HINDI BLOG : MCQ CLASS10 -AB KAHAN DUSRON KE DUKH SE DUKHI HONE WALEY/अब कहाँ दूसरों के दुःख से दुखी होने वाले ----- बहुविकल्पीय प्रश्न

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Friday, 20 August 2021

MCQ CLASS10 -AB KAHAN DUSRON KE DUKH SE DUKHI HONE WALEY/अब कहाँ दूसरों के दुःख से दुखी होने वाले ----- बहुविकल्पीय प्रश्न

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH

पाठ- अब कहाँ दूसरों के दुःख से दुखी होने वाले 
बहुविकल्पीय प्रश्न

 1.बाइबिल में किसे समस्त प्राणी जीव का बादशाह माना गया है ?

(i) नूह
(ii) शेख अयाज़
(iii) सोलोमेन
(iv) निदा फ़ाज़ली


उत्तर - (iii)
सोलोमेन

 

2.  किस कुदरत के करिश्मे ने पूरी धरती को अपनी जागीर बना ली ?

 (i) समुद्र ने
 (ii) मनुष्यों ने
(iii) पशु पक्षियों ने
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं


उत्तर-
(ii) मनुष्यों ने

 

3. किसने अंत तक युधिष्ठिर का साथ निभाया था ?

(i) भीम ने
(ii) हाथी ने
(ii) अर्जुन ने
(iv) कुत्ते ने


उत्तर- (iv) कुत्ते ने


4. किस पैगंबर का जिक्र बाइबिल और दूसरे पावन ग्रंथों में मिलता है ?

(i) नूह
(ii) मोहम्मद
(iii) शेख अयाज़ 
(iv) सुलेमान

उत्तर- (i) नूह

 

5. शेख अयाज़ के पिता भोजन छोड़कर क्यों उठ खड़े होने का कारण था ?

(i) भोजन अच्छा लगने के कारण 
(ii) भूख होने के कारण 
(iii) ज्योंटा के काटने के कारण 
(iv) ज्योंटा को वापस घर तक छोड़ने के कारण       


उत्तर-
(iv) ज्योंटा को वापस घर तक छोड़ने के कारण   

         
6. नूह का असली नाम क्या था ?

(i) पैगंबर
(ii) लशकर
(iii) मोहम्मद
(iv) रहमान


उत्तर- (ii) लशकर

 

 7. कबूतरों का परेशानी में फड़फड़ाकर इधर-उधर घूमने का क्या कारण था ?

(i) लेखक का खिड़की पर जाली लगाना
(ii) लेखक की पत्नी का रोशनदान बंद करना
(iii) उनके अंडों का टूटना 
(iv) लेखक के घर में डेरा जमाने पर 


उत्तर- (iii)
उनके अंडों का टूटना

 

 8. लेखक की माँ के पूरे दिन रोज़ा रखने का कारण था ?

(i) कबूतरों को घर से निकलने के लिए 
(ii) गलती का प्रायश्चित करने के लिए
(iii) ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए
(iv) रोज़े का चल रहे थे


उत्तर- (ii)
गलती का प्रायश्चित करने के लिए

 

9. लेखक के ग्वालियर के घर के दालान में कितने रोशनदान थे ?

 (i) एक
(ii) दो
(iii) तीन
(iv) एक भी नहीं

उत्तर- (ii) दो

 

 10. समुद्र ने गुस्से में अपने ऊपर लहरों में दौड़ते कितने जहाजों को अलग-अलग दिशाओं में फेंका ?

(i) दो
(ii) तीन
(iii) चार
(iv) पाँच


उत्तर- (ii) तीन

 

11. पाठ में कबूतर किसके अजीज़ बताए गए हैं ?

(i) निदा फ़ाजली के
(ii) लेखक की माँ के
(iii) शेख अयाज़ के
(iv) हज़रत मुहम्मद के


उत्तर- (iv) हज़रत मुहम्मद के

 

12. अपने-अपने बिलों में चलो - घोड़ों की टापों की आवाज़ सुनकर किसके द्वारा  ये कहा गया ?

(i) चूहों ने
(ii) बिल्लियों ने
(iii) गिलहरियों ने
(iv) चींटियों ने


उत्तर- (iv) चींटियों ने

 

 13. 'महाभारत' में युधिष्ठिर का अंत तक किसने साथ निभाया था ?

(i) भीम ने
(ii) हाथी ने
(ii) अर्जुन ने
(iv) कुत्ते ने


उत्तर- (iv) कुत्ते ने


14. मानव जाति ने अपनी बुद्धि का प्रयोग किस तरह किया है ?

(i) प्रकृति और मनुष्य के बीच दीवारे खड़ी करके
(ii) जीव जंतुओं को बराबर हिस्सेदारी देकर
(iii) इस संसार को वज़ूद में लाकर
(iv) पर्यावरण और प्रकृति का पोषण करके


उत्तर- (i) 
प्रकृति और मनुष्य के बीच दीवारे खड़ी करके

 

15. मौसम में परिवर्तन जैसे गर्मी, सर्दी, सैलाब, तूफान आदि किसके परिणाम है ?

(i) मौसम की खराबी के कारण 
(ii) मानव और प्रकृति के बीच असंतुलन के कारण 
(iii) नेचर की सहनशीलता के कारण 
(iv) समुद्र के गुस्से के कारण 

उत्तर- (ii) मानव और प्रकृति के बीच असंतुलन के कारण 

 

16. महाकवि शेख अयाज़ किस भाषा के विख्यात कवि थे ?

(i) उर्दू
(ii) हिंदी
(iii) पारसी
(iv) सिंधी

उत्तर- (iv) सिंधी

 

17. पहले पूरे संसार के जीव-जंतु और मानव किस प्रकार रहा करते थे ?

(i) आपस में लड़ाई-झगड़ा करके
(ii) रिश्तेदारों की तरह
(iii) एक परिवार की तरह
(iv) एक समुदाय की तरह

उत्तर- (iii) एक परिवार की तरह

 

18. धरती की उत्पत्ति संबंधी प्रश्नों के उत्तर कौन देता है ?

(i) मानव और विज्ञान
(ii) इतिहास और विज्ञान
(iii) भूगोल और विज्ञान
(iv) धार्मिक ग्रंथ और विज्ञान

उत्तर-(iv) धार्मिक ग्रंथ और विज्ञान

 

19. जहाज़ पर सवार लोग चलने-फिरने के लायक क्यों न रहें ?

(i) मृत्यु होने के कारण
(ii) बुरी तरह घायल होने के कारण
(iii) बचपन से अपाहिज होने के कारण
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(ii) बुरी तरह घायल होने के कारण

 

20. 'डेरा डालने' का अर्थ है -

(i) अस्थाई रूप से बसना
(ii) स्थाई रूप से बसना
(iii) मकान में बसना 
(iv) कबीले में बसना


उत्तर- (i) अस्थाई रूप से बसना

 

21. लेखक निदा फ़ाज़ली का जन्म कब हुआ था ? 

(i) 12 अक्टूबर, 1937
(ii) 12 अक्टूबर, 1938
(iii) 13 अक्टूबर, 1938
(iv) 12 अक्टूबर, 1939

उत्तर- (ii) 12 अक्टूबर, 1938


22. निदा फ़ाज़ली की कविता की पहली पुस्तक का नाम क्या था ?
(i) दीवारों के पार 
(ii) दीवारों के बीच 
(iii) शब्दों का पुल 
(iv) लफ्ज़ों का पुल 

उत्तर-(iv) लफ्ज़ों का पुल 


23 . निदा फ़ाज़ली की आत्मकथा कितने भागों में प्रकाशित हुई ?

(i) एक 
(ii) दो 
(iii) तीन 
(iv) चार 

उत्तर- (ii) दो 


24. निदा फ़ाज़ली को साहित्य अकादमी पुरस्कार से कब नवाज़ा गया ?
(i) 1996
(ii) 1997 
(iii) 1998 
(iv) 1999

उत्तर - (iv) 1999


25.  किसकी विनाशलीला ने वातावरण को सताना शुरू कर दिया है ?

(i) इंसानों की 
(ii) जानवरों की  
(iii) बारूदों की 
(iv) प्रदूषण की 


उत्तर- (iii) बारूदों की 


26. परिवार के टुकड़ों में बँटकर एक-दूसरे से दूर होने के क्या कारण हैं ?

(i) लालच और स्वार्थ 
(ii) प्रदूषण और स्वार्थ 
(iii) पर्यावरण और प्रदूषण 
(iv) लालच और परोपकार 

उत्तर- (i) लालच और स्वार्थ 


27.माँ ने लेखक को दरिया पर जाकर क्या करने को कहा ?

(i) नहाने को
(ii) सलाम करने को 
(iii) पानी लाने को 
(iv) उपर्युक्त सभी 

उत्तर-(ii) सलाम करने को 


28.शेख अयाज़ के पिता कहाँ से नहाकर लौटे थे ?

(i) तालाब से 
(ii) नदी से 
(iii) कुएँ से 
(iv) स्नानघर से

 उत्तर- (iii) कुएँ से 


29.जनसंख्या वृद्धि के क्या दुष्परिणाम हैं ?

(i) वृक्षों की अंधाधुंध कटाई 
(ii) समुद्र को पीछे धकेलना
(iii) प्राकृतिक प्रकोप 
(iv) उपर्युक्त सभी


उत्तर- (iv)उपर्युक्त सभी


30. प्रकृति के असंतुलन के क्या परिणाम है ?

(i) बेवक्त बरसाते 
(ii) अत्याधिक गर्मी 
(iii) तूफान या सैलाब 
(iv) उपर्युक्त सभी 

उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी 

31. कबूतरों को अपनी मज़ार के नीले गुंबद पर घोंसला बनाने की अनुमति किसने दी थी ?

(i) लेखक ने 
(ii) नूह ने  
(iii) हज़रत मोहम्मद ने 
(iv) शेख अयाज़ 

उत्तर- (iii) हज़रत मोहम्मद ने 

32. लेखक की माँ सूर्यास्त होने पर क्या करने को मना करती थी ?

(i) दीया-बत्ती करने को 
(ii) खेलने को 
(iii) खाना खाने को  
(iv) पेड़ों से पत्ते तोड़ने को

उत्तर- (iv) पेड़ों से पत्ते तोड़ने को

33. कबूतरों के बच्चों को खिलाने-पिलाने की ज़िम्मेदारी किसकी है?

(i) लेखक की  
(ii) लेखक की पत्नी की  
(iii) बड़े कबूतरों की  
(iv) लेखक की माँ  की

उत्तर-(iii) बड़े कबूतरों की  

 34. वर्सोवा में आज जहाँ लेखक का घर है, पहले वहाँ क्या हुआ करता था ?

(i) एक कारखाना 
(ii) खुला मैदान 
(iii) एक जंगल 
(iv) एक खंडहर 

उत्तर- (iii) एक जंगल 

35.ग्वालियर से बंबई की दूरी ने किसे बदल दिया है ?

(i) संसार को 
(ii) बंबई को 
(iii) लेखक को 
(iv) लेखक की पत्नी को 
उत्तर- (i) संसार को 

36. कबूतर का दूसरा अंडा किससे टूटा था ?

(i) लेखक की पत्नी से 
(ii) लेखक की माँ से 
(iii) लेखक से 
(iv) बिल्ली से 

उत्तर-(ii) लेखक की माँ से 

37. तीसरा जहाज कहाँ जाकर गिरा था ?

(i) वर्ली के समुद्र में के किनारे 
(ii) बांद्रा से कार्टर रोड के सामने 
(iii) गेट-वे-ऑफ इंडिया पर 
(iv) वर्सोवा के समुद्री किनारे पर
 
उत्तर- (iii) गेट-वे-ऑफ इंडिया पर 

38. समुद्र के बड़े-बड़े बिल्डरों ने साथ कैसा व्यवहार किया था ?

(i) वे समुद्र को साफ़ कर रहे थे 
(ii) वे समुद्र में गंदगी डाल रहे थे 
(iii) वे समुद्र पर पुल बना रहे थे 
(iv) वे समुद्र की जमीन को हथिया रहे थे

उत्तर- (iv) वे समुद्र की जमीन को हथिया रहे थे

39.लेखक के घर पर घोंसला किसने बनाया था ?

(i) गौरेया ने 
(ii) कबूतरों ने 
(iii) कौआ ने 
(iv) कोयल ने 

उत्तर- (ii) कबूतरों ने 

40. सुलेमान ने चीटियों से क्या कहा था ?

(i) मुझे खुदा ने सब का रखवाला बनाया है, घबराओ नहीं
(ii) मैं किसी के लिए मुसीबत नहीं हूँ  
(iii) मैं सबके लिए मुहब्बत हूँ  
(iv) उपर्युक्त सभी 

उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी 

41. सुलेमान किसके साथ रास्ते से गुजर रहे थे ?
(i) अपने मित्रों के साथ 
(ii) अपने भाइयों के साथ 
(iii) अपने लश्कर के साथ 
(iv) अपने मंत्रियों के साथ 

उत्तर- (iii) अपने लश्कर के साथ 

42. घोड़ों के टापों की आवाज सुनकर कौन डर गया था ?

(i) हिरण 
(ii) शेर   
(iii) कबूतर
(iv) चींटियाँ 

उत्तर- (iv) चींटियाँ 


No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.