HINDI BLOG : MCQ Based On Arth Ke Aadhar Par Vakay Bhed/अर्थ के आधार पर वाक्य भेद पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Monday, 8 November 2021

MCQ Based On Arth Ke Aadhar Par Vakay Bhed/अर्थ के आधार पर वाक्य भेद पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

बहुविकल्पीय प्रश्न 
1.'जिन वाक्यों से किसी वास्तु या व्यक्ति के बारे में प्रश्न पूछकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जाती है।' वहाँ अर्थ की दृष्टि से कौन सा वाक्य भेद होता है -
(i) संदेह वाचक वाक्य
(ii) संकेत वाचक वाक्य
(iii) इच्छा वाचक वाक्य
(iv) प्रश्न वाचक वाक्य
 उत्तर-(iv) प्रश्न वाचक वाक्य

2 'वह शिमला गया होगा।' इस वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद है-
(i) विधान वाचक वाक्य
(ii) संदेह वाचक वाक्य
(iii) प्रश्न वाचक वाक्य
(iv) आज्ञा वाचक वाक्य
उत्तर-(ii) संदेह वाचक वाक्य

3' क्या सभी सकुशल वापिस आएँगे? ' इस वाक्य को 'इच्छा वाचक' वाक्य में बदल कर लिखिए -
(i) अरे ! क्या सभी सकुशल वापिस आएँगे?
(ii) सभी सकुशल वापिस आ गए।
(iii) भगवान करें सभी सकुशल वापिस आए।
(iv) शायद सभी सकुशल वापिस आ गए होंगे।
 उत्तर-(iii) भगवान करें सभी सकुशल वापिस आए।

4  पड़ोसी का पुत्र विद्यालय में पढ़ता है। ' इस वाक्य में उद्देश्य और विधेय छाँट कर लिखिए -
(i) उद्देश्य - पड़ोसी का पुत्र, विधेय - विद्यालय में पढ़ता है
(ii) उद्देश्य - विद्यालय में पढ़ता है, विधेय - पडोसी का पुत्र
(iii) उद्देश्य - पडोसी का, विधेय - पढ़ता है
(iv) उद्देश्य - विद्यालय में, विधेय - पडोसी का पुत्र
उत्तर-(i) उद्देश्य - पड़ोसी का पुत्र, विधेय - विद्यालय में पढ़ता है

 5. 'मैं आज विद्यालय अवश्य जाऊँगा।' इस वाक्य को निषेध वाचक वाक्य में कैसे लिखा जाएगा -
(i) क्या मैं आज विद्यालय अवश्य जाऊँगा।
(ii) अरे ! मैं आज विद्यालय अवश्य जाऊँगा।
(iii) मैं आज विद्यालय नहीं जाऊँगा।
(iv) मैं आज विद्यालय क्यों जाऊँगा।
 उत्तर-(iii) मैं आज विद्यालय नहीं जाऊँगा।
        
6. 'हो सकता है वह बाजार गया हो।' इस वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-
(i) विधान वाचक वाक्य
(ii) संदेह वाचक वाक्य
(iii) प्रश्न वाचक वाक्य
(iv) आज्ञा वाचक वाक्य
 उत्तर-(ii) संदेह वाचक वाक्य

7. 'क्या वह पढ़ाई में इतना अधिक कमजोर है।' इस वाक्य को ' निषेध वाचक ' वाक्य में बदल कर लिखिए -
(i) अरे ! क्या वह पढ़ाई में इतना अधिक कमजोर है।
(ii) शायद वह पढ़ाई में बहुत अधिक कमजोर है।
(iii) वह पढ़ाई में इतना अधिक कमजोर नहीं है।
(iv) आह ! वह पढ़ाई में इतना अधिक कमजोर है।
 उत्तर-(iii) वह पढ़ाई में इतना अधिक कमजोर नहीं है।

8. ' अनुराधा एक अध्यापिका है। ' इस वाक्य में उद्देश्य और विधेय छाँट कर लिखिए -
(i) उद्देश्य - एक अध्यापिका है, विधेय - अनुराधा
(ii) उद्देश्य - अनुराधा, विधेय - एक अध्यापिका है
(iii) उद्देश्य - है, विधेय - अनुराधा
(iv) उद्देश्य - अध्यापिका, विधेय - है
 उत्तर-(ii) उद्देश्य - अनुराधा, विधेय - एक अध्यापिका है

9.'आज मौसम बिगड़ा हुआ है। ' इस वाक्य को संदेह वाचक वाक्य में कैसे लिखा जाएगा -
(i) क्या आज मौसम बिगड़ा हुआ है।
(ii) अरे ! आज मौसम बिगड़ा हुआ है।
(iii) आज मौसम बिगड़ सकता है।
(iv) आज मौसम बिगड़ा हुआ क्यों है।
 उत्तर-(iii) आज मौसम बिगड़ सकता है।

10. 'तुम्हारे पिता जी शहर के सबसे अच्छे वकील हैं। ' इस वाक्य को प्रश्न वाचक वाक्य में बदलिए -
(i) क्या तुम्हारे पिता जी शहर के सबसे अच्छे वकील हैं ?
(ii) शायद तुम्हारे पिता जी शहर के सबसे अच्छे वकील हैं।
(iii) अरे ! तुम्हारे पिता जी शहर के सबसे अच्छे वकील हैं।
(iv) तुम्हारे पिता जी शहर के सबसे अच्छे वकील नहीं हैं।
 उत्तर-(i) क्या तुम्हारे पिता जी शहर के सबसे अच्छे वकील हैं ?

11. ' फसल को पानी मिलेगा, तो उपज अच्छी होगी। ' यह वाक्य किस प्रकार का वाक्य है -
(i) आज्ञा वाचक वाक्य
(ii) संकेत वाचक वाक्य
(iii) इच्छा वाचक वाक्य
(iv) विस्मयादिबोधक वाक्य
 उत्तर-(ii) संकेत वाचक वाक्य

12. ' ऐसे वाक्य जिनमें आदेश, आज्ञा या अनुमति का पता चले या बोध हो' वहाँ अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद होता है -
(i) आज्ञा वाचक वाक्य
(ii) संकेत वाचक वाक्य
(iii) इच्छा वाचक वाक्य
(iv) विस्मयादिबोधक वाक्य
 उत्तर-(i) आज्ञा वाचक वाक्य

13. 'भगवान करें तुम्हें तुम्हारे बुरे कर्मों का फल जरूर मिले।' इस वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद है-
(i) विधान वाचक वाक्य
(ii) संदेह वाचक वाक्य
(iii) इच्छा वाचक वाक्य
(iv) आज्ञा वाचक वाक्य
 उत्तर-(iii) इच्छा वाचक वाक्य

14. 'सैनिकों को आगे बढ़ना चाहिए।' इस वाक्य को 'आज्ञा वाचक' वाक्य में बदल कर लिखिए -
(i) शायद सैनिकों को आगे बढ़ना चाहिए।
(ii) क्या सैनिकों को आगे बढ़ना चाहिए।
(iii) सैनिकों , आगे बढ़ो।
(iv) सैनिकों को आगे नहीं बढ़ना चाहिए।
उत्तर-(iii) सैनिकों, आगे बढ़ो।
 
15. 'ये दूर से आते हुए वृद्ध मेरे दादा जी हैं।' इस वाक्य में उद्देश्य और विधेय छाँट कर लिखिए -
(i) उद्देश्य - मेरे दादा जी हैं, विधेय - ये दूर से आते हुए वृद्ध
(ii) उद्देश्य - ये दूर से आते हुए वृद्ध , विधेय - मेरे दादा जी हैं
(iii) उद्देश्य -  वृद्ध, विधेय - मेरे दादा जी हैं
(iv) उद्देश्य - दादा जी, विधेय - ये दूर से आते हुए वृद्ध
 उत्तर-(ii) उद्देश्य - ये दूर से आते हुए वृद्ध , विधेय - मेरे दादा जी हैं

16. 'आप बहुत ही सुंदर लिखती हैं।' इस वाक्य को विस्मयादिवाचक वाक्य में कैसे लिखा जाएगा -
(i) आप बहुत सुंदर नहीं लिखती हैं।
(ii) आप बहुत सुंदर क्यों नहीं लिखती हैं।
(iii) अरे वाह ! आप बहुत ही सुंदर लिखती हैं।
(iv) शायद आप थोड़ा - बहुत सुंदर लिख लेती हैं।
 उत्तर-(iii) अरे वाह ! आप बहुत ही सुंदर लिखती हैं।

17. 'आप मेरे साथ बगीचे में घूमने चलेंगी।' इस वाक्य को प्रश्न वाचक वाक्य में बदलिए -
(i) शायद आप मेरे साथ बगीचे में घूमने चलना पसंद करेंगी।
(ii) क्या आप मेरे साथ बगीचे में घूमने चलेंगी ?
(iii) अरे ! आप मेरे साथ बगीचे में घूमने चलेंगी।
(iv) आप मेरे साथ बगीचे में घूमने क्यों नहीं चलेंगी।
 उत्तर-(ii) क्या आप मेरे साथ बगीचे में घूमने चलेंगी ?

18. 'हे राम ! तुमने मेरे दोस्त के साथ इतना बुरा क्यों किया।' यह वाक्य किस प्रकार का वाक्य है -
(i) आज्ञा वाचक वाक्य
(ii) संकेत वाचक वाक्य
(iii) इच्छा वाचक वाक्य
(iv) विस्मयादिबोधक वाक्य
उत्तर-(iv) विस्मयादिबोधक वाक्य

19. 'वे वाक्य जिनसे हमें एक क्रिया का दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो।' वहाँ अर्थ की दृष्टि से कौन सा वाक्य भेद होता है -
(i) संदेह वाचक वाक्य
(ii) संकेत वाचक वाक्य
(iii) इच्छा वाचक वाक्य
(iv) निषेधात्मक वाक्य
 उत्तर-(ii) संकेत वाचक वाक्य

20. 'शायद आज राम अभी तक स्कूल नहीं पहुँचा होगा। ' इस वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य का कौन-सा वाक्य भेद है ?
(i) विधान वाचक वाक्य
(ii) संदेह वाचक वाक्य
(iii) प्रश्न वाचक वाक्य
(iv) आज्ञा वाचक वाक्य
उत्तर-(ii) संदेह वाचक वाक्य

21. 'जल्दी उठने पर बस नहीं छूटती।' इस वाक्य को 'संकेत वाचक' वाक्य में बदल कर लिखिए -
(i) जल्दी उठने पर बस कैसे नहीं छूटती ?
(ii) अरे ! जल्दी उठने पर बस नहीं छूटती।
(iii) शायद जल्दी उठने पर बस नहीं छूटती।
(iv) थोड़ा जल्दी उठ जाते, तो बस नहीं छूटती।
 उत्तर-(iv) थोड़ा जल्दी उठ जाते, तो बस नहीं छूटती।

22. ' यहाँ लाल-पीले फूल खिले हुए हैं।' इस वाक्य में उद्देश्य और विधेय छाँट कर लिखिए -
(i) उद्देश्य - लाल-पीले फूल , विधेय - यहाँ खिले हुए हैं
(ii) उद्देश्य - यहाँ लाल-पीले , विधेय - खिले हुए हैं
(iii) उद्देश्य - लाल - पीले , विधेय -  खिले हुए हैं
(iv) उद्देश्य - फूल हैं , विधेय - यहाँ खिले हुए
 उत्तर-(ii) उद्देश्य - यहाँ लाल-पीले , विधेय - खिले हुए हैं

23.'आज वह फ़िल्म टी.वी.पर आएगी। ' इस वाक्य को निषेध वाचक वाक्य में किस तरह  लिखा जाएगा -
(i) क्या आज वह फ़िल्म टी.वी.पर आएगी।
(ii) अरे ! आज वह फ़िल्म टी.वी.पर आएगी।
(iii) आज वह फ़िल्म टी.वी.पर क्यों आएगी ?
(iv) आज वह फ़िल्म टी.वी.पर नहीं आएगी।
 उत्तर-(iv) आज वह फ़िल्म टी.वी.पर नहीं आएगी।
24. ' तुम्हारी बहन काम करती है। ' इस वाक्य को प्रश्न वाचक वाक्य में बदलिए -
(i) तुम्हारी बहन कुछ काम करती है।
(ii) शायद तुम्हारी बहन कुछ काम करती है।
(iii) अरे ! तुम्हारी बहन काम करती है।
(iv) तुम्हारी बहन क्या काम करती है ?
 उत्तर-(iv) तुम्हारी बहन क्या काम करती है ?

25. 'देश में अपराधियों का खौफ़ शायद अभी भी है। ' यह वाक्य किस प्रकार का वाक्य है -
(i) आज्ञा वाचक वाक्य
(ii) संदेह वाचक वाक्य
(iii) इच्छा वाचक वाक्य
(iv) विस्मयादिबोधक वाक्य
 उत्तर-(ii) संदेह वाचक वाक्य

26. ' ऐसे वाक्य जिनमें हमें आश्चर्य, शोक, घृणा, अत्यधिक ख़ुशी, स्तब्धता आदि भावों का बोध हो' वहाँ अर्थ की दृष्टि से कौन सा वाक्य भेद होता है -
(i) संदेह वाचक वाक्य
(ii) संकेत वाचक वाक्य
(iii) विस्मयादिबोधक वाक्य
(iv) प्रश्न वाचक वाक्य
 उत्तर-(iii) विस्मयादिबोधक वाक्य

27. ' हिमालय भारत के उत्तर दिशा में स्थित है। ' इस वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य का कौन-सा वाक्य भेद है ?
(i) विधान वाचक वाक्य
(ii) संदेह वाचक वाक्य
(iii) प्रश्न वाचक वाक्य
(iv) आज्ञा वाचक वाक्य
उत्तर-(i) विधान वाचक वाक्य

28. ' रमन आज जरूर खेलने आएगा।' इस वाक्य को ' निषेध वाचक ' वाक्य में बदल कर लिखिए -
(i) अरे ! रमन आज जरूर खेलने आएगा।
(ii) रमन आज खेलने नहीं आएगा।
(iii) भगवान्करे रमन आज जरूर खेलने आए।
(iv) शायद रमन आज जरूर खेलने आएगा।
 उत्तर-(ii) रमन आज खेलने नहीं आएगा।

29. ' तुम यहाँ आओ। ' इस वाक्य में उद्देश्य और विधेय छाँट कर लिखिए -
(i) उद्देश्य - तुम , विधेय - यहाँ आओ
(ii) उद्देश्य - तुम , विधेय - आओ
(iii) उद्देश्य - यहाँ आओ , विधेय - तुम
(iv) उद्देश्य - यहाँ , विधेय - आओ
 उत्तर-(i) उद्देश्य - तुम , विधेय - यहाँ आओ

30. 'राधा तुम डांस करोगी। ' इस वाक्य को प्रश्न वाचक वाक्य में कैसे लिखा जाएगा -
(i) शायद राधा तुम डांस करोगी।
(ii) अरे ! राधा तुम डांस करोगी।
(iii) हे भगवान् राधा तुम डांस करोगी।
(iv) राधा तुम कब डांस करोगी ?
 उत्तर-(iv) राधा तुम कब डांस करोगी ?

 31.' रामायण के आज के भाग में रावण सीता का अपहरण नहीं करेगा। ' इस वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है -
(i) विधान वाचक वाक्य
(ii) संदेह वाचक वाक्य
(iii) निषेध वाचक वाक्य
(iv) आज्ञा वाचक वाक्य
उत्तर- (iii) निषेध वाचक वाक्य

32. ' क्या वह आज श्री लंका जाने वाला है।' इस वाक्य को 'निषेधवाचक' वाक्य में बदल कर लिखिए -
(i) अरे ! क्या वह आज श्री लंका जाने वाला है।
(ii) शायद वह आज श्री लंका जाने वाला है।
(iii) क्या वह आज श्री लंका नहीं जाने वाला है।
(iv) आह ! वह आज श्री लंका जाने वाला है।
 उत्तर-(iii) क्या वह आज श्री लंका नहीं जाने वाला है।

33.' सुमन मेरी पक्की सहेली है।' इस वाक्य में उद्देश्य और विधेय छाँट कर लिखिए -
(i) उद्देश्य - मेरी पक्की सहेली है, विधेय - सुमन
(ii) उद्देश्य - सुमन, विधेय - मेरी पक्की सहेली है
(iii) उद्देश्य - है , विधेय - सुमन
(iv) उद्देश्य - पक्की सहेली, विधेय - है
उत्तर-(ii) उद्देश्य - सुमन, विधेय - मेरी पक्की सहेली है

34. 'आज भारी बारिश हो रही है।' इस वाक्य को संदेह वाचक वाक्य में कैसे लिखा जाएगा -
(i) क्या आज भारी बारिश हो रही है।
(ii) अरे ! आज भारी बारिश हो रही है।
(iii) आज भारी बारिश हो सकती है।
(iv) आज भारी बारिश नहीं होनी चाहिए।
 उत्तर-(iii) आज भारी बारिश हो सकती है।

35. ' श्याम तुम्हारी कक्षा का सबसे अच्छा लड़का है।' इस वाक्य को प्रश्न वाचक वाक्य में बदलिए -
(i) क्या श्याम तुम्हारी कक्षा का सबसे अच्छा लड़का है ?
(ii) शायद श्याम तुम्हारी कक्षा का सबसे अच्छा लड़का है।
(iii) अरे ! श्याम तुम्हारी कक्षा का सबसे अच्छा लड़का है।
(iv) श्याम तुम्हारी कक्षा का सबसे अच्छा लड़का नहीं है।
 उत्तर-(i) क्या श्याम तुम्हारी कक्षा का सबसे अच्छा लड़का है ?

36. ' फूलों को समय पर पानी मिलेगा, तो अधिक समय तक खिले रहेंगे। ' यह वाक्य किस प्रकार का वाक्य है 
(i) आज्ञावाचक वाक्य
(ii) संकेतवाचक वाक्य
(iii) इच्छावाचक वाक्य
(iv) विस्मयादिबोधक वाक्य
 उत्तर-(ii) संकेतवाचक वाक्य

37. 'जिस वाक्य के द्वारा किसी काम का करना या स्थिति का होना पाया जाए या एक सरल वाक्य, जिसमें कर्ता, कर्म और क्रिया हो' वहाँ अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद होता है -
(i) विधान वाचक वाक्य
(ii) संकेत वाचक वाक्य
(iii) इच्छा वाचक वाक्य
(iv) विस्मयादिबोधक वाक्य
 उत्तर-(i) विधान वाचक वाक्य

38. ' सीता बहुत अच्छी लड़की है और मैं प्रार्थना करता हूँ कि उसे अच्छा लड़का मिले। ' इस वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य का कौन-सा वाक्य भेद है ?
(i) विधान वाचक वाक्य
(ii) संदेह वाचक वाक्य
(iii) इच्छा वाचक वाक्य
(iv) आज्ञा वाचक वाक्य
उत्तर-(iii) इच्छा वाचक वाक्य

39. 'बच्चों को बड़ों की आज्ञा का पालन करना चाहिए।' इस वाक्य को 'आज्ञा वाचक' वाक्य में बदलकर लिखिए -
(i) शायद बच्चों को बड़ों की आज्ञा का पालन करना चाहिए।
(ii) क्या बच्चों को बड़ों की आज्ञा का पालन करना चाहिए।
(iii) बच्चों, बड़ों की आज्ञा का पालन करो।
(iv) बच्चों को बड़ों की आज्ञा का पालन नहीं करना चाहिए।
 उत्तर-(iii) बच्चों, बड़ों की आज्ञा का पालन करो।

40. 'रसोई घर में काम करने वाली महिला मेरी माता जी हैं।' इस वाक्य में उद्देश्य और विधेय छाँटकर लिखिए -
(i) उद्देश्य - मेरी माता जी हैं, विधेय - रसोई घर में काम करने वाली महिला
(ii) उद्देश्य - रसोई घर में काम करने वाली महिला, विधेय - मेरी माता जी हैं
(iii) उद्देश्य - हैं,  विधेय - मेरी माता जी हैं
(iv) उद्देश्य - माता जी, विधेय - रसोई घर में काम करने वाली महिला 
उत्तर-(ii) उद्देश्य - रसोई घर में काम करने वाली महिला, विधेय - मेरी माता जी हैं

41. शायद आज वर्षा हो । 
(i) विधानवाचक 
(ii) संदेहवाचक 
(iii) इच्छावाचक
(iv) प्रश्नवाचक
उत्तर-(ii) संदेहवाचक

42. आज तुम्हारे साथ कौन था ? 
(i) नकारात्मक
(ii) प्रश्नवाचक
(iii) आज्ञावाचक
(iv) विस्मयवाचक 
उत्तर-(ii) प्रश्नवाचक

43. रमा पुस्तक पढ़ रही है । 
(i) विधानवाचक 
(ii) आज्ञावाचक  
(iii) इच्छावाचक 
(iv) संदेहवाचक 
 उत्तर-(i) विधानवाचक

44. मैं कल नहीं आऊँगा । 
(i) निषेधवाचक 
(ii) संकेतवाचक 
(iii) विस्मयादिवाचक 
(iv) इच्छावाचक   
उत्तर-(i) निषेधवाचक

45. शाम तक जरूर आ जाना । 
(i) इच्छावाचक 
(ii) आज्ञावाचक
(iii) संकेतवाचक 
(iv) विधानवाचक 
उत्तर-(ii) आज्ञावाचक

46. अगर वे आ जाते तो मेरा काम बन जाता। 
(i) संकेतवाचक 
(ii) संदेहवाचक 
(iii) इच्छावाचक 
(iv) विस्मयवाचक 
उत्तर-(i) संकेतवाचक

47.आपकी यात्रा शुभ हो। 
(i) प्रश्नवाचक  
(ii) इच्छावाचक
(iii) निषेधवाचक 
(iv) आज्ञावाचक
उत्तर-(ii) इच्छावाचक

48. छि! कितनी गंदगी है । 
(i) नकारात्मक 
(ii) आज्ञावाचक 
(iii) इच्छावाचक
(iv) विस्मयवाचक  
उत्तर-(iv) विस्मयवाचक

49. बच्चे निबन्ध लिख रहे होंगे । 
(i) संकेतवाचक । 
(ii) संदेहवाचक
(iii) इच्छावाचक 
(iv) आज्ञावाचक 
उत्तर-(ii) संदेहवाचक

50.अरे ! बारिश हो रही है। 
(i) संकेतवाचक 
(ii) संकेतवाचक 
(iii) विस्मयवाचक 
(iv) प्रश्नवाचक 
उत्तर-(iii) विस्मयवाचक 
 

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.