पद - रैदास
बहु विकल्पीय प्रश्न
1.कवि और उनके इष्ट देव के बीच किस तरह का संबंध है ?
(i) गुरु और शिष्य की तरह
(ii) पानी और चंदन की तरह
(iii) दूध और पानी की तरह
(iv) पिता और पुत्र की तरह
उत्तर- (ii) पानी और चंदन की तरह
2. कवि को राम नाम की रट क्यों नहीं भूलती ?
(i) प्रभु से एकाकार होने के कारण
(ii) कृपा पाने के लिए
(iii) भक्ति करने के लिए
(iv) बाहरी दिखावा करने के लिए
उत्तर- (i) प्रभु से एकाकार होने के कारण
3. रैदास की भक्ति में किस भाव की प्रधानता है?
(i) प्रेम भाव की
(ii) भक्ति भावना की
(iii) दास्य भाव की
(iv) आग्रह का भाव
उत्तर-(iii) दास्य भाव की
4. रैदास पद में प्रतिपादित मत है-
(i) छायावाद
(ii) एकेश्वरवाद
(iii) भक्तिवाद
(iv) प्रयोगवाद
उत्तर- (ii) एकेश्वरवाद
5. भक्त और भगवान की किन चीज़ों से तुलना की गई है ?
(i) चंद-चकोर
(ii) मोती-धागा
(iii) सोना-सुहागा
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी
6. रैदास के अनुसार दीन-दुखियों का रक्षक कौन है ?
(i) श्री कृष्ण
(ii) ईश्वर
(iii) देवी-देवता
(iv) अमीर वर्ग
उत्तर-(ii) ईश्वर
7. निम्न श्रेणी के लोगों को गुसईआ कैसे इस संसार से तारते हैं ?
(i) अचल संपत्ति देकर
(ii) भक्त बनाकर
(iii) बिना डरे उच्च बनाकर
(iv) धन दौलत देकर
उत्तर-(iii) बिना डरे उच्च बनाकर
8. रैदास ने 'लाल' शब्द का प्रयोग किया है -
(i) ईश्वर
(ii) स्वामी
(iii) बेटा
(iv) लाडले के लिए
उत्तर-(i) ईश्वर
9. कवि ने भगवान को किन-किन नामों से पुकारा है ?
(i) गरीब निवाजु
(ii) गुसईआ
(iii) गोबिंदु
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी
10. पद की भाषा है-
(i) ब्रज
(ii) सधुक्कड़ी
(iii) खड़ी बोली
(iv)अवधी
उत्तर-(i) ब्रज
11.कवि रैदास ने अपने पद में चंदन किसे कहा है ?
(i) स्वयं को
(ii) ईश्वर को
(iii) चंदन को
(iv) कीमती रत्नों को
उत्तर-(ii) ईश्वर को
12. यदि रैदास मोर हैं तो ईश्वर क्या हैं ?
(i) चंदन
(ii) पानी
(iii) चकोर
(iv) घन
उत्तर- (iv) घन
13. रैदास को रट लगी है-
(i) प्रेमिका के नाम की
(ii) राधा के नाम की
(iii) संतों के नाम की
(iv) प्रभु के नाम की
उत्तर-(iv) प्रभु के नाम की
14. रैदास के पदों में निहित भाव है-
(i) निंदा का
(ii) भक्ति का
(iii) प्रेम का
(iv) ईर्ष्या का
उत्तर-(ii) भक्ति का
15. कवि रैदास के रोम-रोम में समाया हुआ है -
(i) गंगा का जल
(ii) प्रेम का भाव
(iii) चंदन की खुशबू
(iv) ईश्वर का नाम
उत्तर- (iv) ईश्वर का नाम
16.रैदास अपने ईश्वर की ओर किस भाव से देखते हैं ?
(i) चकोर जैसे चाँद को देखता है
(ii) पपीहा जैसे चाँद को देखता है
(iii) मोर जैसे वन को देखता है
(iv) किसान जैसे आकाश को देखते हैं
उत्तर- (i) चकोर जैसे चाँद को देखता है
17. मोती किससे मिलने से बहुत कीमती हो जाता है ?
(i) संतों से
(ii) ईश्वर से
(iii) सोने से
(iv) धागे से
उत्तर- (iv) धागे से
18. रैदास स्वयं को ईश्वर का क्या मानते हैं ?
(i) सहचर
(ii) दोस्त
(iii) दास
(iv) पुत्र
उत्तर- (iii) दास
19. ईश्वर रूपी दीपक में रैदास स्वयं को क्या बताते हैं ?
(i) लौ
(ii) दीया
(iii) बर्तन
(iv) बाती
उत्तर- (i) लौ
20. किसकी ज्योति दिन-रात बढ़ती रहती हैं ?
(i) ईश्वर भक्ति की
(ii) बाती की
(iii) दिये की
(iv) कवि रैदास की
उत्तर-(i) ईश्वर भक्ति की
21. रैदास ने गोविंद का प्रयोग किया है -
(i) संतो के लिए
(ii) स्वयं अपने लिए
(iii) गुरु के लिए
(iv) ईश्वर के लिए
उत्तर -(iv) ईश्वर के लिए
22. रैदास के पद किस पवित्र धार्मिक ग्रंथ में संकलित किए गए हैं ?
(i) रामायण में
(ii) महाभारत में
(iii) गीता में
(iv) गुरुग्रंथ साहब में
उत्तर- (iv) गुरुग्रंथ साहब में
23. रैदास ने अपने पद में निम्न में से किस संत को नाम नहीं लिया है ?
(i) नामदेव
(ii) त्रिलोचन
(iii) तुलसीदास
(iv) कबीर
उत्तर- (iii)तुलसीदास
24.रैदास को इस नाम से भी जाना है -
(i) संत रविदास
(ii) संत रामदास
(iii) संत सधना
(iv) संत रामकृष्ण
उत्तर - (i) संत रविदास
25. रैदास का जन्म कब हुआ था ?
(i) सन् 1233
(ii) सन् 1388
(iii) सन् 1278
(iv) सन् 1289
उत्तर- (ii) सन् 1388
25.रैदास का देहावसान कब हुआ था ?
(i) सन् 1518
(ii) सन् 1581
(iii) सन् 1571
(iv) सन् 1517
उत्तर -(i) सन् 1518
26.सिखों पवित्र 'गुरुग्रंथ साहब' में रैदास के कितने पद संकलित हैं ?
(i) बीस
(ii) तीस
(iii) चालीस
(iv) साठ
उत्तर- (iii) चालीस
27.कौन-से दो अलंकार रैदास को विशेष प्रिय थे ?
(i) अनुप्रास और उपमा
(ii) रूपक और अनुप्रास
(iii) उपमा और श्लेष
(iv) उपमा और रूपक
उत्तर- (iv) उपमा और रूपक
28.सोने की गुणवत्ता किस पदार्थ को मिलाने से बढ़ जाती है ?
(i) चंदन
(ii) सुहागा
(iii) मोती
(iv) घी
उत्तर- (ii) सुहागा
29. सधना और सेनु कौन थे ?
(i) महान संत
(ii) महान कवि
(iii) अध्यापक
(iv) महान लेखक
उत्तर-(i) महान संत
30. राजा के समान छत्र किसने रैदास के सर पर रखा ?
(i) कबीर ने
(ii) सिकंदर लोदी ने
(iii) ईश्वर ने
(iv) त्रिलोचन ने
उत्तर- (iii) ईश्वर ने
Thanks so much
ReplyDelete