I.रचना की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों के भेद हैं -
1. वह खेल में अच्छा है और पढ़ाई में भी ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
2. जो गुणी होते हैं, उन्हें सभी चाहते हैं ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(iii) मिश्र वाक्य
3. मैं बाज़ार जाऊँगी और खिलौने खरीदूँगी ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
4. वह तेज़ी से आया परंतु उसने कुछ नहीं कहा ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
5. कठोर बनकर भी सहृदय बनो ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(i) सरल वाक्य
6. जब मैं स्टेशन पहुँचा, तब गाड़ी छूट चुकी थी ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(iii) मिश्र वाक्य
7. अध्यापक के कक्षा में आते ही विद्यार्थी पढ़ने लगे ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(i) सरल वाक्य
8. वह आलसी था, इसलिए जीवन में असफल रहा ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
9. समय कम है इसलिए दिन-रात परिश्रम करना पड़ेगा ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
10. ज्योंही पुलिस आई त्योंही चोर भाग गए ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(iii) मिश्र वाक्य
11. मैंने उसे पढ़ाकर नौकरी दिलवाई ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(i) सरल वाक्य
12. जैसे ही उसने मुझे देखा वैसे ही वह खिसक गया ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(iii) मिश्र वाक्य
13. उसने बहुत परिश्रम किया मगर सफलता न मिली ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(iii) मिश्र वाक्य
14. उसने मन लगाकर पढ़ाई की परंतु उत्तीर्ण न हो सका ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
15. यह वही स्थान है जहाँ उसका बचपन बीता ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(iii) मिश्र वाक्य
16. समय कम है इसलिए दिन-रात परिश्रम करना पड़ेगा ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
17. उसने मन लगाकर पढ़ाई की परंतु उत्तीर्ण न हो सका ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
18. उसने बहुत परिश्रम किया मगर सफ़लता न मिली ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(iii) मिश्र वाक्य
19. जैसा लता जी गाती हैं, वैसा कोई नहीं गाता ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(iii) मिश्र वाक्य
20. तुम आज आराम करो और कल घर चले जाना ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
21 . इस शहर के लोग सिनेमा के शौकीन हैं।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(i) सरल वाक्य
22. मालिक ने कहा कि कल की छुट्टी रहे
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(iii) मिश्र वाक्य
23 . भोर हुई और हम लोग मुरादाबाद पहुँचे।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
24 . हम लोग तैरने के लिए नदी पर गए थे ।
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
उत्तर-(i) सरल वाक्य
25.प्रातः काल होते ही चिड़ियाँ चहचहाने लगी। संयुक्त वाक्य में बदलिए -
(i) प्रातःकाल हुआ और चिड़ियाँ चहचहाने लगी।
(ii) प्रातःकाल होता है तो चिड़ियाँ चहचहाने लगती हैं ।
(iii) जैसे हो प्रातःकाल हुआ, चिड़ियाँ चहचहाने लगी ।
(iv) हुआ तभी चिड़ियाँ चहचहाने लगीं।
उत्तर-(i) प्रातःकाल हुआ और चिड़ियाँ चहचहाने लगी।
26.प्रातः काल होते ही चिड़ियाँ चहचहाने लगी । मिश्र वाक्य में बदलिए -
(i) प्रातःकाल हुआ और चिड़ियाँ चहचहाने लगी।
(ii) प्रातःकाल होता है तो चिड़ियाँ चहचहाने लगती हैं ।
(iii) जैसे हो प्रातःकाल हुआ, चिड़ियाँ चहचहाने लगी ।
(iv) हुआ तभी चिड़ियाँ चहचहाने लगीं।
उत्तर-(iii) जैसे हो प्रातःकाल हुआ, चिड़ियाँ चहचहाने लगी ।
27. जैसे हो प्रातःकाल हुआ, चिड़ियाँ चहचहाने लगी। सरल वाक्य में बदलिए -
(i) प्रातःकाल हुआ और चिड़ियाँ चहचहाने लगी।
(ii) ज्यों ही प्रातःकाल होता है, तो चिड़ियाँ चहचहाने लगती हैं ।
(iii) प्रातः काल होते ही चिड़ियाँ चहचहाने लगी।
(iv) जब प्रातःकाल हुआ तभी चिड़ियाँ चहचहाने लगीं।
उत्तर-( iii) प्रातः काल होते ही चिड़ियाँ चहचहाने लगी।
II. निम्नलिखित प्रश्नों के उचित विकल्प चुनकर उत्तर दीजिए-
1. 'बच्चे आए हैं और खेल रहे हैं।' वाक्य-रचना की दृष्टि से है-
(i) सामान्य वाक्य
(ii) सरल वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
(iv) संयुक्त वाक्य
उत्तर-(iv) संयुक्त वाक्य
2. 'बड़े भाई साहब को कई बार मुझे डाँटने का अवसर मिला परंतु वे चुप रहे।' वाक्य-रचना की दृष्टि से है-
(i) सरल वाक्य
(ii) विधानवाचक वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
(iv) संयुक्त वाक्य
उत्तर-(iv) संयुक्त वाक्य
3."कई सालों से बड़े-बड़े बिल्डर समंदर को पीछे धकेलकर उसकी जमीन को हथिया रहे थे" का मिश्र वाक्य बनेगा-
(i) कई सालों से जैसे-जैसे बड़े-बड़े बिल्डर समंदर को पीछे धकेल रहे थे वैसे-वैसे उसको जमीन को हथिया रहे थे। (ii) बड़े-बड़े बिल्डर सालों से समंदरन धकेल रहे थे और उसकी ज़मीन को हथिया रहे थे ।
(iii) कई सालों से, समुद्र को पीछे धकेलकर बड़े-बड़े बिल्डर उसकी जमीन को हथिया रहे थे ।
(iv) समंदर को पीछे धकेलकर , कई सालों से बड़े-बड़े बिल्डर, उसकी जमीन को हथिया रहे थे ।
उत्तर- (i) कई सालों से जैसे-जैसे बड़े-बड़े बिल्डर समंदर को पीछे धकेल रहे थे वैसे-वैसे उसको जमीन को हथिया रहे थे।
4.निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य है-
(i) राम ने घर जाकर माँ को देखा ।
(ii) राम घर गया और उसने माँ को देखा ।
(iii) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा ।
(iv) जब राम घर गया तब उसने माँ को देखा ।
उत्तर- (ii) राम घर गया और उसने माँ को देखा ।
5.निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है-
(i) चोर को देखकर सिपाही उसे पकड़ने दौड़ा ।
(ii) नेताजी भाषण देकर चले गए ।
(iii) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है ।
(iv) उसने खाना खाया और सो गया ।
उत्तर-(iii) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है ।
6. निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य है-
(i) वह बाज़ार पुस्तक खरीदने गया ।
(ii) वह बाज़ार से पुस्तक खरीद लाया ।
(iii) जब वह बाजार गया तब पुस्तक खरीद लाया ।
(iv) वह बाज़ार गया और पुस्तक खरीद लाया।
उत्तर-(iv) वह बाज़ार गया और पुस्तक खरीद लाया।
7.मिश्र वाक्य को संयुक्त वाक्य में अथवा संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलने को कहते हैं-
(i) वाक्य निर्माण
(ii) वाक्य प्रक्रिया
(iii) वाक्य रूपांतरण
(iv) वाक्य संश्लेषण
उत्तर- (iii) वाक्य रूपांतरण
8.निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य चुनकर लिखिए-
(i) निकोबार द्वीप के विभक्त होने की एक लोककथा है जो आज भी दोहराई जाती है।
(ii) निकोबार द्वीप के विभक्त होने को एक लोककथा आज भी दोहराई जाती है ।
(iii) आज भी दोहराई जाने वाली एक लोककथा निकोबार द्वीप के विभक्त होने की है ।
(iv) निकोबार द्वीप के विभक्त होने की एक लोककथा है । वह आज भी दोहराई जाती है ।
उत्तर-(i) निकोबार द्वीप के विभक्त होने की एक लोककथा है जो आज भी दोहराई जाती है।
9.'ठंडी बयार समुद्र से चल रही थी और तताँरा को छू रही थी।' वाक्य-रचना की दृष्टि से है -
(i) मिश्र वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) सरल वाक्य
(iv) सामान्य वाक्य
उत्तर-(ii) संयुक्त वाक्य
10. 'वह खाना खाकर स्कूल जाता है।' वाक्य-रचना की दृष्टि से है -
(i) मिश्र वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) सरल वाक्य
(iv) साधारण वाक्य
उत्तर-(iii) सरल वाक्य
11.निम्नलिखित में से सरल वाक्य है-
(i) आपने जो कहा, मैंने सुन लिया ।
(ii) आपने जो कहा, वो मैंने सुन लिया ।
(iii) आपका कहा मैंने सुन लिया ।
(iv) जो भी आप कहते हैं तो मैं सुनता हूँ ।
उत्तर-(iii) आपका कहा मैंने सुन लिया ।
12. निम्नलिखित में सरल वाक्य है-
(i) गायन इतना प्रभावी था कि वह अपनी सुध-बुध खोने लग
(ii) उसकी सुध-बुध गयी और उसका कारण गायन का प्रभाव था
(iii) गायन के प्रभाव से वह अपनी सुध-बुध खोने लगा।
(iv) वह गायन से इतना प्रभावित हुआ कि अपनी सुध-बुध खोने लगा।
उत्तर-(iii) गायन के प्रभाव से वह अपनी सुध-बुध खोने लगा।
13. संयुक्त वाक्य कहलाते हैं-
(i) योजक शब्दों द्वारा जुड़े स्वतन्त्र वाक्य
(ii) योजक शब्दों द्वारा जुड़े आश्रित वाक्य
(iii) योजक शब्दों द्वारा जुड़े निरर्थक वाक्य
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर-(i) योजक शब्दों द्वारा जुड़े स्वतन्त्र वाक्य
14.मिश्र वाक्य में कौन-से तीन आश्रित उपवाक्य होते हैं ?
(i) (क) संज्ञा उपवाक्य (ख) सर्वनाम उपवाक्य (ग) क्रियाविशेषण उपवाक्य
(ii) (क) सर्वनाम उपवाक्य (ख) विशेषण उपवाक्य (ग) क्रियाविशेषण उपवाक्य
(iii) (क) संज्ञा उपवाक्य (ख) विशेषण उपवाक्य (ग) क्रियाविशेषण उपवाक्य
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर-(iii) (क) संज्ञा उपवाक्य (ख) विशेषण उपवाक्य (ग) क्रियाविशेषण उपवाक्य
15. 'मोनुमेंट के नीचे झंडा फहराया जाएगा और स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी जाएगी।' वाक्य रचना की दृष्टि से है-
(i) संयुक्त
(ii) मिश्र
(iii) सरल
(iv) विधानवाचक
उत्तर-(i) संयुक्त
16.निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य को चुनिए-
(i) सूर्य निकलते ही उजाला हो गया ।
(ii) जैसे ही सूर्य निकला वैसे ही उजाला हो गया।
(iii) सूर्य निकला और उजाला हुआ ।
(iv) सूर्य निकलता है और उजाला हो जाता है।
उत्तर- (ii) जैसे ही सूर्य निकला वैसे ही उजाला हो गया।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.