I.निम्नलिखित वाक्यों में उद्देश्य का सही विकल्प छाँटिए-
1. आप कुर्सी पर बैठकर बातें करें ।
(i) आप
(ii) कुर्सी पर
(iii) आप कुर्सी पर
(iv) बैठकर
उत्तर-(i) आप
2. वीर शिवाजी ने मातृभूमि के बंधन काटे ।
(i) मातृभूमि
(ii) वीर शिवाजी ने
(iii) वीर शिवाजी
(iv) वीर शिवाजी ने मातृभूमि
उत्तर-(ii) वीर शिवाजी ने
3. शिकारी ने भूख से तड़पते हुए हिरण को छोड़ दिया ।
(i) शिकारी ने
(ii) शिकारी ने भूख से
(iii) शिकारी
(iv) भूख से तड़पते हुए
उत्तर-(i) शिकारी ने
4. प्रतिभाशाली छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया था ।
(i) छात्रों ने
(ii) प्रतिभाशाली छात्रों ने
(iii) छात्रों ने विद्यालय का
(iv) प्रतिभाशाली
उत्तर-(ii) प्रतिभाशाली छात्रों ने
5. युवराज ने एक ओवर में छह छक्के लगाए ।
(i) युवराज
(ii) युवराज ने
(iii) एक ओवर में
(iv) युवराज ने एक ओवर में
उत्तर-(ii) युवराज ने
II. निम्नलिखित वाक्यों में विधेय के सही विकल्प का चुनाव कीजिए :
1. शोर मचाने वाले बालक पकड़ लिए गए ।
(i) शोर मचाने वाले
(ii) पकड़ लिए गए
(iii) लिए गए
(iv) बालक पकड़ लिए गए
उत्तर-(iv) बालक पकड़ लिए गए
2. लेखक के आँगन में अनेक पक्षियों के घोंसले थे ।
(i) अनेक पक्षी
(ii) घोंसले थे ।
(iii) अनेक पक्षियों के घोंसले थे ।
(iv) अनेक पक्षियों के
उत्तर-(iii) अनेक पक्षियों के घोंसले थे ।
3. वह अपनी परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहा है।
(i) इंतजार कर रहा है।
(ii) परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहा है।
(iii) अपनी परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहा है।
(iv) परिणाम का इतज़ार रहा है।
उत्तर-(iii) अपनी परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहा है।
4. आसमान में काले बादल छा गए हैं ।
(i) छा गए हैं।
(ii) बादल छा गए हैं।
(iii) काले बादल
(iv) काले बादल छा गए हैं।
उत्तर-(iv) काले बादल छा गए हैं।
5. इस सागर का विस्तार अनंत है।
(i) अनंत है।
(ii) विस्तार अनंत
(iii) विस्तार अनंत है।
(iv) है
उत्तर-(iii) विस्तार अनंत है।
III. निम्नलिखित वाक्यों के उपयुक्त सरल वाक्य विकल्पों में से चुनिए :
1. जो गरजते हैं, वे बादल बरसते नहीं हैं ।
(i) बादल गरजते हैं, पर बरसते नहीं है ।
(ii) गरजने वाले बादल बरसते नहीं हैं ।
(iii) बादल गरजते हैं, लेकिन बरसते नहीं हैं ।
(iv) बादल जिस तरह गरजते हैं, उस तरह बरसते नहीं है ।
उत्तर-(ii) गरजने वाले बादल बरसते नहीं हैं ।
2. कल मुझे वेतन मिलेगा। मैं आपका कर्जा चुका दूँगा ।
(i) कल जैसे ही मुझे वेतन मिलेगा, वैसे ही मैं आपका कर्जा चुका दूँगा ।
(ii) मैं आपका कर्जा चुका दूँगा। जब मुझे वेतन मिलेगा ।
(iii) कल वेतन मिलते ही में आपका कर्जा चुका दूँगा।
(iv) कल मुझे वेतन मिलेगा और में आपका कर्जा चुका दूँगा।
उत्तर-(iii) कल वेतन मिलते ही में आपका कर्जा चुका दूँगा।
3. छात्र स्कूल से घर आया । वह खेलने चला गया ।
(i) छात्र खलन चला गया , जब स्कूल से घर
(ii) स्कूल से घर आया और आते ही खेलने चला गया ।
(iii) छात्र स्कूल से घर आकर खेलने चला गया ।
(iv) जैसे ही छात्र स्कूल से घर आया, वैसे ही वह खेलने चला गया ।
उत्तर-(iii) छात्र स्कूल से घर आकर खेलने चला गया ।
4. उसने मुझे देखा । वह खिसक गया ।
(i) मुझे देखकर वह खिसक गया ।
(ii) उसने मुझे देख लिया और खिसक गया ।
(iii) वह तब खिसक गया, जब उसने मुझे देखा ।
(iv) उसने मुझे देख तो लिया, लेकिन वह खिसक गया ।
उत्तर-(i) मुझे देखकर वह खिसक गया ।
5. मेरा मित्र विदेश रहता है। अगले महीने वह भारत आ रहा है ।
(i) मेरा जो मित्र विदेश में रहता है, वह अगले महीने भारत आ रहा है ।
(ii) मेरा मित्र विदेश में रहता है और अगले महीने वह भारत आ रहा है ।
(iii) मेरा मित्र विदेश में रहता है, लेकिन वह अगले महीने भारत आ रहा है ।
(iv) मेरा विदेश में रहने वाला मित्र अगले महीने भारत आ रहा है ।
उत्तर-(iv) मेरा विदेश में रहने वाला मित्र अगले महीने भारत आ रहा है ।
IV. निम्नलिखित वाक्यों में से सरल वाक्यों के सही विकल्प छाँटिए :
1.(i) उतना खर्च करो, जितनी आमदनी है ।
(ii) पहले अपनी आमदनी देखो, फिर खर्च करो ।
(iii) आमदनी के अनुसार खर्च करो ।
(iv) खर्च तभी करो , जब आमदनी ठीक हो ।
उत्तर- (iii) आमदनी के अनुसार खर्च करो ।
2. (i) उसने इतना अच्छा गाया कि महफिल में रंग जम गया ।
(ii) उसके गाने से महफिल में रंग जम गया ।
(iii) महफिल में रंग ही तब जमा, जब उसने गाया ।
(iv) उसने अच्छा गाया । उसने महफिल में रंग जमा दिया ।
उत्तर- (ii) उसके गाने से महफिल में रंग जम गया ।
3. (i) मेरे मित्र ने मुझे उपहार भेजा है ।
(ii) मेरा एक मित्र है, जिसने मुझे उपहार भेजा है।
(iii) जिसने मुझे उपहार भेजा है, वह मेरा मित्र है ।
(iv) मेरा एक मित्र है, उसने मुझे उपहार भेजा
उत्तर-.(i) मेरे मित्र ने मुझे उपहार भेजा है ।
4. (i) मेरी घड़ी टूट गई थी । वह मैंने ठीक करा ली ।
(ii) मैंने अपनी टूटी हुई घड़ी ठीक करा ली ।
(iii) मैंने घड़ी ठीक करा लो, जो पहले टूट गई थी ।
(iv) जैसे ही मेरी घड़ी टूटी, वैसे ही मैंने ठीक करा ली ।
उत्तर-(ii) मैंने अपनी टूटी हुई घड़ी ठीक करा ली ।
V. निम्नलिखित वाक्यों में से संयुक्त वाक्य छाँटकर लिखिए-
1. (i) तुम्हारे बाहर जाते ही वह चला गया।
(ii) तुम बाहर गए और वह भी चला गया।
(iii) जब तुम बाहर गए तब वह भी बाहर चला गया ।
(iv) तुम बाहर गए थे, इसलिए वह बाहर चला गया ।
उत्तर-(iv) तुम बाहर गए थे, इसलिए वह बाहर चला गया ।
2.(i) भोर हुई और हम लोग आगरा पहुँचे।
(ii) भोर होते ही हम आगरा पहुँचे।
(iii) भोर होने पर हम आगरा पहुँचे ।
(iv) जैसे ही भोर हुई वैसे ही हम आगरा पहुँचे ।
उत्तर-(i) भोर हुई और हम लोग आगरा पहुँचे।
3. (i) चूँकि वह व्यक्ति बेईमान है, इसलिए वह पकड़ा जाएगा ।
(ii) वह व्यक्ति बेईमान है और जल्द ही पकड़ा जाएगा ।
(iii) बेईमान व्यक्ति जल्द ही पकड़ा जाएगा ।
(iv) बेईमान व्यक्ति को जल्द ही पकड़ लो।
उत्तर- (ii) वह व्यक्ति बेईमान है और जल्द ही पकड़ा जाएगा ।
4. (i) आप पलंग पर लेटकर विश्राम करें।
(ii) आप पलंग पर लेट जाए तथा विश्राम करें।
(iii) आप पलंग पर लेटे और विश्राम करें ।
(iv) आपको विश्राम करना है, अत : पलंग पर लेट जाएँ ।
उत्तर- (iii) आप पलंग पर लेटे और विश्राम करें ।
5.(i) जो सच बोलता है, उसे किसी का डर नहीं ।
(ii) वह सच बोलता है और उसे किसी का डर नहीं ।
(iii) सच बोलने वाले को किसी का डर नहीं ।
(iv) वह जो सच बोलता है, उसे किसी का डर नहीं।
उत्तर- (ii) वह सच बोलता है और उसे किसी का डर नहीं ।
.
VI.निम्नलिखित वाक्यों में से मिश्र वाक्य छाँटकर लिखिए -
1.(i) मैंने उसे पढ़ा-लिखाकर अमेरिका भेजा।
(ii) मैंने उसे पढ़ाया-लिखाया और अमेरिका भेजा।
(iii) मैंने उसे पढ़ाया तब अमेरिका भेजा।
(iv) मैंने उसे पढ़ने-लिखने पर अमेरिका भेजा गया।
उत्तर- (iii) मैंने उसे पढ़ाया तब अमेरिका भेजा।
2. (i) सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा।
(ii) जब सूर्योदय हुआ तब कुहासा जाता रहा।
(iii) सूर्योदय होते ही कुहासा जाता रहा।
(iv) सूर्योदय होने पर कुहासा जाता रहा।
उत्तर-(ii) जब सूर्योदय हुआ तब कुहासा जाता रहा।
3. (i) परिश्रम करने वाले छात्र उत्तीर्ण हो गए ।
(ii) उस छात्र ने परिश्रम किया और वह उत्तीर्ण हो।
(iii) परिश्रम करने पर छात्र उत्तीर्ण हो गए ।
(iv) जिन छात्रों ने परिश्रम किया वे उत्तीर्ण हो गए ।
उत्तर-(iv) जिन छात्रों ने परिश्रम किया वे उत्तीर्ण हो गए।
4. (i) बाज़ार जाकर उसने पुस्तक खरीदी ।
(ii) वह बाजार गया और उसने पुस्तक खरीदी ।
(iii) बाजार जाने पर उसने पुस्तक खरीदी।
(iv) जब वह बाजार गया, तब उसने पुस्तक खरीदी।
उत्तर-(iv) जब वह बाजार गया, तब उसने पुस्तक खरीदी।
5. (i) सूर्योदय होते ही प्रकृति का रूप निखर उठता है।
(ii) जब सूर्योदय होता है, तब प्रकृति का रूप निखर जाता है।
(iii) सूर्योदय हुआ और प्रकृति का रूप निखर उठा।
(iv) सूर्योदय होने पर प्रकृति का रूप निखर उठता है।
उत्तर-(ii) जब सूर्योदय होता है, तब प्रकृति का रूप निखर जाता है।
VII. निम्नलिखित दो सरल वाक्यों से बने उपयुक्त संयुक्त वाक्य छाँटिए -
1. वह वास्तव में बहुत धनी है । उसमें कुछ भी अभिमान नहीं है ।
(i) वह वास्तव में बहुत धनी है, परंतु उसमें कुछ भी अभिमान नहीं है ।
(ii) धनी होने पर भी उसमें कोई अभिमान नहीं है ।
(iii) यद्यपि वह बहुत धनी है, तथापि उसमें कुछ भी अभिमान नहीं है ।
(iv) बहुत धनी होते हुए भी उसमें कोई अभिमान नहीं है।
उत्तर-(i) वह वास्तव में बहुत धनी है, परंतु उसमें कुछ भी अभिमान नहीं है ।
2. सुरेश आया। सब प्रसन्न हो गए ।
(i) सुरेश के आने से सब प्रसन्न हो गए ।
(ii) सुरेश आया और सब प्रसन्न हो गए ।
(iii) जैसे ही सुरेश आ गया वैसे ही सब प्रसन्न हो गए ।
(iv) सुरेश के आते ही सब प्रसन्न हो गए ।
उत्तर-(ii) सुरेश आया और सब प्रसन्न हो गए ।
3. शेर दिखाई दिया । सब लोग डर गए ।
(i) शेर के दिखाई देते ही सब लोग डर गए।
(ii) शेर दिखाई दिया और सब लोग डर गए ।
(iii) शेर दिखाई देने पर सब लोग डर गए ।
(iv) जब शेर दिखाई दिया, तब लोग डर गए ।
उत्तर-(ii) शेर दिखाई दिया और सब लोग डर गए ।
4. कक्षा में शार हुआ। अध्यापक बाहर आ गए ।
(i) जैसे ही शोर हुआ , वैसे ही अध्यापक बाहर आए ।
(ii) कक्षा में शोर होते ही अध्यापक बाहर आ गए ।
(iii) कक्षा में शोर हुआ और अध्यापक बाहर आ गए ।
(iv) कक्षा में शोर होने पर अध्यापक बाहर आ गए ।
उत्तर-(iii) कक्षा में शोर हुआ और अध्यापक बाहर आ गए ।
5. मैंने एक पेन खरीदा। पेन अच्छा लिखता है ।
(i) मैंने एक पेन खरीदा और पेन अच्छा लिखता है ।
(ii) जो पेन मैंने खरीदा, वह पेन अच्छा लिखता है ।
(iii) मेरा खरीदा पेन अच्छा लिखता है ।
(iv) मैंने जो पेन खरीदा है, वह अच्छा लिखता है ।
उत्तर-(i) मैंने एक पेन खरीदा और पेन अच्छा लिखता है ।
VIII. निम्नलिखित दो सरल वाक्यों से बने उपयुक्त मिश्र वाक्य छाँटिए -
1. आप द्वार पर बैठें । उसकी प्रतीक्षा करें ।
(i) आप द्वार पर बैठकर उसकी प्रतीक्षा करें ।
(ii) आप द्वार पर बैठते ही उसकी प्रतीक्षा करें ।
(iii) आप द्वार पर बैठे और उसकी प्रतीक्षा करें ।
(iv) जब आप द्वार पर बैठे तब उसकी प्रतीक्षा करें ।
उत्तर-(iv) जब आप द्वार पर बैठे तब उसकी प्रतीक्षा करें ।
2. धन आता है। घमंड हो जाता है ।
(i) धन आने पर घमंड हो जाता है ।
(ii) जब धन आता है तब घमंड हो जाता है ।
(iii) धन आते ही घमंड हो जाता है ।
(iv) धन आया और घमंड हो गया ।
उत्तर-(ii) जब धन आता है तब घमंड हो जाता है ।
3. उस मैदान में हरी घास है । वहाँ गायें चर रही हैं ।
(i) उस मैदान में हरी घास पर गायें चर रही हैं ।
(ii) उस मैदान में जहाँ हरी घास है, वहाँ गायें चर रही हैं।
(iii) उस मैदान में हरी घास है और वहाँ गायें चर रही हैं।
(iv) उस मैदान में हरी घास है, इसलिए वहाँ गायें चर रही हैं।
उत्तर-(ii) उस मैदान में जहाँ हरी घास है, वहाँ गायें चर रही हैं।
4.आँधी आई। सड़क पर पेड़ गिर गए।
(i) आँधी आई और सड़क पर पेड़ गिर गए।
(ii) जैसे ही आँधी आई, वैसे ही सड़क पर पेड़ गिर गए ।
(iii) आँधी आने पर सड़क पर पेड़ गिर गए ।
(iv) आँधी आई, अत: सड़क पर पेड़ गिर गए।
उत्तर-(ii) जैसे ही आँधी आई, वैसे ही सड़क पर पेड़ गिर गए ।
5 . प्रधानाचार्य प्रार्थना सभा में आए। उन्होंने सदाचार पर भाषण दिया ।
(i) प्रधानाचार्य ने प्रार्थना सभा में आकर सदाचार पर भाषण दिया ।
(ii) प्रधानाचार्या ने सदाचार पर भाषण दिया, जब वे प्रार्थना सभा में आए ।
(iii) प्रधानाचार्य प्रार्थना सभा में आए और उन्होंने सदाचार पर भाषण दिया ।
(iv) जैसे ही प्रधानाचार्य प्रार्थना सभा में आए, वैसे ही उन्होंने सदाचार का भाषण दिया ।
उत्तर-(iv) जैसे ही प्रधानाचार्य प्रार्थना सभा में आए, वैसे ही उन्होंने सदाचार का भाषण दिया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.