HINDI BLOG : MCQ CLASS 10 SURDAS KE PAD ........सूरदास के पद / बहुविकल्पीय प्रश्न

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Sunday, 15 August 2021

MCQ CLASS 10 SURDAS KE PAD ........सूरदास के पद / बहुविकल्पीय प्रश्न

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
सूरदास के पद 
बहुविकल्पीय प्रश्न
1.गोपियाँ गुहार लगाना चाहती हैं -
(i) श्रीराम से 
(ii) ईश्वर से 
(iii) उद्धव से 
(iv) कृष्ण से 

उत्तर-(iv) कृष्ण से 

2.किसकी तुलना 'हारिल' पक्षी से की गई है?
 (i) गोपियों की 
 (ii) राम की 
 (iii) कृष्ण की 
(iv) ब्रज के वासियों की

उत्तर-(i) गोपियों की 

3.गोपियों द्वारा श्री कृष्ण को किस तरह धारण किया गया था ?
(i) वचन से 
(ii) कर्म से 
(iii) मन से 
(iv) उपर्युक्त सभी 

उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी 


4.योग रूपी व्याधि गोपियों ने किसे देने की सलाह दी है?
(i) जिसका मन चकरी की तरह चंचल हो 
(ii) जो ईश्वर भक्ति में लीन रहता हो 
(iii) जो बीमार रहता हो 
(iv) जो कृष्ण को ही अपना सब कुछ माने

उत्तर-(i) जिसका मन चकरी की तरह चंचल हो 

5. ब्रज से जाते समय श्री कृष्ण गोपियों की कौन-सी चीज़ चुराकर अपने साथ  ले गए थे ?
(i) माखन  
(ii) दही 
(iii) शहद 
(iv) गोपियों का मन 

उत्तर-(iv) गोपियों का मन

6.सूरदास की मृत्यु हुई थी-
(i)  सन् 1563 
(ii) सन् 1580 
(iii) सन् 1581 
(iv) सन् 1583 

उत्तर-(iv) सन् 1583 

7. सच्चा राजधर्म गोपियों ने किसे कहा है ?
(i) अपनी प्रजा का पालन करना 
(ii) अपनी प्रजा के सुखों का ध्यान रखना 
(iii) अपनी प्रजा को बिल्कुल न सताना 
(iv) उपर्युक्त सभी 

उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी

8. सूरदास का जन्म हुआ था-
(i) सन् 1477  
(ii) सन् 1478  
(iii) सन् 1487  
(iv) सन्  1498
 
उत्तर-(ii) सन् 1478  

9. सूरदास द्वारा रचित पद है लगभग-
 (i) डेढ़ हजार 
(ii) पाँच हजार 
(iii) आठ हजार 
(iv) ग्यारह हजार 

उत्तर-(ii) पाँच हजार 

10.अपने साहित्य में सूरदास ने किसको अधिक प्रमुखता दी है-
(i) निराकार ब्रह्म को 
(ii) श्री कृष्ण को 
(iii) श्री राम को 
(iv) राजा-महाराजाओं की कथाओं को

उत्तर-(ii) श्री कृष्ण को 

11. सूरदास के पदों में निम्न रस की प्रधानता अधिक है-
(i) शांत रस 
(ii) वीर रस 
(iii) वात्सल्य रस 
(iv) हास्य रस

उत्तर-(iii) वात्सल्य रस 

12. गोपियों ने अपने-आप को 'भोरी' इसलिए कहा क्योंकि-
 (i) वह बहुत मूर्ख थीं 
 (ii) वह छल-कपट और चतुराई से बहुत दूर थीं 
 (iii) वह ऊधौ की बातों में आसानी से आ गई थीं 
 (iv) वह किसी की भी बातें नहीं मानती थीं

 उत्तर- (ii) वह छल-कपट और चतुराई से बहुत दूर थीं 

13. (गुड़) की तुलना किससे की गई है और चाँटी(चींटी) की तुलना किससे की गई है ? 
(i) गुड़ की तुलना ऊधौ से की गई है और चींटी से गोपियों की 
(ii) गुड़ से कृष्ण की और चींटी से राधा रानी की तुलना की गई 
(iii) गुड़ से बृजवासियों की और चींटी से श्री कृष्ण की तुलना की गई 
(iv) गुड़ से कृष्ण की और चींटी से गोपियों की तुलना की गई 

उत्तर-(iv) गुड़ से कृष्ण की और चींटी से गोपियों की तुलना की गई 

14. ऊधौ की तुलना गोपियों ने किससे की है?
 (i) कमल के पत्तों से   
 (ii) तेल की गगरी से  
 (iii) कमल के पत्तों एवं तेल की मटकी से 
 (iv) सूखी हुई नदी से 

उत्तर-(i) कमल के पत्तों से   

15. 'प्रीति-नदी' में अलंकार है-
(i) उपमा अलंकार
(ii) यमक अलंकार
(iii) अनुप्रास अलंकार
(iv) रूपक अलंकार

उत्तर-(iv) रूपक अलंकार

16. ऊधौ को गोपियों द्वारा भाग्यशाली (बड़भागी) क्यों कहा गया है?
(i) गोपियों द्वारा ऊधौ पर व्यंग्य किया गया है 
(ii) ऊधौ बहुत ही भाग्यवान है 
(iii) गोपियाँ ऊधौ के ज्ञान का लोहा मानती थीं क्योंकि वह बहुत ज्ञानी थे 
(iv) ऊधौ कृष्ण के सखा थे इसलिए उनको बड़भागी कहा गया

उत्तर-(i) गोपियों द्वारा ऊधौ पर व्यंग्य किया गया है 

17. श्री कृष्ण को गोपियों को अकेला छोड़कर कहाँ जाना पड़ा था ?
(i) ब्रज धाम 
(ii) द्वारका धाम 
(iii) मथुरा 
(iv) वृंदावन 

उत्तर-(iii) मथुरा 

18. गोपियाँ स्वयं को क्या समझती हैं ?
(i) डरपोक 
(ii) निर्बल 
(iii) अभिलाषी  
(iv) साहसी 

उत्तर-(ii) निर्बल 

19. किसके प्रेम में गोपियाँ आसक्त हैं ?
(i) उद्धव के प्रेम में 
(ii) कृष्ण के प्रेम में 
(iii) संगीत के प्रेम में 
(iv) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(ii) कृष्ण के प्रेम में 

20.किस पर प्रेम की मर्यादा का उल्लंघन करने का दोष लगा ?
(i) गोपियों ने 
(ii) उद्धव ने 
(iii) राजा ने 
(iv) कृष्ण ने 

उत्तर-(iv) कृष्ण ने 

21.कृष्ण का योग संदेश किसके द्वारा भेजा गया था ?
(i) उद्धव 
(ii) बलराम 
(iii) सेवक 
(iv) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (i) उद्धव 

22. कौन श्रीकृष्ण के प्रेम से अछूते रहे? 
(i) उद्धव 
(ii) गोपियाँ  
(iii) राधा 
(iv) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(i) उद्धव 

23.किसके पत्ते से उद्धव के व्यवहार की तुलना की गई है ?
(i) पीपल के 
(ii) कमल के 
(iii) केले के 
(iv) नीम के 

उत्तर-(ii) कमल के 

24.कौन-सा संदेश श्री कृष्ण ने उद्धव द्वारा गोपियों तक पहुँचाया था ?
(i) प्रेम का संदेश 
(ii) अनुराग का संदेश 
(iii) योग का संदेश 
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(iii) योग का संदेश 

25.कौन प्रेम बंधन से सर्वथा मुक्त हैं -
(i) राधा 
(ii) गोपियाँ 
(iii) उद्धव 
(iv) श्री कृष्ण 

उत्तर- (iii) उद्धव 

26.कौन चाहकर भी श्रीकृष्ण के प्रेम से पृथक नहीं हो सकता ?
(i) उद्धव 
(ii) हारिल पक्षी 
(iii) गोपियाँ 
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर- (iii) गोपियाँ 

27.उद्धव के मुँह से योग की बातें सुनकर गोपियों को उनकी बातें कैसी प्रतीत हुईं ?
(i) कड़वी ककड़ी के समान 
(ii) हारिल की लकड़ी के समान 
(iii) कड़वी नीम के समान 
(iv) गुड़ की तरह मीठी 

उत्तर- (i) कड़वी ककड़ी के समान 

28.प्रेम की मर्यादा का पालन किसके द्वारा नहीं किया ?
(i) उद्धव ने 
(ii) श्री कृष्ण ने 
(iii) गोपियों ने 
(iv) ब्रजवासियों ने 

उत्तर- (ii) श्री कृष्ण ने 

29. गोपियाँ किसके माध्यम किसे राजधर्म समझा रही हैं ?
(i) उद्धव के माध्यम से श्री कृष्ण को 
(ii) श्री कृष्ण के माध्यम से उद्धव को 
(iii) उद्धव के माध्यम से स्वयं को 
(iv) श्री कृष्ण के माध्यम से ब्रजवासियों  को 

उत्तर- (i) उद्धव के माध्यम से श्री कृष्ण को 

30.गोपियों ने योग-संदेश को किसका परिचायक बताया ?
(i) धर्म का 
(ii) नीति का 
(iii) अनीति का 
(iv) कूटनीति का
 
उत्तर- (iv) कूटनीति का 

31. गोपियाँ सोते-जागते, दिन-रात किसकी रट लगाए रहती हैं ?
(i) प्रेम की 
(ii) उद्धव की 
(iii) कृष्ण की 
(iv) ईश्वर की 

उत्तर- (iii) कृष्ण की 

32. गोपियाँ किस आशा में विरह के कष्ट को सह रही थीं ?
(i) एक दिन उद्धव उनके पास ज़रूर आएँगे 
(ii) एक दिन श्री कृष्ण उनके पास ज़रूर आएँगे 
(iii) एक दिन उन्हें मथुरा बुलाया जाएगा 
(iv) एक दिन राधा उनके पास ज़रूर आएँगी 

उत्तर-  (ii) एक दिन श्री कृष्ण उनके पास ज़रूर आएँगे 
33.सूरदास के गुरु का क्या नाम था ?
(i) रैदास 
(ii) वल्लभाचार्य 
(iii) रामदास 
(iv) तुलसीदास 

उत्तर- (ii) वल्लभाचार्य 

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.