HINDI BLOG : MCQ.... Bdey bhai sahab/बड़े भाई साहब ........ ...... MCQs Questions with Answers.

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Thursday, 15 April 2021

MCQ.... Bdey bhai sahab/बड़े भाई साहब ........ ...... MCQs Questions with Answers.

बड़े भाई साहब ........

1. वर्तमान शिक्षा पद्धति के खिलाफ़ बड़े भाई साहब क्यों थे ?

(i) खेल-कूद पर अधिक बल देती है
(ii)  किताबी कीड़ा बनाकर वास्तविकता से दूर ले जाती है 
(iii) बहुत लाभदायक नहीं है

(iv) सभी

Answer: (ii)  किताबी कीड़ा बनाकर वास्तविकता से दूर ले जाती है 

2.बड़े भाई में क्या गुण थे ?
(i)
गंभीर प्रवित्ति के थे
(ii)
छोटे भाई के हितैषी थे
(iii)
वाक् कला में निपुण थे
(iv)
सभी

Answer: (iv) सभी

.3.बड़े भाई हर समय सब से पहले छोटे भाई से  क्या सवाल पूछते थे ?

(i) अब तुम कहाँ थे?
(ii)
क्या कर रहे थे?
(iii)
कहाँ जा रहे हो ?
(iv)
पढ़ाई कर ली

Answer: (i) अब तुम कहाँ थे?

. कैसी बुद्धि को बड़े भाई साहब व्यर्थ मानते हैं ?
(i)
जो आपके आत्म गौरव को मारे 
(ii)
पढ़ाई करने दे
(iii)
जो खेल कूद में लगी रहे
(iv)
सभी

Answer: (i) जो आपके आत्म गौरव को मारे

5. लेखक को बड़े भाई की बातें क्यों पसंद नहीं आती थीं ?

(i)  स्वयं का अव्वल दर्जे में पास होने के कारण 
(ii)
भाई साहब के फेल होने के कारण 
(iii)
भाई साहब के उपदेश देने के कारण 
(iv)
सभी

Answer: (iv) सभी

6.किस बात से लेखक के दिल के टुकड़े-टुकड़े  हो जाते थे ?
(i) पतंग कटने से
(ii) खेल में हार जाने से
(iii) फेल होने होने से
(iv)  बड़े भाई के उपदेश सुनकर 

Answer: (iv) बड़े भाई के उपदेश सुनकर 

 7.बड़े भाई साहब किस कला में  निपुण थे ?
(i) खेलो में 
(ii)  पढ़ने में 
(iii) उपदेश देने की कला में 
(iv) पतंग उड़ाने की कला में 

Answer: (iii) उपदेश देने की कला में 


 
8.
 
अवसर मिलते ही लेखक कौन-से काम करते थे ?

(i) चार दीवारी पर चढता-उतरता था
(ii)
कागज की तितलियाँ उड़ाता था
(iii) कंकर
 उछालता था
(iv)
सभी

Answer: (iv) सभी

 9. बड़े भाई साहब जल्दबाज़ी करना पसंद नहीं करते थे -

(i) खेल-कूद में 
(ii) लड़ने में 

(iii)
शिक्षा के मामले में 
(iv)
निर्णय लेने के बारे में

Answer: (iii) शिक्षा के मामले मे

 10.लेखक के भाई उनसे  बड़े थे -
(i) 3 
 साल
(ii) 4 
 साल
(iii) 5 
 साल
(iv) 8
 साल

Answer: (ii) 5 साल

 11.प्रेम जी की लिखी कहानियाँ हैं -
(i) 200
(ii) 300
(iii) 400
(iv)
लगभग 100

Answer: (iii) 400

 12. अपने उपन्यासों में प्रेमचंद जी ने किस वर्ग का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया है ?

(i) शोषक एवं शोषित
(ii)
फ़िल्मी वर्ग को
(iii)
आम जनता को
(iv)
सभी

Answer: (i) शोषक एवं शोषित 

 13.किन कारणों से प्रेम जी का शरीर जर्जर होने लगा था ?
(i)
 विकट परिस्थितियों के कारण
(ii)
पानी के कारण
(iii)
आर्थिक तंगी के कारण
(iv)
सभी

Answer: (i) विकट परिस्थितियों  के कारण

 14 मुंबई में पटकथा लेखक के रूप में प्रेमचंद जी ज्यादा देर तक कार्य क्यों नहीं  कर पाये ?
(i)
फ़िल्म निर्माताओं के अनुसार कार्य करने कारण 
(ii)
घर से दूर होने कारण
(iii)
रुचि होने के कारण
(iv)
समय होने के कारण

Answer: (i) फ़िल्म निर्माताओ के निर्देशानुसार लिखने के कारण

 15.प्रेमचंद जी सारी ज़िंदगी जूझते रहे -
(i)
स्वयं से
(ii)
लोगो से
(iii)
फ़िल्म्कारो से
(iv)
आर्थिक तंगी से

Answer: (iv) आर्थिक तंगी से

 16.शाहेरूम की क्या दशा हुई थी ?
(i) 
अहंकार होने के कारण उसे भीख माँगनी पड़ी 
(ii)
उसने पढ़ना बंद कर दिया
(iii)
वह परीक्षा में फेल हो गया
(iv) 
इनमें से कोई नहीं

Answer: (i)  अहंकार होने के कारण उसे भीख माँगनी पड़ी 

17. कौन-सा काम लेखक को बहुत कठिन लगता था?

(i) दिन-रात खेलना-कूदना
(ii)
दिन-रात पढ़ाई करना
(iii)
खाना बनाना
(iv) 
उपर्युक्त सभी 

Answer: (ii) दिन-रात पढ़ाई करना

 18.लेखक और बड़े भाई  साहब रहते थे-
(i)
घर पर
(ii)
छात्रावास में
(iii)
गाँव में
(iv) 
इनमें से कोई नहीं

Answer: (ii) छात्रावास में

 19. बड़े साहब लेखक पर रौब जमाने के लिए दुहाई देते थे-
(i) अपने पढ़ाई की
(ii) अपने अनुभवों आयु की
(iii) चित्र बनाने के कला की
(iv)इनमें से कोई नहीं

 Answer: (ii) अपने अनुभवों आयु की


20.
 बड़े भाई साहब लेखक के बाहर से आने पर उनसे क्या पूछते थे ?
(i)
कहाँ थे
(ii)
क्यों गए थे
(iii)
कितनी दूर गए थे
(iv) 
उपर्युक्त सभी

Answer: (i) कहाँ थे

 21.लेखक की हिम्मत कब टूट जाती?
(i)
जब भाई साहब खेलने को कहते
(b)
जब भाई साहब पढ़ने को कहते
(c)
जब भाई साहब उन्हें डाँटते
(d) 
उपर्युक्त सभी

Answer: (iii) जब भाई साहब उन्हें डाँटते

 22.लेखक के लिए क्या  पहाड़ के समान था?
(i) पढ़ना
 
(i)
दिमाग को आराम देना 
(iii)
खेल-कूद में लगाव 
(iv) 
उपर्युक्त सभी

 Answer: (i) पढ़ना 

23.पढ़ाई को लेकर बड़े भाई का स्वभाव कैसा थे?                                                                

(i) खेलने-कूदने वाला 
(ii)
आरामदायक जीवन जीने वाले
(iii)
अध्ययनशील
(iv)
जल्दबाज़ी करने वाले

Answer: (iii) अध्ययनशील


24.बड़े भाई साहब का रौब-दाब क्यों खत्म होने लगा था ?
(i) छोटा भाई का फेल होना और बड़े भाई का अव्वल आना |
(ii) छोटे भाई का प्रथम आना और बड़े भाई का फेल होना 
(iii) छोटे
 भाई का पढ़ाई शुरू करना। 
(iv)
इनमें से कोई नहीं

Answer: (ii) छोटे भाई का प्रथम आना और बड़े भाई का फेल होना 

25. बड़े भाई साहब अपने छोटे भाई को हमेशा क्या उपदेश देते  रहते थे?
(i) कि वह खाना अच्छी तरह से खाए
(ii) कि वह खेलने-कूदने में समय  बर्बाद करे 
(iii) वह कहीं बाहर  जाए
(iv) इनमें से कोई नहीं

Answer: (ii) कि वह खेलने-कूदने में समय  बर्बाद करे 



26.लेखक को किस चीज़ में ख़ुशी मिलती थी?
(i) पढ़ने में
(ii)
खाना बनाने में
(iii)
खेलने-कूदने में
(iv)
इनमें से कोई नहीं

 Answer: (iii) खेलने-कूदने में

27. दूसरी बार पास होने पर लेखक के व्यवहार में यह परिवर्तन आया कि -

(i)  लेखक की स्वच्छंदता बढ़ गई
(ii)
लेखक पढ़ने लगा
(iii)
लेखक खाना बनाने लगे
(iv)
इनमें से कोई नहीं

Answer: (i) लेखक की स्वच्छंदता बढ़ गई


28.भाई साहब
जल्दबाजी करना पसंद नहीं करते थे -

(i) खेल-कूद में
(ii)
पढ़ाई में
(iii)
खाना बनाने में
(iv)
उपर्युक्त सभी

Answer: (ii) पढ़ाई में


29.लेखक के लिए पहाड़ के समान लगता था-
(i) किताब पढ़ना 
(ii)
खेल-कूद का सामान
(iii)
खाना बनाने का सामान
(iv)
उपर्युक्त सभी

Answer: (i) किताब


30. 
अपनी कॉपी-किताबों के हाशियों पर बड़े भाई साहब  चित्र क्यों बनाते थे?

(i) पढ़ने से बचने के कारण
(ii) 
दिमाग को आराम देने की खातिर 
(iii)
खेल-कूद में लगाव के कारण
(iv)
उपर्युक्त सभी

Answer: (ii)  दिमाग को आराम देने की खातिर 


31.बड़े भाई साहब और लेखक में  कितने साल का अंतर था ?
(i)
तीन साल
(ii)
चार साल
(iii) 
पाँच साल
(iv)
साल

Answer: (iii) पाँच  साल


32.बड़े भाई  के मुताबिक जीवन की समझ प्रकार आती है ?
(i)
अनुभव से
(ii)
धक्के खाकर
(iii)
पढ़ने से
(iv)
सभी

Answer: (i) अनुभव से


33. अपने दिमाग को आराम देने के लिए बड़े भाई साहब -
(i)   
कॉपी-किताब के हाशिओं पर जानवरों के चित्र बनाना 
(ii)  
एक शब्द को बार-बार लिखना 
(iii)
बिना अर्थ के शब्द लिखते थे
(iv)
सभी

Answer: (iv) सभी


34.लेखक की स्वयं के बारे में धारणा  थी -
(i) कि वह
 बिना पढ़े भी वह अव्वल आ सकता है  
(ii)
कि वह फेल हो सकता है  
(iii)
कि वह नहीं पढ़ सकता
(iv)
कोई नहीं

Answer: (i) कि वह बिना पढ़े भी वह अव्वल आ सकता है  

 

35.लेखक में नया शौक उत्पन्न हुआ था -
(i) कंचे खेलने का
(ii) किताबे पढ़ने का
(iii) पतंग उड़ाने का
(iv) सभी

Answer: (iii) पतंग उड़ाने का


36. भूमंडल का स्वामी कौन था ?
(i)
बड़े भाई साहिब
(ii)
पिता जी
(iii)
रावण
(iv)
कोई नहीं

Answer: (iii) रावण


37.लेखक को मूर्ख रहना क्यों पसंद है ?
(i) क्योंकि
 वह मेहनत नहीं करना चाहता
(ii) पढ़ना 
उसके वश में नहीं था
(iii) उसे बड़े 
भाई साहब  के उपदेश सुनना पसंद नहीं था
(iv)
सभी

Answer: (iv) सभी


38. लेखक का मन किस कार्य में नहीं लगता था ?
(i) पढ़ने में 
(ii) खेलने में 
(iii) दोस्तो के साथ
(iv) काम में

Answer: (i) पढ़ने में 

39.वे हर काम को दो या तीन बार साल में क्यों किया करते थे ?
(i) क्योंकि
 उन्हें धीरे चलना अच्छा लगता है 
(ii) 
क्योंकि वे अपनी बुनियाद को मजबूत बनाना चाहते थे
(iii) 
क्योंकि आलसी थे
(iv)
अच्छा लगता था

Answer: (ii) क्योंकि वे अपनी बुनियाद को मजबूत बनाना चाहते थे


40.भाई साहिब अपने भाई से कितनी कक्षा आगे थे ?
(i)
दो कक्षा
(ii)
तीन कक्षा
(iii)
चार कक्षा
(iv)
सात

Answer: (ii) तीन कक्षा


41.
 प्र्सिद्ध् कहानी संग्रह 'मानसरोवर' संकलित -

(i) 7 भागों में
(ii) 6 भागों में
(iii) 5 भागों में
(iv) 8 
भागों में

Answer: (iv) भागों में


42.'बड़े भाई साहब कहानी' में किन शब्दों का सुन्दर मिश्रण मिलता है ?
(i)
तत्सम
(ii)
तदभव
(iii)
देशज एवं विदेशी
(iv)
सभी

Answer: (iv) सभी


43.प्रेम जी प्र्मुख रूप से क्या थे ?
(i)
कथाकार
(ii)
लेखक
(iii)
गायक
(iv)
कहानीकार

Answer: (i) कथाकार


44.'बडे भाई साहिब' कहानी निम्न में से किस शैली में लिखी गई है ?
(i)
व्यंग्यात्मक
(ii)
करुणामयी
(iii)
आत्म कथात्मक
(iv)
सभी

Answer: (iii) आत्म कथात्मक


45.प्रेमचंद जी की 'बडे भाई साहब' अन्य रचनाओं से किस दृष्टि से उच्च कोटि की रचना है ?
(i)
भाषा शैली की
(ii)
साहित्य की
(iii)
कहानी की
(iv)
शब्दों के चयन की

Answer: (i) भाषा शैली की

46.प्रेमचंद जी ने साहित्य को किससे जोड़ने का प्रयास किया है  ?
(i)
स्वयं से
(ii)
अपने जन्म स्थान से
(iii)
किसी से नहीं 
(iv)
जन-जीवन से

Answer: (iv) जन-जीवन से

47. कौन-सा जन्मसिद्ध अधिकार बड़े भाई साहब को प्राप्त था ?
(i) लेखक पर नज़र रखने का अधिकार  
(ii) लेखक की पढ़ाई और उनकी निगरानी करने का अधिकार 
(iii) लेखक की पूरी देखभाल करने का अधिकार 
(iv) उपर्युक्त सभी 

उत्तर -(iv) उपर्युक्त सभी 


48. बड़े भाई साहब कठिन मेहनत करने पर भी उत्तीर्ण क्यों नहीं हो पाते थे? 

 (i) क्योंकि बड़े भाई साहब पढ़ाई में बहुत ढीले थे। 
 (ii) क्योंकि बड़े भाई साहब रट्टू तोता थे। 
 (iii) क्योंकि बड़े भाई साहब पढ़ाई के कारण तनावग्रस्त रहते थे और केवल किताबें हाथ में लेकर बैठे रहते थे।   (iv) उपर्युक्त सभी 

उत्तर- (iii) क्योंकि बड़े भाई साहब पढ़ाई के कारण तनावग्रस्त रहते थे और केवल किताबें हाथ में लेकर बैठे रहते थे। 

 

49.बड़े भाई साहब किस गुण को अधिक इम्तिहान पास करने की तुलना में अधिक महत्त्व दिया है ?

(i) सफलता प्राप्त करने का 
(ii) बुद्धि का विकास होना 
(iii) अपने पर घमंड न करना 
(iv) उपर्युक्त सभी 

उत्तर - (ii) बुद्धि का विकास होना 

50.अपने फेल होने की स्थिति बड़े भाई साहब  दोषी मानते हैं ?
(i) अपने छोटे भाई को 
(ii) अपने साथियों को 
(iii) अपनी परिस्थितियों को 
(iv) अपने परीक्षकों को 

उत्तर- (iv) अपने परीक्षकों को

 



No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.