अभ्यास प्रश्न
1.निम्नलिखित वाक्यों के सही विकल्प पर सही का चिह्न लगाइए-
1. कभी असत्य न बोलने वाले व्यक्ति देश के गौरव होते हैं। रेखांकित पदबंध है-
(i) संज्ञा पदबंध (ii) सर्वनाम पदबंध
1. कभी असत्य न बोलने वाले व्यक्ति देश के गौरव होते हैं। रेखांकित पदबंध है-
(i) संज्ञा पदबंध (ii) सर्वनाम पदबंध
(iii) विशेषण पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
2. अपने घर से भागे हुए तुम कहाँ घूम रहे हो? रेखांकित पदबंध है-
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
2. अपने घर से भागे हुए तुम कहाँ घूम रहे हो? रेखांकित पदबंध है-
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
3. बालक पढ़ते-पढ़ते सो गया । रेखांकित पदबंध है-
(i) क्रिया पदबंध (ii) संज्ञा पदबंध
3. बालक पढ़ते-पढ़ते सो गया । रेखांकित पदबंध है-
(i) क्रिया पदबंध (ii) संज्ञा पदबंध
(iii) विशेषण पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
4. वह धीरे-धीरे सुबकते हुए कहने लगी। रेखांकित पदबंध है-
4. वह धीरे-धीरे सुबकते हुए कहने लगी। रेखांकित पदबंध है-
(i) संज्ञा पदबंध (ii) क्रियाविशेषण पदबंध
(iii) विशेषण पदबंध (iv) सर्वनाम पदबंध
5. गीता ने बहुत गहरी नीली साड़ी पहन रखी है। रेखांकित पदबंध है-
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
5. गीता ने बहुत गहरी नीली साड़ी पहन रखी है। रेखांकित पदबंध है-
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
2.निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदबंध का भेद बताइए-
1. कोठी के पीछे लगा पेड़ गिर गया।
2. बाहर से आए अतिथियों में से कुछ आगरा जाएँगे।
3. पत्थर पानी में डूबते चले जा रहे थे।
4. हमारे प्रधानाचार्य बहुत नेक,परिश्रमी और अनुभवी हैं।
5. रोज़ सुबह उठने वाली मैं आज दस बजे उठी हूँ।
6. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है।
7. इस महीने के अंत तक चुनाव हो जाएँगे।
8. बड़ी-बड़ी डींगे हाँकने वाले तुम आज चुप क्यों हो?
9. घायल हंस अचानक ऊपर से सिद्धार्थ की गोद में आ गिरा।
10. अयोध्या के राजा दशरथ बड़े प्रतापी राजा थे।
11. स्कूल की बस ठीक दस बजकर दस मिनट पर आएगी।
12. अब बाहर घूमा जा सकता है।
13. बरगद और पीपल की घनी छाँव से हमें सुख मिलता है।
14. सस्ता खरीदा हुआ कपड़ा ज़्यादा नहीं चलता।
15. श्रीकांत कई दिनों से बीमार चल रहा है।
3.निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त रेखांकित पदबंधों के भेद के सही विकल्प को चुनिए -
1. देशभर में दलित अब बेरोज़गार नहीं रहेंगे।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
2. भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी बहुत ही विद्वान थे।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
3. स्कूल जाने को तैयार बच्चे स्कूल बस बस की प्रतीक्षा में खड़े थे।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
4. स्कूल जाने को तैयार बच्चे स्कूल बस की प्रतीक्षा में खड़े थे।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
5. वह बात-बात पर रोने लगता है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
6. वह बात-बात पर रोने लगता है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
7. वह बात-बात पर रोने लगता है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
8.वह पढ़ते-पढ़ते सो गया।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
9. लकड़ी से बनी संदूक यहाँ रख दो।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
10. लकड़ी से बनी संदूक यहाँ रख दो।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
11.धरती और आकाश का साथ नहीं हो सकता।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
12.वह दो घंटे बीस मिनट तक इंतज़ार करता रहा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
13. तेज़ दौड़ते हुए बैल को उसने पकड़ लिया।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
14. तेज़ दौड़ते हुए बच्चे को उसने पकड़ लिया।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
15. दस रुपए के नोट से मेरा काम चल जाएगा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
16. दस रुपए के नोट से मेरा काम चल जाएगा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
17. दस रुपए के नोट से मेरा काम चल जाएगा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
18. सामने की दुकान पर बैठने वाला व्यक्ति आज नहीं आया है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
19.सामने की दुकान पर बैठने वाला व्यक्ति आज नहीं आया है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
20.सामने की दुकान पर बैठने वाला व्यक्ति आज नहीं आया है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
21. निरंतर बहता जल स्वच्छ होता है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
22. वह सारी रात जागता रहा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
23. वह सारी रात जागता रहा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
24. हमारा घर इस कोने से उस कोने तक बिलकुल साफ़ है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
25. घुँघराले बालों वाली गुड़िया मुझे अच्छी लगती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
26. घुँघराले बालों वाली गुड़िया मुझे अच्छी लगती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
27. घुँघराले बालों वाली गुड़िया मुझे अच्छी लगती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
28. घुँघराले बालों वाली गुड़िया मुझे अच्छी लगती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
29. सस्ते दामों पर खरीदी हुई चीज़ जल्दी खराब हो जाती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
30. वह सप्ताह के अंत तक वापस लौट आएगा।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
31. कुर्सी पर बैठा-बैठा वह सो गया।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
32. कुर्सी पर बैठा-बैठा वह सो गया।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii)सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
33. रोज़ की अपेक्षा आज अधिक गर्मी है।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
34. बिना सोचे समझे तुम क्यों चले आए ?
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
35. तेज़ दौड़कर आता हुआ घोड़ा अचानक गिर गया।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii)सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
36. सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार मिलेगा।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
37. सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार मिलेगा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii)सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
38.दादा जी के घर के आँगन में लगे पेड़ सूख गए।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
39. रोज़ कसरत करने वाले लोग स्वस्थ होते हैं।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
40. रोज़ कसरत करने वाले लोग स्वस्थ होते हैं।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
2.निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदबंध का भेद बताइए-
1. कोठी के पीछे लगा पेड़ गिर गया।
2. बाहर से आए अतिथियों में से कुछ आगरा जाएँगे।
3. पत्थर पानी में डूबते चले जा रहे थे।
4. हमारे प्रधानाचार्य बहुत नेक,परिश्रमी और अनुभवी हैं।
5. रोज़ सुबह उठने वाली मैं आज दस बजे उठी हूँ।
6. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है।
7. इस महीने के अंत तक चुनाव हो जाएँगे।
8. बड़ी-बड़ी डींगे हाँकने वाले तुम आज चुप क्यों हो?
9. घायल हंस अचानक ऊपर से सिद्धार्थ की गोद में आ गिरा।
10. अयोध्या के राजा दशरथ बड़े प्रतापी राजा थे।
11. स्कूल की बस ठीक दस बजकर दस मिनट पर आएगी।
12. अब बाहर घूमा जा सकता है।
13. बरगद और पीपल की घनी छाँव से हमें सुख मिलता है।
14. सस्ता खरीदा हुआ कपड़ा ज़्यादा नहीं चलता।
15. श्रीकांत कई दिनों से बीमार चल रहा है।
3.निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त रेखांकित पदबंधों के भेद के सही विकल्प को चुनिए -
1. देशभर में दलित अब बेरोज़गार नहीं रहेंगे।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
2. भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी बहुत ही विद्वान थे।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
3. स्कूल जाने को तैयार बच्चे स्कूल बस बस की प्रतीक्षा में खड़े थे।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
4. स्कूल जाने को तैयार बच्चे स्कूल बस की प्रतीक्षा में खड़े थे।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
5. वह बात-बात पर रोने लगता है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
6. वह बात-बात पर रोने लगता है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
7. वह बात-बात पर रोने लगता है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
8.वह पढ़ते-पढ़ते सो गया।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
9. लकड़ी से बनी संदूक यहाँ रख दो।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
10. लकड़ी से बनी संदूक यहाँ रख दो।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
11.धरती और आकाश का साथ नहीं हो सकता।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
12.वह दो घंटे बीस मिनट तक इंतज़ार करता रहा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
13. तेज़ दौड़ते हुए बैल को उसने पकड़ लिया।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
14. तेज़ दौड़ते हुए बच्चे को उसने पकड़ लिया।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
15. दस रुपए के नोट से मेरा काम चल जाएगा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
16. दस रुपए के नोट से मेरा काम चल जाएगा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
17. दस रुपए के नोट से मेरा काम चल जाएगा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
18. सामने की दुकान पर बैठने वाला व्यक्ति आज नहीं आया है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
19.सामने की दुकान पर बैठने वाला व्यक्ति आज नहीं आया है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
20.सामने की दुकान पर बैठने वाला व्यक्ति आज नहीं आया है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
21. निरंतर बहता जल स्वच्छ होता है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
22. वह सारी रात जागता रहा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
23. वह सारी रात जागता रहा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
24. हमारा घर इस कोने से उस कोने तक बिलकुल साफ़ है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
25. घुँघराले बालों वाली गुड़िया मुझे अच्छी लगती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
26. घुँघराले बालों वाली गुड़िया मुझे अच्छी लगती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
27. घुँघराले बालों वाली गुड़िया मुझे अच्छी लगती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
28. घुँघराले बालों वाली गुड़िया मुझे अच्छी लगती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
29. सस्ते दामों पर खरीदी हुई चीज़ जल्दी खराब हो जाती है।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
30. वह सप्ताह के अंत तक वापस लौट आएगा।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
31. कुर्सी पर बैठा-बैठा वह सो गया।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
32. कुर्सी पर बैठा-बैठा वह सो गया।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii)सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
33. रोज़ की अपेक्षा आज अधिक गर्मी है।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
34. बिना सोचे समझे तुम क्यों चले आए ?
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
35. तेज़ दौड़कर आता हुआ घोड़ा अचानक गिर गया।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध
(iii)सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
36. सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार मिलेगा।
(i) क्रिया पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रियाविशेषण पदबंध
37. सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार मिलेगा।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii)सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
38.दादा जी के घर के आँगन में लगे पेड़ सूख गए।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
39. रोज़ कसरत करने वाले लोग स्वस्थ होते हैं।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
40. रोज़ कसरत करने वाले लोग स्वस्थ होते हैं।
(i) संज्ञा पदबंध (ii) विशेषण पदबंध (iii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.