बहुविकल्पीय प्रश्न
1.'सूरदास की झोपड़ी' एक रचना का अंश है ?
(i) कर्मभूमि
(ii) गोदान
(iii) निर्मला
(iv) रंगभूमि
उत्तर-(iv) रंगभूमि
2. सुभागी कौन थी ?
(i) सूरदास की पत्नी
(ii) जगधर की पत्नी
(iii) भैरों की पत्नी
(iv) नायकराम की पत्नी
उत्तर- (iii) भैरों की पत्नी
3. सूरदास की झोपड़ी में किसने आग लगाई ?
(i) जगधर ने
(ii) भैरों ने
(iii) नायकराम ने
(iv) सुभागी ने
उत्तर- (ii) भैरों ने
4.भैरों ने सूरदास की झोंपड़ी क्यों जलाई ?
(i) सूरदास को सबक सिखाने के लिए
(ii) सूरदास के रुपए हथियाने के लिए
(iii) सुभागी को अपनी झोपड़ी में छिपाने के कारण
(iv) उपर्युक्त सभी कारण
उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी कारण
5.'चूल्हा ठंडा न किया होता, तो दुश्मनों का कलेजा कैसे ठंडा होता'- यह कथन किसका है ?
(i) नायकराम का
(ii) सूरदास का
(iii) भैरो का
(iv) सुभागी का
उत्तर-(i) नायकराम का
6.'गरीब की हाय बड़ी जानलेवा होती है'- यह कथन किसका है ?
(i) भैरों का
(ii) जगधर का
(iii) नायकराम का
(iv) सूरदास का
उत्तर-(ii) जगधर का
7.सूरदास आग लगने के बाद राख में क्या ढूँढ़ रहा था ?
(i) अपने बर्तन
(ii) अपने रुपयों की थैली
(iii) अपनी छड़ी
(iv) अपने अरमान
उत्तर-(ii) अपने रुपयों की थैली
8.मिठुआ को किसने मारा था ?
(i) सूरदास ने
(ii) घीसू ने
(iii) भैरों ने
(iv) जगधर ने
उत्तर-(ii) घीसू ने
9.'तो हम हज़ार बार बनाएँगे'- यह कथन किसका है ?
(i) सूरदास का
(ii) सुभागी का
(iii) जगधर का
(iv) मिठुआ का
उत्तर- (i) सूरदास का
10.सुभागी किसकी पत्नी थी ?
(i) जगधर की
(ii) भैरों की
(iii) सूरदास की
(iv) नायकराम की
उत्तर-(ii) भैरों की
11.सूरदास निराश, ग्लानि, चिंता में गोते खा रहा था क्यों ?
(i) घीसू ने मिठुआ को मारा था।
(ii) मिठुआ रो रहा था।
(iii) उसकी झोपड़ी जलकर राख हो गई थी।
(iv) कोई बात नहीं।
उत्तर- (iii) उसकी झोपड़ी जलकर राख हो गई थी।
12.जगधर ने भैरों को क्या सलाह दी ?
(i) सूरदास के रुपए लौटा दो।
(ii) सूरदास से माफी माँग लो।
(iii) सुभागी को घर में रहने दो।
(iv) चुप रहो।
उत्तर-(i) सूरदास के रुपए लौटा दो।
13.सूरदास की झोपड़ी में आग लगाने के बारे में कौन जानता था ?
(i) बजरंगी
(ii) जगधर
(iii) नायकराम
(iv) ठाकुरदीन
उत्तर-(iii) नायकराम
14.यह सुभागी को बहकाकर ले जाने का जरीबाना है' यह किसने कहा ?
(i) भैरों ने
(ii) जगधर ने
(iii) नायकराम ने
(iv) बजरंगी ने
उत्तर-(i) भैरों ने
15.राख के ढेर को दोनों हाथों से उड़ाते हुए सूरदास की स्थिति कैसी थी ?
(i) विजय की
(ii) गर्व की
(iii) विजय-गर्व की
(iv) अभिमान की
उत्तर-(iii) विजय-गर्व की
16.'सूर क्या ढूँढ़ते हो ?' - यह किसने पूछा?
(i) जगधर ने
(ii) भैरों ने
(iii) मिठुआ ने
(iv) नायकराम ने
उत्तर-(i) जगधर ने
17.सुभागी ने यह क्यों कहा- “वह मुझे मारे या निकाले, पर रहूँगी उसी के घर में" क्योंकि-
(i) वह सूरदास के रुपयों की थैली ढूँढ़कर लौटाना चाहती थी।
(ii) वह भैरो की पत्नी थी।
(iii) वह कलंक मिटाना चाहती थी।
(iv) वह अब समझ गई थी।
उत्तर-(i) वह सूरदास के रुपयों की थैली ढूँढ़कर लौटाना चाहती थी।
18.भैरों को रुपए कहाँ से मिले ?
(i) सूर के झोंपड़े से
(ii) राख में
(iii) धरन की आड़ में
(iv) बाहर
उत्तर-(iii) धरन की आड़ में
19.यहाँ ऐसी धमकियों की परवाह नहीं है- यह किसने कहा ?
(i) भैरों ने
(ii) सूरदास ने
(iii) मिठुआ ने
(iv) किसी ने नहीं
उत्तर-(ii) सूरदास ने
20.सुभागी रातभर कहाँ छिपी रही ?
(i) सूरदास की झोपड़ी में
(ii) मंदिर के पिछवाड़े
(iii) अमरुद के बाग में
(iv) अपने घर में
उत्तर-(iii) अमरुद के बाग में
21.सूरदास की थैली में रुपए कितने थे ?
(i) पाँच सौ
(ii) पाँच सौ से ऊपर
(iii) सात सौ
(iv) चार सौ
उत्तर-(ii) पाँच सौ से ऊपर
22.'फूस जल गया, अब घरन जल रही है।' यह किसने कहा ?
(i) जगधर ने
(ii) नायकराम ने
(iii) भैरों ने
(iv) बजरंगी ने
उत्तर-(iv) बजरंगी ने
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.