HINDI BLOG : CLASS 12 MCQ Surdas Ki Jhonpdi/सूरदास की झोंपड़ी पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Saturday, 6 November 2021

CLASS 12 MCQ Surdas Ki Jhonpdi/सूरदास की झोंपड़ी पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
बहुविकल्पीय प्रश्न 
1.'सूरदास की झोपड़ी' एक रचना का अंश है ?
(i) कर्मभूमि
(ii) गोदान
(iii) निर्मला
(iv) रंगभूमि
 उत्तर-(iv) रंगभूमि

2. सुभागी कौन थी ?
(i) सूरदास की पत्नी 
(ii) जगधर की पत्नी 
(iii) भैरों की पत्नी 
(iv) नायकराम की पत्नी
उत्तर- (iii) भैरों की पत्नी 

3. सूरदास की झोपड़ी में किसने आग लगाई ?
(i) जगधर ने  
(ii) भैरों ने 
(iii) नायकराम ने  
(iv) सुभागी ने
उत्तर- (ii) भैरों ने 

4.भैरों ने सूरदास की झोंपड़ी क्यों जलाई ? 
(i) सूरदास को सबक सिखाने के लिए  
(ii) सूरदास के रुपए हथियाने के लिए
(iii) सुभागी को अपनी झोपड़ी में छिपाने के कारण 
(iv) उपर्युक्त सभी कारण
उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी कारण

5.'चूल्हा ठंडा न किया होता, तो दुश्मनों का कलेजा कैसे ठंडा होता'- यह कथन किसका है ? 
(i) नायकराम का 
(ii) सूरदास का 
(iii) भैरो का
(iv) सुभागी का
उत्तर-(i) नायकराम का  

6.'गरीब की हाय बड़ी जानलेवा होती है'- यह कथन किसका है ? 
(i) भैरों का 
(ii) जगधर का
(iii) नायकराम का 
(iv) सूरदास का
उत्तर-(ii) जगधर का

7.सूरदास आग लगने के बाद राख में क्या ढूँढ़ रहा था ?  
(i) अपने बर्तन 
(ii) अपने रुपयों की थैली 
(iii) अपनी छड़ी 
(iv) अपने अरमान
उत्तर-(ii) अपने रुपयों की थैली 

8.मिठुआ को किसने मारा था ?
(i) सूरदास ने 
(ii) घीसू ने
(iii) भैरों ने
(iv) जगधर ने 
उत्तर-(ii) घीसू ने

9.'तो हम हज़ार बार बनाएँगे'- यह कथन किसका है ? 
(i) सूरदास का 
(ii) सुभागी का
(iii) जगधर का 
(iv) मिठुआ का 
उत्तर- (i) सूरदास का

10.सुभागी किसकी पत्नी थी ? 
(i) जगधर की 
(ii) भैरों की 
(iii) सूरदास की
(iv) नायकराम की
उत्तर-(ii) भैरों की 
 
11.सूरदास निराश, ग्लानि, चिंता में गोते खा रहा था क्यों ? 
(i) घीसू ने मिठुआ को मारा था। 
(ii) मिठुआ रो रहा था। 
(iii) उसकी झोपड़ी जलकर राख हो गई थी। 
(iv) कोई बात नहीं।
उत्तर- (iii) उसकी झोपड़ी जलकर राख हो गई थी।

12.जगधर ने भैरों को क्या सलाह दी ? 
(i) सूरदास के रुपए लौटा दो। 
(ii) सूरदास से माफी माँग लो। 
(iii) सुभागी को घर में रहने दो।  
(iv) चुप रहो। 
उत्तर-(i) सूरदास के रुपए लौटा दो।

 13.सूरदास की झोपड़ी में आग लगाने के बारे में कौन जानता था ? 
(i) बजरंगी 
(ii) जगधर 
(iii) नायकराम
(iv) ठाकुरदीन 
उत्तर-(iii) नायकराम 

14.यह सुभागी को बहकाकर ले जाने का जरीबाना है' यह किसने कहा ? 
(i) भैरों ने 
(ii) जगधर ने 
(iii) नायकराम ने 
(iv) बजरंगी ने
उत्तर-(i) भैरों ने 

15.राख के ढेर को दोनों हाथों से उड़ाते हुए सूरदास की स्थिति कैसी थी ? 
(i) विजय की 
(ii) गर्व की 
(iii) विजय-गर्व की
(iv) अभिमान की 
उत्तर-(iii) विजय-गर्व की

16.'सूर क्या ढूँढ़ते हो ?' - यह किसने पूछा?
(i) जगधर ने 
(ii) भैरों ने 
(iii) मिठुआ ने
(iv) नायकराम ने
उत्तर-(i) जगधर ने

17.सुभागी ने यह क्यों कहा- “वह मुझे मारे या निकाले, पर रहूँगी उसी के घर में" क्योंकि- 
(i) वह सूरदास के रुपयों की थैली ढूँढ़कर लौटाना चाहती थी। 
(ii) वह भैरो की पत्नी थी। 
(iii) वह कलंक मिटाना चाहती थी। 
(iv) वह अब समझ गई थी।
उत्तर-(i) वह सूरदास के रुपयों की थैली ढूँढ़कर लौटाना चाहती थी।
 
18.भैरों को रुपए कहाँ से मिले ? 
(i) सूर के झोंपड़े से 
(ii) राख में 
(iii) धरन की आड़ में 
(iv) बाहर
उत्तर-(iii) धरन की आड़ में 

19.यहाँ ऐसी धमकियों की परवाह नहीं है- यह किसने कहा ? 
(i) भैरों ने 
(ii) सूरदास ने 
(iii) मिठुआ ने
(iv) किसी ने नहीं
उत्तर-(ii) सूरदास ने

20.सुभागी रातभर कहाँ छिपी रही ? 
(i) सूरदास की झोपड़ी में 
(ii) मंदिर के पिछवाड़े 
(iii) अमरुद के बाग में 
(iv) अपने घर में
उत्तर-(iii) अमरुद के बाग में 

21.सूरदास की थैली में रुपए कितने थे ? 
(i) पाँच सौ  
(ii) पाँच सौ से ऊपर 
(iii) सात सौ 
(iv) चार सौ 
उत्तर-(ii) पाँच सौ से ऊपर

22.'फूस जल गया, अब घरन जल रही है।' यह किसने कहा ? 
(i) जगधर ने 
(ii) नायकराम ने 
(iii) भैरों ने 
(iv)  बजरंगी ने
उत्तर-(iv)  बजरंगी ने

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.