HINDI BLOG : Idioms in Hindi/ मुहावरे अर्थ सहित CLASS 10 ..BDE BHAI SAHAB .......MUHAVRE /बड़े भाई साहब.......

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Tuesday, 20 April 2021

Idioms in Hindi/ मुहावरे अर्थ सहित CLASS 10 ..BDE BHAI SAHAB .......MUHAVRE /बड़े भाई साहब.......

 मुहावरे व लोकोक्तियाँ अर्थ सहित 

1.अंधे के हाथ बटेर लगना - अयोग्य व्यक्ति को भाग्य से अच्छी वस्तु मिल जाना। 

वाक्य: मोहन न तो योग्य व्यक्ति है और न ही उसने कभी इस अच्छी नौकरी की आशा नहीं थी, किंतु उसे यह नौकरी मिल गई। वास्तव में अंधे के हाथ बटेर लगे गई।

2.आँखें फोड़ना - पढ़ने का खूब काम करना। 

वाक्य : उसने परीक्षा की तैयारी में दिन-रात अपनी आँखें फोड़ीं, फिर भी अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर सका। 

3. आटे-दाल का भाव मालूम होना- कठिनाई का पता चलना। 

वाक्य: तुम अभी तक मौज-मस्ती करते रहे, किंतु अब परीक्षा की तैयारी करते हुए तुम्हें आटे-दाल का भाव मालूम हो जाएगा। 

4. आड़े हाथों लेना- सबक सिखाना। 

वाक्य: रवि अपने-आप को बहुत कुछ समझता है लेकिन आज में उसे आड़े हाथों लूँगा। 

5. ऐरा-गैरा, नत्थू-खैरा-- महत्वहीन व्यक्ति। 

वाक्य: तुम मुझे ऐरा-गैरा, नत्थू-खैरा मत समझना। मैं भी कभी तुम्हारे काम आ सकता हूँ। 

6. खून जलाना -कठिन परिश्रम करना। 

वाक्य: आपने इस काम में अपना खून भी जलाया, लेकिन उसका कोई फल नहीं मिला।

7. गाड़ी कमाई -अत्यधिक परिश्रम से प्राप्त धन। 

वाक्य:  मोहन ने जो अपनी गाढ़ी कमाई जमा कर रखी थी, लुटेरों ने उसे लूट लिया। 

 8. गिरह बाँधना - अच्छी तरह समझना। 

वाक्य: शीला ने अपने माता-पिता की बातों को गिरह बाँध लिया है। 

9. घाव पर नमक छिड़कना - दुखी को और अधिक दुखी करना। 

 वाक्य: हमें दूसरों का दुख दूर करना चाहिए न कि उसके घावों पर नमक छिड़कना चाहिए। 

10. चक्कर आ जाना - बेहोशी की स्थिति जैसा होना। 

 वाक्य: अत्यधिक परिश्रम करते-करते मोहन को चक्कर आ गए। 

11.  चुल्लू भर पानी देने वाला - कठिन समय में साथ देने वाल। 

वाक्य: इतना घमंड मत करो। रावण जैसे दंभी सम्राट के अंत में उसे कोई चुल्लू भर पानी देने वाला नहीं था। 

12.  छोटा मुँह बड़ी बात - हैसियत से बढ़-चढ़कर बोलना।  

वाक्य: बड़ों को चुनौती देना तुम्हारे लिए छोटा मुँह बड़ी बात होगी। 

13. जमीन पर पाँव नहीं पड़ना - बहुत इतराना,अत्यधिक घमंड करना। 

वाक्य: कक्षा में प्रथम आने पर तुम्हारे पाँव जमीन पर नहीं पड़ रहे। 

14. जी-तोड़ मेहनत करना - अत्यधिक परिश्रम करना। 

वाक्य: तुमने जी-तोड़ मेहनत की थी इसलिए तुम इस प्रतियोगिता में सफल हुए हो। 

15. जिगर के टुकड़े-टुकड़े होना -अत्यधिक दुख होना। 

वाक्य: मोहन की व्यंग्य भरी बातें सुनकर मीरा के जिगर के टुकड़े टुकड़े हो गए। 

16. टूट पड़ना- (क) बहुत गुस्सा करना  (ख) भारी संख्या में आ पहुँचना। 

वाक्य : (क) जब मैं खेल कर शाम को देरी से पहुँचा, तो पिताजी मुझ पर टूट पड़े। 

            (ख) किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए भारी भीड़ टूट पड़ी। 

17. तलवार खींच लेना -लड़ने के लिए तैयार हो जाना। 

 वाक्य : वीर शिवाजी ने दुश्मन को सामने देखकर अपनी तलवार खींच ली। 

18. दबे पाँव आना- चुपके से आना। 

वाक्य : मोहन काफी देर बाद घर लौटा।  पिताजी के गुस्से से डरकर वह घर में दबे पाँव  आया। 

19. दाँतों तले पसीना आना -बहुत परिश्रम करना। 

वाक्य : भारत की टीम से मैच जीतने में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दाँतों तले पसीना आ गया।  

20. दिमाग चक्कर खा जाना - समझ में न आना, परेशान हो जान। 

वाक्य : विद्यालय में इतने सारे विषय पढ़कर मेरा दिमाग चक्कर खा गया। 

21. दिमाग हो जाना- घमंड आ जाना। 

वाक्य : कक्षा में प्रथम आने पर सोहन का बहुत दिमाग हो गया है। 

22. नजर बचाना- बचते-बचते  फिरना। 

वाक्य : मकान का किराया समय पर न देने के कारण किराएदार मकान मालिक से नजर  बचाए हुए हैं। 

23. नामोनिशान मिट जाना - समूल नष्ट हो जाना। 

 वाक्य : जापान में सुनामी लहरों के आने से कई शहरों का नामोनिशान मिट गया। 

24. निराशा के बादल छँटना - उदासी दूर होना। 

वाक्य : खोए हुए बच्चे को पाकर माता-पिता के मन पर छाए निराशा के बादल छँट गए।  

25. नींद उड़ जाना - बेचैनी बढ़ जाना। 

वाक्य : परीक्षा के निकट आते ही छात्रों की नींद उड़ जाती है। 

26. पापड़ बेलना- बहुत कष्ट झेलना। 

वाक्य : रमेश को नौकरी पाने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े। 

27. प्राण सूखना - बहुत डर जाना। 

वाक्य : भाई साहब को देखकर मेरे प्राण सूख गए। 

28 . बूते से बाहर - सामर्थ्य न होना। 

वाक्य : यह काम मेरे बूते के बाहर है, इसलिए मैं आपसे क्षमा चाहता हूँ। 

29. बे-सिर-पैर की बातें करना - व्यर्थ की बातें करना। 

वाक्य : सुरेश से ज़्यादा बात मत किया करो। वह तो बे-सिर-पैर की बातें करता रहता है। 

30. मुँह चुराना : शर्मिंदा होना। 

वाक्य : ऐसा काम क्यों करते हो, जिसके कारण तुम्हें मुँह चुराना पड़े। 

31. लगती बात कहना - चुभती हुई बात कहना। 

वाक्य : सास ने अपनी बहू को ऐसी लगती बात कही कि वह रोने लगी। 

32. लोहे के चने चबाना -बहुत मुश्किल काम करना। 

वाक्य : भारत को आस्ट्रेलिया से मैच जीतने में लोहे के चने चबाने पड़े। 

33. सिर फिर जाना-  पगला जाना दिमाग, खराब हो जाना। 

वाक्य : तुम्हारा सिर फिर गया है, क्या जो बेकार की बातें कर रहे हो। 

34.  सूक्ति बाण चलाना- व्यंग्यपूर्ण बातें करना। 

वाक्य : आजकल बहुएँ सास  पर सूक्ति-बाण चलाती हैं। 

35. हाथ डालना - सम्मिलित होना। 

वाक्य : इस मामले में मैंने भी हार डाला था, इसलिए मुझे भी धन्यवाद देना चाहिए। 

36. हाथ-पाँव  फूल जाना- बहुत घबरा जाना। 

वाक्य : पुलिस को देखकर तुम्हारे हाथ-पाँव क्यों फूल गए?

1 comment:

If you have any doubt let me know.