निम्नलिखित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर इस पर आधारित प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए -
I. मनुष्य की पोशाक उन्हें विभिन्न श्रेणियों में बाँट देती है। प्रायः पोशाक ही समाज में मनुष्य का अधिकार और उसका दर्जा निश्चित करता है। हमारे लिए अनेक बंद दरवाजे खोल देती है, परन्तु कभी ऐसा भी स्थिति आ जाता है कि हम जरा नीचे झुककर समाज की निचली श्रेणियों की अनुभूति को समझना चाहते हैं, उस समय यह पाशाक ही बंधन और अड़चन बन जाती है। जैसे वायु की लहर की हुई पतंग को सहसा भूमि पर नहीं गिर जाने देतीं, उसी तरह खास परिस्थितियों में हमारी पोशाक हमें झुक सकने से रोके रहती है।
1.मनुष्य की पोशाक क्या काम करती है ?
(i) विभिन्न जातियों में बाँट देती है, समाज में उनका दर्जा निश्चित करती है ।
(ii) विभिन्न धर्मों में बाँट देती है, परिवार में उनका दर्जा निश्चित करती है ।
(iii) विभिन्न श्रेणियों में बाँट देती है, समाज में उनका दर्जा निश्चित करती है।
(iv) विभिन्न वर्गों में बाँट देती है, समाज करती है ।
उत्तर- (iii) विभिन्न श्रेणियों में बाँट देती है, समाज में उनका दर्जा निश्चित करती है।
2. पोशाक के कारण मनुष्य को क्या अड़चन होती है ?
(i) मनुष्य निम्न श्रेणी के लोगों से बात नहीं करता है ।
(ii) मनुष्य को अहंकार हो जाता है ।
(iii) मनुष्य निम्न जाति वर्ग का अपमान करता है ।
(iv) मनुष्य भेद-भाव के चक्कर में पड़ जाता है ।
उत्तर- (i) मनुष्य निम्न श्रेणी के लोगों से बात नहीं करता है।
3. लेखक के अनुसार पोशाक से मनुष्य के बंद दरवाज खुल जाते हैं ?
(i) अच्छी पोशाक से लोग आकर्षित हो जाते हैं ।
(ii) अच्छी पोशाक से लोग बार - बार देखने लगते हैं ।
(iii) अच्छी पोशाक से लोग देखकर आपस में बातचीत करते है ।
(iv) अच्छी पोशाक से समाज में उसका आदर-सत्कार करते है ।
उत्तर - (iv) अच्छी पोशाक से समाज में उसका आदर-सत्कार करते है ।
4. 'अधिकार' शब्द में उपसर्ग बताइए-
(i) अध
(ii) अधि
(iii) धिकार
(iv) अधिक
उत्तर- (ii) अधि
5. अड़चन' शब्द का अर्थ है-
(i) विघ्न
(ii) संपन्न
(iii) अबाधित
(iv) अरुकावट
उत्तर- (i) विघ्न
II. बाजार में, फुटपाथ पर कुछ खरबूज डलिया में और कुछ जमीन पर बिक्री के लिए जान पड़ते थे। खरबूजों के समीप एक अधेड़ उम्र को औरत बैठी रो रही थी। खरबूजे बिक्री के लिए थे, परन्तु उन्हें खरीदने के लिए कोई कैसे आगे बढ़ता है ? खरबूजों को बेचने वाली तो कपड़ों से मुँह छिपाए सिर को घुटनों पर रख फफक- फफक कर रो रही थी। पड़ोस को दुकानों के तख्तों पर बैठे या बाजार में खड़े लोग घृणा से उसी स्त्री के संबंध में बात कर रहे थे। उस स्त्री का रोना देखकर मन में एक व्यथा-सी उठी, पर उसके रोने का कारण जानने का उपाय क्या था ?
1. खरबूजे कहाँ रखे थे ?
(i) सड़क पर
(ii) दुकान पर
(iii) ढकेल पर
(iv) फुटपाथ पर
उत्तर- (iv) फुटपाथ पर
2.अधेड़ स्त्री क्यों रो रही थी ?
(i) उसका लड़का अस्वस्थ था।
(ii) उसके लड़के को चोट लगी थी।
(iii) उसका लड़का लापता हो गया था।
(iv) उसका लड़का मर गया था।
उत्तर- (iv) उसका लड़का मर गया था।
3. दुकान के तख्तों पर बैठे लोग क्या बातें कर रहे थे ?
(i) घृणा से उस स्त्री के संबंध में बातें कर रहे थे।
(ii) उस स्त्री को देखकर ठहाके लगा रहे थे।
(iii) उस स्त्री को मारने-पीटने को कह रहे थे।
(iv) उस स्त्री से हँसी-मजाक कर रहे थे।
उत्तर- (i) घृणा से उस स्त्री के सम्बन्ध में बातें कर रहे थे।
4.बुढ़िया को रोता देख लेखक की दशा क्या थी ?
(i) उसके मन में एक हूक उठी।
(ii) उसके मन में जिज्ञासा उठी।
(iii) उसके मन में एक व्यथा उठी।
(iv) उसके मन में सांत्वना की भावना उठी।
उत्तर- (iv) उसके मन में सांत्वना की भावना उठी।
5. 'घृणा' शब्द का अर्थ है-
(i) क्रोध
(ii) व्यथा
(iii) नफरत
(iv) खुशी
उत्तर- (iii) नफरत
III. परचून की दुकान पर बैठे लालाजी ने कहा, "अरे भाई, उनके लिए मरे जिए का कोई मतलब न हो, पर दूसरे के धर्म ईमान ख्याल करना चाहिए। जवान बेटे के मरने पर तेरह दिन का सूतक होता है और वह यहाँ सड़क पर बाजार में आकर खरबूजे बेच गई। हजार आदमी आते जाते हैं। कोई क्या जानता है कि इसके घर में सूतक है। कोई इसके खरबूजे खा ले तो उसका ईमान-धर्म रहेगा ? क्या अँधेर है ?"
1. सूतक कितने दिन का होता है ?
(i) बारह दिन का ।
(ii) ग्यारह दिन का ।
(iii) तेरह दिन का ।
(iv) दस दिन का ।
उत्तर- (iii) तेरह दिन का ।
2. बुढ़िया के खरबूजे खा लेने पर लालाजी के अनुसार क्या हो सकता है ?
(i) पेट खराब हो सकता है ।
(ii) रोगी हो सकता है ।
(iii) ईमान-धर्म भ्रष्ट हो सकता है ।
(iv) धर्म पर प्रभाव पड़ सकता है ।
उत्तर- (iii) ईमान-धर्म भ्रष्ट हो सकता है ।
3. लालाजी ने क्या व्यंग्य किया ?
(i) कोई मरे-जिए इन्हें मतलब नहीं है।
(ii) दूसरे के धर्म-ईमान का ख्याल नहीं है।
(iii) पुत्र को मरे अभी तेरह दिन पूरे नहीं हुए हैं।
(iv) उपर्युक्त सभी ।
उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी ।
4. 'जवान' शब्द का विलोम है -
(i) वयस्क
(ii) अधेड़
(iii) बूढ़ा
(iv) नौजवान
उत्तर- (iii) बूढ़ा
5. 'आदमी' शब्द का स्त्रीलिंग है-
(i) लड़की
(ii) बालिका
(iii) पुत्री
(iv) औरत
उत्तर- (iv) औरत
IV. लड़का परसों सुबह मुँह-अँधेरे बेलों में से पके खरबूजे चुन रहा था। गोली मेड़ की तरावट में विश्राम करते हुए एक साँप पर लड़के का पैर पड़ गया। साँप ने लड़के को डस लिया। लड़के को बुढ़िया माँ बावली होकर ओझा को बुला लाई, झाड़ना फेंकना हुआ। नागदेव की पूजा हुई। पूजा के लिए दान-दक्षिणा चाहिए। घर में जो कुछ आटा और अनाज था, दान-दक्षिणा में उठ गया। माँ, बहू और बच्चे भगवाना से लिपट-लिपटकर रोए पर भगवाना जो एक दफे चुप हुआ फिर न बोला।
जिंदा आदमी नंगा रह सकता है। परन्तु मुर्दे को नंगा कैसे विदा किया जाए ? उसके लिए तो बजाज की दुकान से नया कपड़ा लाना ही होगा, चाहे उसके माँ के हाथों की छन्नी ककना ही क्यों न बिक जाएँ ।
1. जिंदा आदमी और मुर्दे में लेखक ने क्या अन्तर बताया है ?
(i) जिंदा आदमी नंगा नहीं रहता, मुर्दा नंगा रह सकता है।
(ii) जिंदा आदमी कपड़े पहन सकता है, मुर्दा नहीं।
(iii) जिंदा आदमी को वस्त्र पहनाते हैं, मुर्दे को नहीं ।
(iv) जिंदा आदमी नंगा भी रह सकता है, मुर्दा नहीं ।
उत्तर- (iv) जिंदा आदमी नंगा भी रह सकता है, मुर्दा नहीं।
2. 'छन्नी ककना' का अर्थ है-
(i) बर्तन
(ii) पदार्थ
(iii) ताँबा
(iv) जेवर
उत्तर- (iv) जेवर
3.भगवाना की मृत्यु का क्या कारण था ?
(i) सिर में चोट लगना।
(ii) तेज बुखार आना।
(iii) कोई दुर्घटना होना।
(iv) साँप का काटना।
उत्तर- (iv) साँप का काटना।
4. 'भगवान जो एक दफा चुप हुआ तो फिर न बोला।' क्यों ?
(i) वह मर गया था।
(ii) वह क्रोधित हो गया था।
(iii) वह घर से भाग गया था।
(iv) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (i) वह मर गया था।
5. बेटे को बचाने के लिए बुढ़िया माँ ने क्या-क्या किया ?
(i) ओझा को बुलाया।
(ii) नाग-देवता की पूजा की।
(iii) दान-दक्षिणा दी।
(iv) उपर्युक्त सभी।
उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.