HINDI BLOG : MCQ CLASS 9 GILLU /SANCHAYAN....गिल्लू बहुविकल्पीय प्रश्न /संचयन

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Thursday, 22 July 2021

MCQ CLASS 9 GILLU /SANCHAYAN....गिल्लू बहुविकल्पीय प्रश्न /संचयन

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
गिल्लू 
बहुविकल्पीय प्रश्न

1. लेखिका को किस जीव का स्मरण हो आया था ?
(i) गरुड़ का 
(ii) कौओं का 
(iii) गिल्लू का  
(iv) मोर का

उत्तर- (iii) गिल्लू का  

2. लेखिका ने गिल्लू की समाधि कहाँ बनाई थी ?
 (i) गमले में 
(ii) सोनजुही की बेल के नीचे 
(iii) बगीचे में 
(iv) अमरुद के पेड़ नीचे 

उत्तर-(ii) सोनजुही की बेल के नीचे 

3. गिल्लू सुराही के ऊपर इसलिए लेट जाता था -
(i) ताकि उसका गर्मी से बचाव हो 
(ii) ताकि अन्य जीवों से बचा रहे 
(iii) ताकि ठंडा पी सके 
(iv) ताकि उस पर मस्ती कर सके

उत्तर- (i) ताकि उसका गर्मी से बचाव हो 

4. कौआ समादरित प्राणी क्यों कहलाता है ?
(i) दुष्ट होने के कारण 
(ii) चालक होने के कारण 
(iii) कर्कश वाणी के कारण 
(iv) प्रियजनों के आने का संदेश देने के लिए  

उत्तर-(iv) प्रियजनों के आने का संदेश देने के लिए  
5. गिल्लू को सोनजुही के नीचे दफ़नाने का क्या कारण था ?
(i) लेखिका का विश्वास की एक दिन वह जुही के पीले फूल में जरूर खिलेगा। 
(ii) ताकि वह लेखिका की आँखों के सामने ही रहे। 
(iii) ताकि गिल्लू को शांति मिल सके। 
(iv) ताकि गिल्लू मिट्टी में मिलकर खाद बन जाए। 

उत्तर-(i) लेखिका का विश्वास की एक दिन वह जुही के पीले फूल में जरूर खिलेगा। 

6. कौआ अनादरित प्राणी क्यों कहलाता है ?
(i) कुछ भी खा लेने के कारण 
(ii) लोगों को तंग करने के कारण 
(iii) अपनी कर्कश वाणी में काँव-काँव करने के कारण 
(iv) अतिथियों को बुलाने के कारण 

उत्तर-(iii) अपनी कर्कश वाणी में काँव-काँव करने के कारण 

7. लेखिका के घायल होने पर उनकी सेवा कर गिल्लू भूमिका निभा रहा था -
(i) एक दोस्त की 
(ii) एक माता की 
(iii) एक चिकित्सक की 
(iv) एक परिचारिका की 

उत्तर-(iv) एक परिचारिका की 

8.गिलहरी का जीवनकाल कितने वर्ष का होता है ?
(i) दो साल 
(ii) चार साल 
(iii) पाँच साल 
(iv) छः साल 

उत्तर-(i) दो साल 

9. लघुप्राण किसे कहा गया है ?
(i) कौओं को 
(ii) गिलहरी को 
(iii) पेड़ को 
(iv) सोनजुही को 

उत्तर-(ii) गिलहरी को 

10. हमारे पितृ 'पितृपक्ष' में किस रूप में हमसे कुछ पाने आते हैं ?
(i) गिलहरी के रूप में 
(ii) कौओं के रूप में 
(iii) गरुड़ के रूप में 
(iv) गाय के रूप में 

उत्तर-(ii) कौओं के रूप में 

11. लेखक ने गिल्लू का उपचार किस प्रकार किया था ?
(i) उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। 
(ii) घावों को पानी से साफ किया गया। 
(iii) घावों साफ़ करके उस पर पेंसिलिन का मरहम लगाया गया। 
(iv) घावों को साबुन और रुई से साफ़ किया गया। 

उत्तर-(iii) घावों साफ़ करके उस पर पेंसिलिन का मरहम लगाया गया। 

12. भूख लगने पर गिल्लू किस तरह की आवाज़े निकालता था ?
(i) पीक-पीक की 
(ii) चिक-चिक की 
(iii) चीं-चीं की 
(iv) काँव-काँव की 

उत्तर-(iv) काँव-काँव की 

13. दो साल तक गिल्लू का था -
(i) डलिया 
(ii) पिंजरा 
(iii) झूला 
(iv) लिफ़ाफ़ा 

उत्तर-(i) डलिया 

14. गिल्लू का प्रिय खाद्य पदार्थ था-
(i) बिस्कुट 
(ii) बादाम 
(iii) चावल 
(iv) काजू 

उत्तर-(iv) काजू 

15. लेखिका का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए गिल्लू -
(i) लेखिका के साथ थाली में खाना खाता  
(ii) खिड़की से बाहर निकल जाता  
(iii) सर्र से पर्दे पर चढ़ने-उतरने की क्रिया करता  
(iv) डलिया में कूदता  

उत्तर-(iii) सर्र से पर्दे पर चढ़ने-उतरने की क्रिया करता  

16. लेखिका के साथ कौन-सी दुर्घटना घटी थी ?
(i) बस दुर्घटना 
(ii) फर्श पर गिरने की दुर्घटना 
(iii) प्लेन दुर्घटना 
(iv) मोटर दुर्घटना 

उत्तर-(iv) मोटर दुर्घटना 

17. 'गिल्लू' पाठ लिखा है-
(i) यशपाल जी ने 
(ii) बछेंद्री पाल ने 
(iii) महादेवी वर्मा ने 
(iv) शरद जोशी  ने 

उत्तर-(iii) महादेवी वर्मा ने 

18.कौन-सी लता गिल्लू को सबसे अधिक प्रिय थी?
(i) चमेली की लता 
(ii) सीताफल की लेता 
(iii) सोनजुही की लता 
(iv) करेले की लता 

उत्तर-(iii) सोनजुही की लता 

19. गिल्लू को जब अपना प्रिय खाद्य पदार्थ नहीं मिलने की स्थिति में वह क्या करता था? 
(i) घर की सभी चीज़ों को खाने लगता था। 
(ii) लेखिका से रुष्ट होकर हो जाता था। 
(iii) मेज़ पर चढ़कर लेखिका को तंग करता था। 
(iv) खाने की बाकि को चीज़ों को झूले से नीचे गिरा देता था। 

उत्तर-(iv)  खाने की बाकि को चीज़ों को झूले से नीचे गिरा देता था । 

20. हरी-हरी सोनजुही की लताओं में कौन छुपता था ?
 (i) खरगोश 
(ii) नीलकंठ 
(iii) हरियल तोता 
(iv) गिल्लू गिलहरी 

उत्तर-(iv) गिल्लू गिलहरी 

21. 'गिल्लू' पाठ से हमें प्रेरणा मिलती है-
 (i) हमें अपना कार्य परिश्रम के साथ करना चाहिए। 
(ii) सभी पशु-पक्षियों से प्रेम करना चाहिए। 
(iii) पशुओं से सावधान रहना चाहिए। 
(iv) पशु-पक्षियों की तरह आजाद रहना चाहिए।

उत्तर- (ii) सभी पशु-पक्षियों से प्रेम करना चाहिए। 
22.गिल्लू की पूँछ थी -
(i) रोएँदार 
(ii) धारीदार 
(iii) झब्बेदार 
(iv) काली 

उत्तर-(iii) झब्बेदार 
23. काकभुशुंडि लेखिका ने किसे कहा है ?
(i) कौओं को   
(ii) मयूर को 
(iii) हंस को 
(iv) गरुड़ को

उत्तर- (i) कौओं को
 
24.  'गिल्लू' गद्य रचना है -
 (i) डायरी लेखन का अंश 
(ii) संस्मरणात्मक 
(iii) वृतांत 
(iv) आत्मकथा का अंश 

उत्तर-(ii) संस्मरणात्मक 

25. लेखिका अस्पताल में किस कारण से थे ?
(i) अस्वस्थ होने के कारण 
(ii) बीमारी के कारण 
(iii) मोटर दुर्घटना के कारण 
(iv) गिल्लू के काटने के कारण 

उत्तर -(iii) मोटर दुर्घटना के कारण 

26. गिल्लू को पकड़कर लेखिका कहाँ पर रखती थी ?
(i) बाग में 
(ii) लिफ़ाफ़े में 
(iii) डिब्बे में 
(iv) पिंजरे में 

उत्तर -(ii) लिफ़ाफ़े में 

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.