एवरेस्ट: मेरी शिखर यात्रा
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. किस तिथि को दिल्ली से एवरेस्ट अभियान दल ने प्रस्थान किया था ?
(i) 3 मार्च
(ii) 5 मार्च
(iii) 7 मार्च
(iv) 7 अप्रैल
उत्तर- (iii) 7 मार्च
2. अभियान दल ने दिल्ली से किस स्थान के लिए प्रस्थान किया था ?
(i) केरल
(ii) काठमांडू
(iii) नमचे बाजार
(iv) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (ii) काठमांडू
3. सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नगरीय क्षेत्र नमचे बाजार का कौन-सा है ?
(i) काठमांडू
(ii) साउथ कोल
(iii) ल्होत्से
(iv) शेरपा लैंड
उत्तर- (iv) शेरपा लैंड
4.लेखिका 26 मार्च को कहाँ पहुँची थी ?
(i) नमचे बाजार
(ii)साउथ कोल
(iii) ल्होत्से
(iv) पैरिच
उत्तर- (iv) पैरिच
5.बचेंद्री पाल का जन्म हुआ था -
(i) 24 मई, 1954
(ii) 26 मई, 1955
(iii) 24 मई, 1958
(iv) 24 मई, 1959
उत्तर- (i) 24 मई, 1954
6.बचेंद्री पाल ने ट्रेनिंग के दौरान कितने मीटर ऊँची चोटी की चढ़ाई की थी ?
(i) 6000 मीटर
(ii) 6500 मीटर
(iii) 7000 मीटर
(iv) 7500 मीटर
उत्तर-(iv) 7500 मीटर
7. बछेंद्री पाल की शैक्षिक योग्यता है -
(i) एम.ए
(ii) बी. एड
(iii) एम.ए, बी.एड
(iv) बी.एस.सी
उत्तर- (iii) एम.ए, बी.एड
8. बेस कैंप चार कब लगाया गया ?
(i) 29 अप्रैल
(ii) 30 अप्रैल
(iii) 1 मई
(iv) 2 मई
उत्तर- (i) 29 अप्रैल
9.बेस कैंप चार की ऊँचाई थी-
(i) 6700 मीटर
(ii) 6900 मीटर
(iii) 7700 मीटर
(iv) 7900 मीटर
उत्तर-(iv) 7900 मीटर
10.अग्रिम दल के नेता थे -
(i) अंगदोरजी
(ii) उपनेता प्रेमचंद
(iii) डॉक्टर मीनू मेहता
(iv) तेनजिंग नोरगे
उत्तर-(ii) उपनेता प्रेमचंद
11.अव्यवस्थित ढंग से बर्फ़ के खंडों का गिरना क्या कहलाता है ?
(i) भूस्खलन
(ii) हिमपात
(iii) ओलावृष्टि
(iv) बर्फबारी
उत्तर-(ii) हिमपात
12.लेखिका को किसकी मृत्यु का समाचार बेस कैंप पहुँचने पर मिला था ?
(i) शेरपा कुली की
(ii) सहायक दल के सदस्य की
(iii) आम नागरिक की
(iv) रसोई सहायक की
उत्तर-(iv) रसोई सहायक की
13.लेखिका के अभियान दल के नेता थे -
(i) उपनेता प्रेमचंद
(ii) कर्नल खुल्लर
(iii) अंगदोरजी
(iv) तेनजिंग नोरगे
उत्तर-(ii) कर्नल खुल्लर
14. हिमस्खलन के कारण किसकी मृत्यु का समाचार बचेंद्री पाल को मिला था ?
(i) रसोई सहायक की
(ii) शेरपा कुली की
(iii) अग्रिम दल के सहायक की
(iv) आम नागरिक की
उत्तर-(ii) शेरपा कुली की
15.साउथ कोल किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(i) पृथ्वी पर बहुत अधिक गर्म जगह
(ii) पृथ्वी पर बहुत अधिक नम जगह
(iii) पृथ्वी पर बहुत अधिक कठोर जगह
(iv) ठंडा पहाड़ी प्रदेश
उत्तर- (iii) पृथ्वी पर बहुत अधिक कठोर जगह
16.किस वज़ह से बचेंद्री पाल का नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ?
(i) भारत की पहली टेनिस महिला खिलाड़ी
(ii) ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के कारण
(iii) एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला
(iv) पहली भातीय महिला आई.पी.एस अधिकारी
उत्तर- (iii) एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला
17.बचेंद्री पाल ने स्नातकोत्तर (एम.ए) किस विषय में उत्तीर्ण किया ?
(i) गणित
(ii) भूगोल
(iii) हिंदी
(iv) संस्कृत
उत्तर-(iv) संस्कृत
18.एवरेस्ट शिखर पर पहुँचकर बचेंद्री ने सबसे पहले क्या किया ?
(i) अपनी फोटो ली
(ii) सागरमाथे के ताज को चूमा
(iii) वाकी-टाकी पर बात की
(iv) भोजन किया
उत्तर-
19.अंगदोरजी के चढ़ाई के दौरान पैर ठंडे पड़ने के क्या कारण थे ?
(i) बिना जूतों के चढ़ाई करने के कारण
(ii) अत्यधिक ठंड लगने के कारण
(iii) बिना ऑक्सीजन सिलिंडर के चढ़ाई करने के कारण
(iv) बर्फ़ बारी होने के कारण
उत्तर-(iii) बिना ऑक्सीजन सिलिंडर के चढ़ाई करने के कारण
20. तेनजिंग नोरगे क्यों प्रसिद्ध हैं ?
(i) बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी
(ii) नेपाली सैनिक
(iii) एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति
(iv) बहुत बड़े राजनीतिक दल के नेता
उत्तर- (iii) एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति
21.तेनजिंग ने अभियान दल के सदस्यों को क्या समझाया ?
(i) सभी सदस्यों को एक साथ चढ़ाई करनी चाहिए।
(ii) सभी सदस्यों को एक-दूसरे का सामान उठाना चाहिए।
(iii) अभियान दल के सभी सदस्यों को कैंप में रुकना चाहिए।
(iv) अभियान दल के सभी सदस्यों को शेरपा कुलियों से बात करनी चाहिए।
उत्तर-(iv) अभियान दल के सभी सदस्यों को शेरपा कुलियों से बात करनी चाहिए।
22. लेखिका के शिखर पर पहुँचने का समय था ?
(i) सुबह के सात बजकर एक मिनट पर
(ii) दोपहर के सात बजकर एक मिनट पर
(iii) शाम के सात बजकर एक मिनट पर
(iv) रात के सात बजकर एक मिनट पर
उत्तर- (ii) दोपहर के सात बजकर एक मिनट पर
23.लेखिका किस समय सागरमाथा के शिखर पर पहुँची ?
(i) 23 मई, 1984
(ii) 24 मई, 1985
(iii) 23 मई, 1985
(iv) 24 मई, 1984
उत्तर- (i) 23 मई, 1984
24.अंगदोरजी की पर्वत-यात्रा की क्या विशेषता थी ?
(i) बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के चढ़ाई करना
(ii) बिना जूतों के चढ़ाई करना
(iii) सभी का सामान उठाकर चढ़ाई करना
(iv)रस्सियों की सहायता से चढ़ाई करना
उत्तर- (i) बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के चढ़ाई करना
25. पर्वत शिखर की अंतिम यात्रा कहाँ से कहाँ तक थी ?
(i) बेस कैंप से हिमालय शिखर कैंप तक
(ii) कैंप चार से हिमालय के ऊँचे शिखर तक
(iii) बेस कैंप से साउथ कोल तक
(iv) साउथ कोल शिखर कैंप से हिमालय के ऊँचे शिखर तक
उत्तर-(iv) साउथ कोल शिखर कैंप से हिमालय के ऊँचे शिखर तक
26. लेखिका अपने साथ एवरेस्ट शिखर तक क्या लेकर गई थीं ?
(i) दुर्गा का चित्र और भगवत गीता
(ii) दुर्गा का चित्र और हनुमान चालीसा
(iii) दुर्गा का चित्र और रामायण
(iv) हनुमान का चित्र और रामायण
उत्तर-(ii) दुर्गा का चित्र और हनुमान चालीसा
27.अभियान दल के सदस्यों को सबसे पहली बाधा से किसने अवगत करवाया था ?
(i) अंगदोरजी
(ii) कर्नल खुल्लर
(iii) डॉ. मीनू मेहता
(iv) प्रेमचंद
उत्तर- (iv) प्रेमचंद
28.तेनजिंग की पुत्री का नाम क्या था ?
(i) बचेंद्री पाल
(ii) मीनू मेहता
(iii) की
(iv) डेकी
उत्तर- (iv) डेकी
29.तंबू का रास्ता लोपसांग ने किसकी सहायता से साफ़ किया ?
(i) चाकू से
(ii) स्विस छुरी से
(iii) फावड़े से
(iv) कुल्हाड़ी से
उत्तर- स्विस छुरी से
30.एवरेस्ट यात्रा के दौरान किस तारीख को लेखिका को दुर्घटना का सामना करना पड़ा ?
(i) 14-15 मई, सन् 1984
(ii) 15-16 मई, सन् 1984
(iii) 16-17 मई, सन् 1984
(iv) 18-19 मई, सन् 1984
उत्तर- (ii)15-16 मई, सन् 1984
31.ल्होत्से पहाड़ियों की ढलान पर कौन-सा कैंप लगाया गया था ?
(i) साउथ कोल कैंप
(ii) कैंप तीन
(iii) कैंप चार
(iv) शिखर कैंप
उत्तर- (ii) कैंप तीन
32.लेखिका और अंगदोरजी को एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने में कितना समय लगा ?
(i) एक घंटा
(ii) दो घंटे
(iii) तीन घंटे
(iv) चार घंटे
उत्तर- (ii) दो घंटे
33.एवरेस्ट यात्रा के दौरान कितने कैंप लगाए गए थे ?
(i) 5 कैंप
(ii) 6 कैंप
(iii) 7 कैंप
(iv) 8 कैंप
उत्तर- (iii) 7 कैंप
34.अल्यूमिनियम की सीढ़ियों से पुल बनाना,स्ट्रेचर बनाना, अभियांत्रिक कार्यों आदि की जानकारी किसने अभियान दल के सदस्यों को दी थी ?
(i) डॉ.मीनू मेहता
(ii) जय
(iii) लोपसांग
(iv) रीता गोंबू
उत्तर- (i)डॉ.मीनू मेहता
35.बर्फ़ की बड़ी-बड़ी चट्टानें किसके बहने से गिरने लगती हैं ?
(i) नदी के
(ii) हवा के
(iii) ग्लेशियर के
(iv) पानी के
उत्तर- (iii) ग्लेशियर के
36. एवरेस्ट शिखर का आकार कैसा है ?
(i) वृत्ताकार
(ii) ऊबड़-खाबड़
(iii) शंक्काकार
(iv) कठोर
उत्तर- (i) वृत्ताकार
Thank you mam
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवादन्यवाद अध्यापिका जी। हमारे लिए यह कार्य बहुत उपयोगी है।
ReplyDelete