निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए-
I.सदियों पूर्व, जब लिटिल अंदमान और निकोबार आपस में जुड़े हुए थे तब वहाँ एक सुंदर-सा गाँव था। पास में एक सुंदर और शक्तिशाली युवक रहा करता था। उसका नाम था तताँरा निकोबारी उसे बेहद प्रेम करते थे। तताँरा एक नेक और मददगार व्यक्ति था। सदैव दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहता। अपने गाँववालों की ही नहीं, अपितु समूचे द्वीपवासियों की सेवा करना अपना परम कर्तव्य समझता था । उसके इस त्याग की वजह से वह चर्चित था। सभी उसका आदर करते वक्त मुसीबत में उसे स्मरण करते और वह भागा-भागा वहाँ पहुँच जाता। दूसरे गाँवों में भी पर्व-त्योहारों के समय उसे विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता। उसका व्यक्तित्व तो आकर्षक था ही, साथ ही आत्मीय स्वभाव की वजह से लोग उसके करीब रहना चाहते। पारंपरिक पोशाक के साथ वह अपनी कमर में सदैव एक लकड़ी की तलवार बाँधे रहता। लोगों का मत था, बावजूद लकड़ी की होने पर, उस तलवार में अद्भुत दैवीय शक्ति थी ।
1. सदियों पूर्व कौन-से दो द्वीप आपस में जुड़े हुए थे ?
(i) अंदमान और निकोबार
(ii) लिटिल अंदमान और निकोबार
(iii) साउथ अदमान और लिटिल अंदमान
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ii) लिटिल अंदमान और निकोबार
2. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता तताँरा की नहीं है ?
(i) सुंदर
(ii) मददगार
(iii) शक्तिशाली
(iv) क्रोधी
उत्तर-(iv) क्रोधी
3. लोग क्यों तताँरा के करीब रहना चाहते थे ?
(i) उसके आकर्षक व्यक्तित्व के कारण
(ii) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण
(iii) उसके शक्तिशाली होने के कारण
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(ii) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण
4. तताँरा किनकी सेवा करना अपना परम कर्तव्य समझता था ?
(i) अपने गाँव वालों की
(ii) समूचे द्वीपवासियों की
(iii) पड़ोस के गाँव वालों की
(iv) किसी की भी नहीं
उत्तर-(ii) समूचे द्वीपवासियों की
5. तताँरा क्यों चर्चित था ?
(i) अपनी सुंदरता की वजह से
(ii) अपनी शक्ति की वजह से
(iii) अपने त्याग की वजह से
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(iii) अपने त्याग की वजह से
6. तताँरा कैसी पोशाक पहनता था ?
(i) आधुनिक
(ii) पारंपरिक
(iii) साधारण
(iv) उपर्युक्त सभी तरह की
उत्तर-(ii) पारंपरिक
7. तताँरा की तलवार किसकी बनी हुई थी ?
(i) चाँदी की
(ii) सोने की
(iii) लोहे की
(iv) लकड़ी की
उत्तर-(iv) लकड़ी की
8. तताँरा किसे अपने से कभी अलग नहीं करता था ?
(i) पारंपरिक पोशाक को
(ii) संगीत को
(iii) तलवार को
(iv) द्वीप को
उत्तर- (iii) तलवार को
II. अंदमान द्वीपसमूह का अंतिम दक्षिणी द्वीप है लिटिल अंदमान यह पोर्ट ब्लेयर से लगभग सौ किलोमीटर दूर स्थित है। इसके बाद निकोबार द्वीपसमूह को श्रृंखला आरंभ होती है जो निकोबारी जनजाति की आदिम संस्कृति के केंद्र हैं। निकोबार द्वीपसमूह का पहला प्रमुख द्वीप कार-निकोबार जो लिटिल अंदमान से 96 कि.मी. दूर है। निकोबारियों का विश्वास है कि प्राचीन काल में ये दोनों द्वीप एक ही थे। इनके विभक्त होने की एक लोककथा है जो आज भी दोहराई जाती है। सदियों पूर्व जब लिटिल अंदमान और कार निकोबार आपस में जुड़े हुए थे तब वहाँ एक सुंदर-सा गाँव था। पास में एक सुंदर और शक्तिशाली युवक रहा करता था। उसका नाम था तताँरा निकोबारी उसे बेहद प्रेम करते थे ।
1.निकोबार द्वीप समूह की श्रृंखला किसके बाद आरंभ होती है ?
(i) अंदमान द्वीपसमूह
(ii) पोर्ट ब्लेयर
(iii) कार-निकोबार
(iv) लिटिल अंदमान
उत्तर- (iv) लिटिल अंदमान
2.निकोबार द्वीप समूह का पहला प्रमुख द्वीप कौन-सा है ?
(i) लिटिल अंदमान
(ii) कार-निकोबार
(iii) पोर्ट ब्लेयर
(iv) अंदमान
उत्तर- (ii) कार-निकोबार
3.तताँरा-वामीरो कहाँ की कथा है ?
(i) लिटिल अंदमान
(ii) पोर्ट ब्लेयर
(iii) अंदमान-निकोबार
(iv) कार-निकोबार
उत्तर-(iii) अंदमान-निकोबार
4.निकोबारी किसे बेहद प्रेम करते थे ?
(i) युवक को
(ii) जनजाति को
(iii) गाँव को
(iv) तताँरा को
उत्तर-(iv) तताँरा को
5.यह किस प्रकार की कहानी है ?
(i) लोककथा
(ii) ऐतिहासिक कथा
(iii) प्रेमकथा
(iv) (i) और (ii) दोनों
उत्तर- (iv) (i) और (ii) दोनों
III. एक शाम तताँरा दिनभर के अथक परिश्रम के बाद समुद्र किनारे टहलने निकल पड़ा। सूरज समुद्र लगे क्षितिज तले डूबने को था। समुद्र से ठंडी बयारें आ रही थीं। पक्षियों की सायंकालीन चहचहाहट की अंतिम रंग-बिरंगी किरणों को समुद्र पर निहारने लगा। तभी कहीं पास से उसे मधुर गीत गूँजता शनैः शनैः क्षीण होने की थी। उसका मन शांत था। विचारमग्न तताँरा समुद्री बालू पर बैठकर सूरज देता। गायन इतना प्रभावी था कि वह अपनी सुध-बुध खोने लगा। लहरों के एक प्रबल वेग सुनाई दिया । गीत मानो बहता हुआ उसकी तरफ आ रहा हो। बीच-बीच में लहरों का संगीत सुनाई। तंद्रा भंग की। चैतन्य होते ही वह उधर बढ़ने को विवश हो उठा जिधर रहे थे। वह विकल-सा उस तरफ बढ़ता गया। अंततः उसकी नज़र एक ने उसको स्वर से अब भी गीत के युवती पर पड़ी जो ढलती हुई बह शाम के सौंदर्य में बेसुध, एकटक समुद्र की देह पर डूबते आकर्षक रंगों को निहारते हुए गा रही थी। यह एक शृंगार गीत था।
1. तताँरा समुद्र किनारे टहलने क्यों निकल पड़ा ?
(i) अथक परिश्रम की थकान को दूर करने के लिए
(ii) अपना बिगड़ा स्वास्थ्य सुधारने के लिए
(iii) वामीरो से मिलने के लिए
(iv) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर-(i) अथक परिश्रम की थकान को दूर करने के लिए
2.समुद्र से क्या आ रही थी ?
(i) ठंडी हवाएँ
(ii) ठंडी लहरें
(iii) ठंडी बालू
(iv) रंग-बिरंगी किरणें
उत्तर-(i) ठंडी हवाएँ
3. जब तताँरा समुद्र किनारे गया था तब -
(i) समुद्र से ठंडी बयारें आ रही थीं ।
(ii) सूरज समुद्र से लगे क्षितिज तले डूबने को था
(iii) पक्षियों की चहचहाहटें धीरे-धीरे क्षीण हो रही थीं।
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी
4. तताँरा समुद्री बालू पर बैठकर क्या करने लगा ?
(i) कुछ सोच-विचार करने लगा ।
(ii) वामीरो का मधुर गीत सुनने लगा।
(iii) सूरज की अंतिम किरणों को समुद्र पर निहारने लगा।
(iv) (i) तथा (iii) दोनों
उत्तर-(iv) (i) तथा (iii) दोनों
5. तताँरा अपनी सुध-बुध क्यों खोने लगा ?
(i) अत्यधिक थकान के कारण
(ii) मधुर गायन के प्रभाव के कारण
(iii) नींद आने के कारण
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(ii) मधुर गायन के प्रभाव के कारण
6. तताँरा की तंद्रा कैसे भंग हुई ?
(i) मधुर गीत के स्वर से
(ii) लहरों के एक प्रबल वेग से
(iii) मधुर गीत के एकाएक बंद हो जाने से
(iv) एक ऊँची लहर के उसे भिगोने से
उत्तर-(ii) लहरों के एक प्रबल वेग से
IV. युवती झुँझला उठी।' वह कुछ और सोचने लगी। अंततः उसने निश्चयपूर्वक एक बार पुनः लगभग विरोध करते हुए कड़े स्वर में कहा। "ढीठता की हद है । मैं जब से परिचय पूछ रही हूँ और तुम बस एक ही राग अलाप रहे हो । गीत गाओ-गीत गाओ, आखिर क्यों ? क्या तुम्हें गाँव का नियम नहीं मालूम ?” इतना बोलकर वह जाने के लिए तेज़ी से मुड़ी तताँरा मानो कुछ होश आय । उसे अपनी गलती का अहसास हुआ। वह उसके सामने रास्ता रोककर, मानो गिड़गिड़ाने लगा। "मुझे माफ़ कर दो । जीवन में पहली बार मैं इस तरह विचलित हुआ हूँ। तुम्हें देखकर मेरी चेतना लुप्त हो गई थी। मैं तुम्हारा रास्ता छोड़ दूँगा। बस अपना नाम बता दो।” तताँरा ने विवशता में आग्रह किया। उसकी आँखें युवती के चेहरे पर केंद्रित थीं। उसके चेहरे पर सच्ची विनय थी ।
1. युवती क्यों झुंझला उठी ?
(i) अपने प्रश्न का उत्तर न मिलने के कारण
(ii) युवक के बार-बार एक ही प्रश्न दुहराने के कारण
(iii) पानी से भीग जाने के कारण
(iv) (i) तथा (ii) दोनों
उत्तर-(iv) (i) तथा (ii) दोनों
2. युवती के गाँव का नियम क्या था ?
(i) युवक-युवती आपस में बातें नहीं कर सकते।
(ii) कोई भी युवती गाँव के बाहर के युवक से दोस्ती नहीं कर सकती।
(iii) कोई भी युवती अपने गाँव के बाहर के युवक के सवाल का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं है।
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(iii) कोई भी युवती अपने गाँव के बाहर के युवक के सवाल का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं है।
3. तताँरा युवती का रास्ता रोककर क्यों खड़ा हो गया ?
(i) अपनी गलती का अहसास होने पर उससे माफ़ी माँगने के लिए।
(ii) युवती का नाम जानने के लिए।
(iii) युवती का गाना सुनने के लिए।
(iv) (i) तथा (ii) दोनों
उत्तर-(iv) (i) तथा (ii) दोनों
4. युवती ने तताँरा को कड़े स्वर में क्यों डाँटा ?
(i) क्योंकि वह उसके सवाल का जवाब नहीं दे रहा था।
(ii) क्योंकि वह उससे बार-बार गीत गाने के लिए कह रहा था।
(iii) क्योंकि वह उसका रास्ता रोककर खड़ा था।
(iv) (i) तथा (ii) दोनों
उत्तर-(iv) (i) तथा (ii) दोनों
5. तताँरा युवती को अपना परिचय क्यों नहीं दे रहा था ?
(i) अपना सुध-बुध खो जाने के कारण
(ii) अपनी ढीठता के कारण
(iii) अपना परिचय भूल जाने के कारण
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(i) अपना सुध-बुध खो जाने के कारण
V. वामीरो घर पहुँचकर भीतर ही भीतर कुछ बेचैनी महसूस करने लगी। उसके भीतर तताँरा से मुक्त होने की एक झूठी छटपटाहट थी। एक झल्लाहट में उसने दरवाजा बंद किया और मन को किसी और दिशा में ले जाने का प्रयास किया। बार-बार तताँरा का याचना भरा चेहरा उसकी आँखों में तैर जाता उसने तताँरा के बारे में कई कहानियाँ सुन रखी थीं। उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था। किंतु वही तताँरा उसके सम्मुख एक अलग रूप में आया। सुंदर, बलिष्ठ किंतु बेहद शांत, सभ्य और भोला। उसका व्यक्तित्व कदाचित वैसा ही था जैसा वह अपने जीवन साथी के बारे में सोचत रही थी। किंतु एक दूसरे गाँव के युवक के साथ यह संबंध परंपरा के विरुद्ध था। अतएव उसने उसे भूल जाना ही श्रेयस्कर समझा। किंतु यह असंभव जान पड़ा। तताँरा बार-बार उसकी आँखों के सामने था। निर्निमेष याचक की तरह प्रतीक्षा में डूबा हुआ।
1. वामीरो घर पहुँचकर कैसा महसूस करने लगी ?
(i) असहज
(ii) बेचैनी
(iii) सहज
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(ii) बेचैनी
2. 'उसके भीतर तताँरा से मुक्त होने की एक झूठी छटपटाहट थी।' इसका आशय है-
(i) वह तताँरा की यादों से मुक्त नहीं होना चाहती थी, बल्कि इसका मात्र दिखावा कर रही थी।
(ii) वह तताँरा की यादों से सचमुच में मुक्त होना चाहती थी।
(iii) वह सहानुभूति के लिए ऐसा कर रही थी।
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर-(i) वह तताँरा की यादों से मुक्त नहीं होना चाहती थी, बल्कि इसका मात्र दिखावा कर रही थी।
3. वामीरो की आँखों में तताँरा का कैसा चेहरा तैर रहा था ?
(i) याचना भरा
(ii) आग्रहपूर्ण
(iii) विनय से परिपूर्ण
(iv) क्रोध में तमतमाया
उत्तर-(i) याचना भरा
4. वामीरो के सम्मुख उसकी सोच से अलग तताँरा किस रूप में आया ?
(i) बेहद शांत, सभ्य और भोला
(ii) जिद्दी, चंचल तथा अस्थिर
(iii) बेहद अशांत, असभ्य और उदंड
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(i) बेहद शांत, सभ्य और भोला
5. क्या परंपरा के विरुद्ध था ?
(i) एक दूसरे गाँव के युवक के साथ संबंध की बात सोचना
(ii) तताँरा से मिलने के बारे में सोचना
(iii) समुद्र किनारे गीत गाना
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(i) एक दूसरे गाँव के युवक के साथ संबंध की बात सोचना
VI. तताँरा को देखते ही वह फूटकर रोने लगी । तताँरा विहल हुआ। उससे कुछ बोलते ही नहीं बन रहा था। रोने की आवाज लगातार ऊँची होती जा रही थी। तताँरा किंकर्तव्यविमूढ़ था। वामीरो के रुदन स्वरों को सुनकर उसकी माँ वहाँ पहुँची और दोनों को देखकर आग बबूला हो उठी सारे गाँववालों की उपस्थिति में यह दृश्य उसे अपमानजनक लगा। इस बीच गाँव के कुछ लोग भी वहाँ पहुँच गए। वामीरो की माँ क्रोध में उफन उठी। उसने तताँरा को तरह-तरह से अपमानित किया। गाँव के लोग भी तताँरा के विरोध में आवाज़ उठाने लगे। यह ततौरा के लिए असहनीय था। वामीरो अब भी रोए जा रही थी। तताँरा भी गुस्से से भर उठा। उसे जहाँ विवाह की निषेध परंपरा पर क्षोभ था वहीं अपनी असहायता पर खीझ वामीरो का दुख उसे और गहरा कर रहा था। उसे मालूम न था कि क्या कदम उठाना चाहिए ?अनायास उसका हाथ तलवार की मूठ पर जा टिका। क्रोध में उसने तलवार निकाली और कुछ विचार करता रहा। क्रोध लगातार अग्नि की तरह बढ़ रहा था।
1. तताँरा को देखते ही कौन फूट-फूटकर रोने लगी ?
(i) वामीरो
(ii) वामीरो की माँ
(iii) तताँरा की माँ
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर- (i) वामीरो
2. दोनों को एक साथ देखकर माँ की क्या प्रतिक्रिया थी ?
(i) आनंदित हो गई।
(ii) आग बबूला हो गई।
(iii) रोमांचित हो गई।
(iv) उदास हो गई।
उत्तर-(ii) आग बबूला हो गई।
3. कौन तताँरा के विरोध में आवाजें उठाने लगे ?
(i) वामीरो
(ii) गाँव वाले
(iii) वामीरो की माँ
(iv) उपर्युक्त सभी ।
उत्तर- (ii) गाँव वाले
4. तताँरा को किस बात पर गुस्सा आ रहा था ?
(i) विवाह की निषेध परंपरा पर
(ii) अपनी असहायता पर
(iii) (i) और (ii) दोनों
(iv) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर- (iii) (i) और (ii) दोनों
5. वामीरो का रुदन किसके गुस्से को बढ़ा रहा था ?
(i) वामीरो की माँ के
(ii) तताँरा के
(iii) गाँववालों के
(iv) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर- (ii) तताँरा के
6. गद्यांश में क्रोध और अग्नि की तुलना क्यों की गई है ?
(i) क्रोध और अग्नि दोनों ही बड़े गर्म होते हैं।
(ii) तताँरा का स्वभाव बहुत गुस्से वाला था।
(iii) क्रोध और अग्नि दोनों ही पर नियंत्रण कठिन है।
(iv) वामीरो की माँ और तताँरा दोनों ही गुस्से में थे।
उत्तर-(iii) क्रोध और अग्नि दोनों ही पर नियंत्रण कठिन है।
7. तताँरा को गुस्सा क्यों आया ?
(i) वामीरो की माँ ने तताँरा से झगड़ा किया।
(ii) वामीरो अब विवाह के लिए तैयार न थी।
(iii) उसे विवाह की निषेध परंपरा पर क्षोभ था।
(iv) वामीरो ने तताँरा की सहायता नहीं की।
उत्तर-(iii) उसे विवाह की निषेध परंपरा पर क्षोभ था।
8. वामीरो की माँ को दृश्य अपमानजनक क्यों लगा ?
(i) माँ को गाँव के समक्ष अपमान महसूस हुआ।
(ii) माँ गाँव की परंपरा से बँधी थी।
(iii) माँ को वामीरो के लिए तताँरा पसंद नहीं था।
(iv) माँ वामीरो से बहुत प्यार करती थी।
उत्तर-(i) माँ को गाँव के समक्ष अपमान महसूस हुआ।
9. तताँरा-वामीरो कथा समाज की किस समस्या कीओर ध्यान इंगित कराती है ?
(i) जाति प्रथा
(ii) विवाह के परंपरागत नियम
(iii) बेमेल-विवाह
(iv) बाल-विवाह
उत्तर-(ii) विवाह के परंपरागत नियम
10. 'आग बबूला हो उठने' का क्या अर्थ है-
(i) आग की प्रचंड लपटों की तरह लहराना
(ii) बहुत परेशान हो उठना
(iii) अत्यधिक क्रोध आना
(iv) बच्चों की चिंता करना
उत्तर-(iii) अत्यधिक क्रोध आना
VII.जब कोई राह न सूझी तो क्रोध का शमन करने के लिए उसमें शक्ति भर उसे धरती में घोंप दिया और ताकत से उसे खींचने लगा। वह पसीने से नहीं उठा सब घबराए हुए थे। वह तलवार को अपनी तरफ खाँचते-खींचते दूर तक पहुँच गया । वह हाँफ रहा था। अचानक जहाँ तक लकीर खिंच गई थी, वहाँ एक दरार होने लगी । मानो धरती दो टुकड़ों में बँटने लगी हो। एक गड़गड़ाहट-सी गूँजने लगीऔर लकीर की सीध में धरती फटती ही जा रही थी। द्वीप के अंतिम सिरे तक तताँरा धरती को मानो क्रोध में काटता जा रहा था। सभी भयाकुल हो उठे। लोगों ने ऐसे दृश्य की कल्पना न की थी, वे सिहर उठे। उधर वामोरो फटती हुई धरती के किनारे चीखती हुई दौड़ रही थी तताँरा ... तताँरा ... तताँरा उसकी करुण चीख मानो गड़गड़ाहट में डूब गई। तताँरा दुर्भाग्यवश दूसरी तरफ था। द्वीप के अंतिम सिरे तक धरती को चाकता वह जैसे हो अंतिम छोर पर पहुँचा, द्वीप दो टुकड़ों में विभक्त हो चुका था।
1. अपने क्रोध को शांत करने के लिए तताँरा ने क्या किया ?
(i) गाँव वालों से मारपीट की ।
(ii) वामीरो से विवाह कर लिया ।
(iii) अपनो तलवार को धरती में चॉप कर पूरी ताकत से खींचने लगा ।
(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर-(iii) अपनो तलवार को धरती में चॉप कर पूरी ताकत से खींचने लगा ।
2. लोग क्या देखकर सिहर उठे ?
(i) वामीरो को चीखता
(ii) धरती को फटते
(iii) करुण चीख-पुकार
(iv) तताँरा का क्रोध
उत्तर- (ii) धरती को फटते
3. वामीरो की चीख किसमें डूब गई थी ?
(i) लोगों के शोरगुल में
(ii) बादलों की गड़गड़ाहट में
(iii) बिजली की चमक में
(iv) धरती के फटने की गड़गड़ाहट में
उत्तर- (i) लोगों के शोरगुल में
4. तताँरा के अंतिम छोर पर पहुँचने पर क्या हुआ ?
(i) द्वीप दो भागों में बँट गया।
(ii) समुद्र दो भागों में बँट गया।
(iii) आकाश दो भागों में बँट गया।
(iv) देश दो भागों में बँट गया।
उत्तर– (i) द्वीप दो भागों में बँट गया।
5. उपर्युक्त गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?
(i) बड़े भाई साहब
(ii) तीसरी कसम
(iii) तताँरा वामीरो कथा
(iv) अंदमान-निकोबार
उत्तर-(iii) तताँरा वामीरो कथा
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.