज मिश्रित राजस्थानी में 

6. अपनी पीड़ा हरने की विनती मीरा ने हरि से किस प्रकार की है ?
(i) जिस प्रकार भक्त द्रौपदी व प्रह्लाद का साथ दिया
(ii) जिस तरह राधा का साथ दिया
(iii) जिस प्रकार सुदामा का साथ दिया
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (i) जिस प्रकार भक्त द्रौपदी व प्रह्लाद का साथ दिया

 7.श्री कृष्ण ने नृसिंह का रूप धारण किसकी सहायता के लिए किया था ?
(i)  प्रह्लाद के लिए  
(ii)  ऐरावत के लिए 
(iii) अहलावत के लिए 
(iv) द्रौपदी के लिए 

उत्तर- (i)  प्रह्लाद के लिए 

8. मीरा के प्रभु ने ऐरावत की मदद कैसे की ? 
(i) आपने ऐरावत को मगरमच्छ से बचाया
(ii) आपने इंद्र को मगरमच्छ से बचाया
(iii) आपने भगवान को मगरमच्छ से बचाया
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (i) आपने  ऐरावत को मगरमच्छ से बचाया

9.मीराबाई श्रीकृष्ण से क्या विनती करती हैं ? 
(i) अपनी सेविका बना लेने की
(ii) भक्ति प्रदान करने की
(iii) अपने दुख दूर करने की 
(iv) भवसागर से पार उतारने की

उत्तर- (i) अपनी सेविका बना लेने की

10. ' चाकर ----------------------- नित दरसण पास्यूँ । ' का अर्थ है -
(i)  दासी बनकर मैं नित्य आपके दर्शन करुँगी । 
(ii) आपकी भक्ति पाकर मैं बाग लगाऊँगी और  दर्शन पाऊँगी ।  
(iii) आपके पास रहकर मुझे आपकी सेवा अवसर मिलेगा और नित्य मैं आपके दर्शन कर पाऊँगी। 
(iv) दासी बनकर , आपके लिए बाग लगाऊँगी और आपके रोज दर्शन कर पाऊँगी। 

उत्तर- (i)  दासी बनकर मैं नित्य आपके दर्शन करुँगी । 

11. कृष्ण की लीलाओं का गुण-गान मीराबाई कहाँ करना चाहती है ?
(i)  यमुना के तट पर 
(ii)  कदंब  के वृक्ष के नीचे 
(iii)  वृंदावन की कुंज गलियों में 
(iv)  गोकुल की कुंज गलियों में 

उत्तर- (iii)  वृंदावन की कुंज गलियों में 

12. मीरा को कौन-सी जागीर प्राप्त होगी ?
 (i) श्रीकृष्ण के दर्शन की 
(ii) उनकी भक्ति की 
(iii) उनकी सेवा की 
(iv) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (ii) उनकी भक्ति की 

13. मीराबाई को श्रीकृष्ण की चाकरी करने से यह लाभ होगा कि उन्हें 
(i)  श्रीकृष्ण की सेवा का अवसर प्राप्त होगा  
(ii)  श्रीकृष्ण का सान्निध्य प्राप्त होगा 
(iii) प्रतिदिन उनके दर्शन कर पाएँगी 
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी


14. मीरा श्री कृष्ण की चाकरी करना चाहती है ताकि -
(i) श्री कृष्ण के नजदीक  रहे 
(ii) कृष्ण को खुश करने के लिए
(iii) कृष्ण का सिंगार करने के लिए
(iv) कृष्ण के नाम पर दोहे लिखने के लिए

उत्तर- (i) श्री कृष्ण के नजदीक  रहे 

15. श्री कृष्ण को अपना बनाने के लिए मीरा क्या करने को तैयार है ?
(i) कृष्ण के लिए बाग-बगीचे लगाने को तैयार है 
(ii) कृष्ण के लिए ऊँचे महल बनवाने को तैयार है 
(iii) कृष्ण की दासी बनने को तैयार है 
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी 

16."हरि आप -------- री भीर " इन पंक्तियों के अर्थ पर प्रकाश डालिए |
(i) हे कृष्ण! जैसे आपने-अपने भक्तों के दुःख हर कर उनकी रक्षा की उसी प्रकार  मेरे भी कष्ट भी दूर करो। 
(ii) हे प्रभु!  मेरी दुखों को हरो
(iii) हे ईश्वर! हरिजन की पीर को हरो
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(i) हे कृष्ण! जैसे आपने-अपने भक्तों के दुःख हर कर उनकी रक्षा की उसी प्रकार  मेरे भी कष्ट भी दूर करो।  

17. श्री कृष्ण किसके वस्त्र बढ़ाते चले गए ?
(i) मीरा बाई  के 
(ii) राधा रानी के 
(iii) द्रौपदी के 
(iv) सीता के 

उत्तर- (iii) द्रौपदी के 

18. मीरा को श्री कृष्ण के पास रहने से क्या लाभ होगा  ?
(i) श्रीकृष्ण के दर्शन हमेशा प्राप्त होंगे। 
(ii) श्री कृष्ण को अब हर समय याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
(iii) उसकी भाव-भक्ति रूपी जागीर का साम्राज्य बढ़ता ही चला जाएगा ।
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी

19. श्री कृष्ण के टहलने के लिए मीरा बनाना चाहती है -
(i)  हरे- पौधों का महल  
(ii)  हीरे का महल  
(iii)  बाग़-बगीचे लगाना या बनाना  
(iv) तालाब बनाना 

उत्तर- (iii)  बाग़-बगीचे लगाना या बनाना 

20.मीरा का वृन्दावन में बसने का कारण था ?
(i) श्रीकृष्ण को पाने के लिए
(ii) वृंदावन में श्रीकृष्ण की रास लीला देखने के लिए
(iii) पारिवारिक पीड़ा व दुखों से मुक्ति पाने के लिए
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (i) श्रीकृष्ण को पाने के लिए

21.मीरा के आराध्य हैं-
(i) निर्गुण निराकार ब्रह्म रूप में 
(ii) सगुण साकार गोपी वल्लभ श्री कृष्ण के रूप में 
(iii) निर्मोही परदेशी जोगी के रूप में 
(iv) सगुन साकार गोपी के रूप में 

उत्तर-(ii) सगुण साकार गोपी वल्लभ श्री कृष्ण के रूप में 
 
22.मीरा ने अपने पद में किसको संबोधित किया है ?
(i) मेवाड़ के राजा महाराणा सांगा को 
(ii) अपने आराध्य देव को
(iii) अपने पति परमेश्वर को
(iv) अपने पूजनीय  पिता को

उत्तर- (ii) अपने आराध्य देव को

23. कौन-सी भाषाओं की कवयित्री मीराबाई को माना जाता है ?
(i) गुजराती व राजस्थानी
(ii) हिंदी व गुजराती
(iii) हिंदी व मराठी
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (i) गुजराती व राजस्थानी

24. मीरा का विवाह हुआ था -
(i)  कुँवर भोजराज के साथ 
(ii) मेवाड़ के सेनापति के साथ 
(iii) मेवाड़ के प्रजापति के साथ 
(iv) किसी से भी नहीं

उत्तर- (i)  पुत्र कुँवर भोजराज के साथ 

25. मीरा गुरु कौन थे ?
(i) संत रविदास जी 
(ii) संत रैदास जी 
(iii) संत रवीशदास  जी 
(iv) संत दास जी 

उत्तर- (ii) संत रैदास जी 

26. मीरा की भक्ति  है -
(i) दैन्य और मदुर भाव से पूर्ण 
(ii) प्रेम भाव से पूर्ण 
(iii) कठोर भाव से पूर्ण 
(iv) उदार भाव से पूर्ण 

उत्तर- (i) दैन्य और मदुर भाव से पूर्ण 

27.  निम्न भाषाओं का प्रयोग मीरा ने अपने पदों में किया है  ?
(i) राजस्थानी भाषा का 
(ii) ब्रज भाषा का 
(iii) गुजराती भाषा का 
(iv) उपर्युक्त सभी  

उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी 
 
28.श्री कृष्ण के रूप-सौंदर्य का वर्णन मीरा ने किस प्रकार किया है ?
(i) पीतांबर मनमोहक के रूप में
(ii) पीतांबर जनमोहक के रूप में
(iii) पीतांबर के रूप में
(iv) किसी भी रूप में नहीं

उत्तर- (i) पीतांबर मनमोहक के रूप में

29. मीरा बाई के पदों की भाषा-शैली है -
(i) सरल
(ii) सहज
(iii) आम बोलचाल की भाषा
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी

30. मीरा के पद निम्न भाव को प्रकट करते हैं -
(i) रूप-सौंदर्य भाव को
(ii) रासलीला व उदासी के भाव को 
(iii) कृष्ण की भक्ति भाव को
(iv) भक्ति भाव को

उत्तर- (iii) कृष्ण की भक्ति भाव को

31. कौन-से रंग की साड़ी पहनकर मीरा श्री कृष्ण से भेंट करना चाहती हैं ?
(i) लाल रंग की साड़ी 
(ii) योगी रंग की साड़ी 
(iii) कुसुम्बी रंग की साड़ी 
(iv) रंग-बिरंगी रंग की साड़ी 

उत्तर- (iii) कुसुम्बी रंग की साड़ी 

32. मीरा की कितनी काव्य-कृतियाँ उपलब्ध हैं ?
(i) सात या आठ
(ii) सात या दस
(iii) चार या पाँच 
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (i) सात या आठ

33. मीरा के श्री कृष्ण गाय चराते हैं -
(i) गोकुल में 
(ii) गोकुल धाम में 
(iii) वृन्दावन में 
(iv) वन में

उत्तर-(iii) वृन्दावन में  

34. रोज़ सुबह उठकर मीरा किसके दर्शन करना चाहती है ?
(i) श्री राम के दर्शन 
(ii) अपने पति के दर्शन 
(iii) श्री कृष्ण के दर्शन 
(iv) पिता के दर्शन 

उत्तर- (iii) श्री कृष्ण के दर्शन

35. श्रीकृष्ण ने ऐरावत हाथी को बचाने के लिए किसको मारा था ?
(i) हाथियों  को
(ii) नरसिंह को
(iii) मगरमच्छ को 
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 उत्तर- (iii) मगरमच्छ को 

36. मीरा श्री कृष्ण को आधी रात को कहाँ पर मिलना चाहती हैं ?
(i) वृंदावन में  
(ii) घर की छत के ऊपर 
(iii) यमुना के किनारे 
(iv) मंदिर के अंदर 

उत्तर- (iii) यमुना के किनारे 

37.मीरा बाई का जन्म हुआ था -
(i) जोधपुर के चौकड़ी में 1905 में
(ii) जयपुर में 1906  में
(iii) सीतापुर में 1905 में
(iv) जोधपुर में 1904 में 

उत्तर-(i) जोधपुर के चौकड़ी में 1905 में

38. विवाह के समय मीरा की आयु थी -
(i)  12 वर्ष की आयु में
(ii) 11 वर्ष की आयु में
(iii) 13  वर्ष की आयु में
(iv) 17 वर्ष की आयु में

उत्तर-(iii) 13  वर्ष की आयु में

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.