HINDI BLOG : July 2021

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Friday, 30 July 2021

MCQ CLASS 10 TTANRA VAMIRO KATHA /तताँरा वामीरो कथा...... बहुविकल्पीय प्रश्न

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
तताँरा वामीरो कथा 
बहुविकल्पीय प्रश्न

1.'तताँरा वामीरो कथा' आधारित है-
(i)  लोक कथा पर 
(ii) मुहावरों पर 
(iii) लोक गीतों पर 
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर-(i)  लोक कथा पर 

2.तताँरा और वामीरो के गाँव में विवाह से संबंधित क्या प्रथा थी ?
(i) वर-वधू  एक गाँव से संबंधित हो। 
(ii) वर-वधू अनजान  हों। 
(iii) वर-वधू का अलग-अलग देश से होना।  
(iv) वर-वधू रिश्तेदार हों। 

उत्तर- (i) वर-वधू एक गाँव से संबंधित हो। 

3. तताँरा का जीवन कैसा था ?
(i) अत्यंत रोचक 
(ii) बेहद शांत और गंभीर 
(iii) बहुत ही उबाऊ 
(iv) अति रोचक 

उत्तर- (ii) बेहद शांत और गंभीर 

4. युवती का स्वर कैसा था ?
(i) मधुर और सुरीला 
(ii) कर्कश 
(iii) सामान्य 
(iv) उपरोक्त सभी 

उत्तर-(i) मधुर और सुरीला 

5. तताँरा किसको निहार रहा था ?
(i) सूरज को 
(ii) सागर को 
(iii) पेड़ों को 
(iv) युवती को 

उत्तर-(iv) युवती को 

6. तताँरा का व्यक्तित्व कैसा था ?
(i) शक्तिशाली एवं आकर्षक 
(ii) मिलनसार  
(iii) मददगार 
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(i) शक्तिशाली एवं आकर्षक 

7. तताँरा को दूसरे गाँव के लोग अपने यहाँ पर्व-उत्सवों क्यों आमंत्रित करते थे ?
(i) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण 
(ii) उसके सुंदर होने के कारण 
(iii) उसके घमंडी होने के कारण 
(iv) उसके शक्तिशाली होने के कारण 

उत्तर- (i) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण 

8. तताँरा पारंपरिक पोशाक के साथ कमर में क्या बाँधे रहता था ?
(i) साधारण तलवार 
(ii) लकड़ी की तलवार 
(iii) लोहे की तलवार 
(iv) ताँबे की तलवार 

 उत्तर- (ii) लकड़ी की तलवार 

9. तताँरा और वामीरो की कथा सुनाई जाती है -
(i) कार निकोबार में 
(ii) अंडमान में 
(iii) अंडमान निकोबार के हर घर में 
(iv) लिटिल अंडमान में 

उत्तर-(iii) अंडमान निकोबार के हर घर में 

10. पासा गाँव में कौन-सा पर्व आयोजित किया गया था  ?
(i) पशु पर्व का 
(ii) पर्व का 
(iii) मेले में 
(iv) होली पर्व का 

उत्तर- (i) पशु पर्व का 

11.  निकोबार द्वीप समूह का पहला प्रमुख द्वीप कौन-सा है ?
(i) कार-निकोबार 
(ii) अंडमान-निकोबार 
(iii) लिटिल अंडमान 
(iv) लक्ष द्वीप 

उत्तर- (i) कार-निकोबार 

12. तताँरा की तलवार बेहद खास क्यों थी  ?
(i) तलवार सोने की थी। 
(ii) तलवार की धार बहुत तेज़ थी। 
(iii) तलवार में अद्वितीय दैवीय शक्ति थी।  
(iv) तलवार बहुत ही साधारण थी। 

उत्तर-(iii) तलवार में अद्वितीय दैवीय शक्ति है 

13. तताँरा के सुध-बुध खोने का क्या कारण था ?
(i) तूफ़ान आने के कारण 
(ii) धूप बहुत तेज़ होने के कारण 
(iii) मौसम खराब होने के कारण  
(iv) मधुर गीत की धुन सुन कर 

उत्तर- (iv) मधुर गीत की धुन सुन कर 

14.  गीत गाने के लिए वामीरो को कौन कहता है ?
(i) उसकी माता 
(ii) आस-पास के लोग 
(iii) पैसा गाँव के युवक 
(iv) तताँरा 

उत्तर- (iv) तताँरा 

15. वामीरो किस गाँव की रहने वाली थी ?
(i) पासा 
(ii) पसा 
(iii) लपाती 
(iv) लापती 
उत्तर- (iii) लपाती 

16. पाठ के अनुसार  किनके हृदय व्यथित हो रहे थे ?
(i) वामीरो-माता के 
(ii) लोगों के 
(iii) तताँरा-संतारा के 
(iv) तताँरा-वामीरो के 

उत्तर- (iv) तताँरा-वामीरो के 

17. वामीरो अपना गाना क्यों भूल गई ?
(i) समुद्र की लहरों को देखकर 
(ii) तताँरा को देखकर 
(iii) माँ को देखकर 
(iv) गाँव वालों को देखकर 

उत्तर- (ii) तताँरा को देखकर 

18. नारियल के झुरमुटों में तताँरा को किसकी आकृति अपनी ओर आती दिखाई दी ?
(i) पासा गाँव के लोगों की 
(ii) किसी जानवर की 
(iii) वामीरो की माँ की 
(iv) वामीरो की 

उत्तर-(iv) वामीरो की 

19.लिटिल अंडमान कार निकोबार के बीच  कितनी दूरी है ?
(i) ९५ (95 ) किलोमीटर 
(ii) ९६ (96) किलोमीटर 
(iii) १३ (13) किलोमीटर 
(iv) ६ (6) किलोमीटर 

उत्तर-(ii) ९६ (96) किलोमीटर 

20. मंडलोई जी की कविताएँ किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?
(i) छत्तीसगढ़ अंचल से 
(ii) मध्य्प्रदेश से 
(iii) रायपुर से 
(iv) उत्तराखंड से 

उत्तर-(i) छत्तीसगढ़ अंचल से 

21.लीलाधर मंडलोई का जन्म हुआ था -
(i) सन् 1945 
(ii) सन् 1953 
(iii) सन् 1954 
(iv) सन् 1955 

उत्तर- (iii) सन् 1954 

22. तताँरा को जब पहली बार वामीरो देखा तो उसकी कैसी हालत हुई ?
(i) वामीरो उसे देखकर हँसने लगी। 
(ii) वामीरो उसे देखकर रोने लगी। 
(iii) वामीरो उसे देखते ही वहाँ से भाग गई। 
(iv) वामीरो उसे देखकर पागल हो गई।

उत्तर- (iii) वामीरो उसे देखते ही वहाँ से भाग गई। 

23.  तताँरा निकोबार में सबका पसंदीदा क्यों बन गया था  ?
(i) अच्छा नृत्यकार कोने के कारण 
(ii) अच्छा गायक होने के कारण 
(iii) तलवार साथ रखने के कारण
(iv)  सदैव दूसरों को सहायता करने के कारण  

उत्तर-(iv) सदैव दूसरों को सहायता करने के कारण 

24. तताँरा-वामीरो के गाँव में विवाह को लेकर कौन-सी प्रथा का पालन किया जा रहा था   ?
(i) विवाह के लिए वर-वधू का एक ही गाँव का होना।
(ii)  लड़के-लड़की का एक ही धर्म का होना । 
(iii)  दोनों का अलग-अलग  गाँव का होना।
(iv) लड़के-लड़की का एक ही जाति का होना । 

उत्तर- (i) विवाह के लिए वर-वधू का एक ही गाँव का होना।

25. तताँरा-वामीरो की मृत्यु त्यागमयी मृत्यु क्यों थी ?
(i) क्योंकि उनका प्रेम पुराना था। 
(ii) क्योंकि उनका प्रेम अनूठा था। 
(iii) क्योंकि उनका प्रेम सच्चा और गहरा ​था। 
(iv) क्योंकि उनका प्रेम सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ रहा था।

उत्तर-(iii) क्योंकि उनका प्रेम सच्चा और गहरा ​था। 

26. किसके मधुर गीत स्वर सुनकर तताँरा की तंद्रा भंग हुई ?
(i) पक्षियों की चहचहाहट सुनकर 
(ii) लहरों का स्वर सुनकर 
(iii) तेज हवाओं का शोर सुनकर 
(iv) वामीरो का गीत सुनकर 

उत्तर- (iv) वामीरो का गीत सुनकर 

27. वामीरो हड़बड़ाहट में गाना क्यों भूल गई ?
(i) लोगों को देखकर 
(ii) तताँरा को देखकर 
(iii) ऊँची लहर द्वारा उसे भिगोने के कारण 
(iv) वर्षा के कारण 

उत्तर -(iii) ऊँची लहर द्वारा उसे भिगोने के कारण 

28. वामीरो कौन-सा गीत गा रही थी ?
(i) भक्ति गीत 
(ii) शास्त्रीय संगीत 
(iii) देश भक्ति गीत 
(iv) शृंगार गीत 

उत्तर- (iv) शृंगार गीत 

29.'किंकर्त्तव्यविमूढ़' शब्द का अर्थ है -
(i) क्या करने की स्थिति 
(ii) क्या करें, क्या न करे की स्थिति 
(iii) मौन रहने की स्थिति 
(iv) सारे कार्य करने  स्थिति 

उत्तर-क्या करें, क्या न करे की स्थिति 

30. तताँरा की तलवार से धरती कितने टुकड़ों में बँट गई ?
(i)  एक 
(ii) दो 
(iii) तीन 
(iv) एक भी नहीं 

उत्तर- (ii) दो 

31. तताँरा को खोकर वामीरो की क्या हालत हुई ?
(i) वह पागल हो गई। 
(ii) उसने अपने प्राण त्याग दिए। 
(iii) वह बहुत खुश हुई। 
(iv) लोगों से मेल-मिलाप लगी। 

उत्तर-  (i) वह पागल हो गई। 

32. निकोबार में घटी घटना का सुखद परिवर्तन क्या हुआ ?
(i) दोनों गाँव वाले एक साथ रहने लगे। 
(ii)  विवाह के लिए अब दोनों का एक ही गाँव होना ज़रूरी नहीं था। 
(iii) लोग तताँरा वामीरो की पूजा लगे। 
(iv) तताँरा को महान योद्धा मानने लगे। 

उत्तर- (ii) विवाह के लिए अब दोनों का एक ही गाँव होना ज़रूरी नहीं था। 

33. तताँरा-वामीरो की परस्पर मिलने पर क्या स्थिति होती थी ?
(i) दोनों खूब बातें करते थे 
(ii) दोनों नाचते और गाते थे 
(iii) दोनों मूर्ति बस एक दूसरे को एकटक देखते रहते थे 
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर- (iii) दोनों मूर्ति बस एक दूसरे को एकटक देखते रहते थे  

34. तताँरा के प्रेम को किसने भाँप लिया था?
(i) वामीरो की माता ने 
(ii) वामीरो की सखियों ने 
(iii) तताँरा के मित्रों ने 
(iv) लपाती के कुछ युवकों ने 

उत्तर- (iv) लपाती के कुछ युवकों ने 

35. वामीरो को क्या असंभव जान पड़ता था ?
(i) तताँरा से प्यार करना 
(ii) तताँरा को याद करना 
(iii) तताँरा को भूल जाना 
(iv) तताँरा की प्रतीक्षा करना

उत्तर- (iii) तताँरा को भूल जाना 

36.लोग क्या देखकर सिहर उठे ?
(i) वामीरो का चीखता हुए 
(ii) धरती को फटते हुए 
(iii) तताँरा को क्रोध करते हुए 
(iv) करुण चीख-पुकार 

उत्तर-(ii) धरती को फटते हुए 

37. तताँरा ने अपने क्रोध को शांत करने के लिए क्या किया ?
(i) वामीरो से विवाह कर लिया
(ii) वामीरो की माँ से लड़ाई की 
(iii) गाँव वालों से मार-पीट की 
(iv) अपनी तलवार को धरती में घोंप कर पूरी ताकत से खींचने लगा 

उत्तर- (iv) अपनी तलवार को धरती में घोंप कर पूरी ताकत से खींचने लगा

38. घर पहुँचकर वामीरो भीतर-ही-भीतर क्या महसूस करने लगी ?
(i) बेचैनी 
(ii) प्रसन्नता 
(iii) घबराहट 
(iv) दुःख 

उत्तर- (i) बेचैनी  
 

Thursday, 22 July 2021

MCQ CLASS 9 GILLU /SANCHAYAN....गिल्लू बहुविकल्पीय प्रश्न /संचयन

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
गिल्लू 
बहुविकल्पीय प्रश्न

1. लेखिका को किस जीव का स्मरण हो आया था ?
(i) गरुड़ का 
(ii) कौओं का 
(iii) गिल्लू का  
(iv) मोर का

उत्तर- (iii) गिल्लू का  

Tuesday, 20 July 2021

MCQ CLASS 10 HARIHAR KAKA..SNCHYAN/ हरिहर काका ....संचयन

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
हरिहर काका 
 बहुविकल्पीय प्रश्न
1. महंत का व्यवहार हरिहर काका से पहली बार मिलने पर कैसा था  ?
क) उनकी सेवा की 
ख) उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार करके धोखे से उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश भी की। 
ग) उनकी मर्ज़ी से उनकी संपत्ति ठाकुरबारी के नाम लिखवा ली। 
घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर - क) उनकी सेवा की 

Bade Bhai Sahab .....Munshi Prem Chand/बड़े भाई साहब........ लेखक- मुंशी प्रेमचंद

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
बड़े भाई साहब
 
 'बड़े भाई साहब' कहानी के लेखक  प्रेमचंद जी हैं ।
 जिनका नाम हिंदी साहित्य में प्रसिद्ध कहानीकार व लेखक के रूप में स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है । 
उन्होंने आजीवन अपनी लेखनी के द्वारा हिंदी साहित्य को अलंकृत करके हिंदी प्रेमियों को गौरान्वित किया है ।
' बड़े भाई साहब ' नामक यह पाठ जीवन के कई आयामों को एक साथ छूता है ।
 पाठ के कई स्थलों से स्वतः ही उद्देश्य का स्पष्टीकरण होता है , जैसे - पढ़ाई और खेल-कूद साथ-साथ चल सकते हैं क्योंकि दोनों से ही विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है । 
 किताबी ज्ञान से ज़्यादा महत्त्वपूर्ण जीवन से प्राप्त किए गए अनुभव होते हैं । 
अतः रटत प्रणाली का हमें खंडन करना चाहिए क्योंकि परीक्षा पास कर लेना ही योग्यता का आधार नहीं है । 
हम अगर उम्र में बड़े हैं तो हमें छोटों के समक्ष अपनी आदर्श स्थिति को बनाए रखने के लिए अक्सर अपनी इच्छाओं को भी तिरोहित करना पड़ता है , जैसे - पाठ के बड़े भाई साहब ने अपने छोटे भाई के लिए एक उदाहरण के रूप में कार्य किया तथा अपनी सभी बाल-सुलभ चेष्टाओं को मन में ही दवा दिया । 
पाठ में एक बड़े भाई हैं और उनसे छोटा एक भाई है। बड़े भाई हैं तो छोटे ही अपने छोटे भाई से उम्र में कुछ साल ही बड़े पर उनपर छोटे भाई की बहुत ज़िम्मेदारी थी।  

 पात्र परिचय ( लेखक तथा बड़े भाई साहब )

बड़े भाई साहब :

• स्वभाव से 'अध्ययनशील' होने पर भी पढ़ाई के प्रति गंभीरता का अभाव ।
 • छोटे भाई के प्रति कर्तव्य बोध । इस उत्तरदायित्व का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना तथा तरह-तरह के उदाहरणों द्वारा अपनी बात को सिद्ध करना । 
• छोटे भाई की निगरानी के जन्म सिद्ध अधिकार का भरपूर उपयोग, छोटे भाई को पुस्तकीय ज्ञान के स्थान पर व्यावहारिक ज्ञान के महत्त्व को समझाना। 
छोटे भाई के समक्ष अपनी आदर्श स्थिति बनाए रखने हेतु सतत प्रयत्नशील तथा एक मिसाल कायम करने अथवा उदाहरण प्रस्तुत करने की चेष्टा । 
• एक आदर्श के रूप में स्वयं को प्रतिस्थापित करने की खातिर अपनी बाल सुलभ प्रवृत्तियों का दमन करना ।

  छोटा भाई ( लेखक ) :

• खेलकूद, पतंगबाजी इत्यादि का शौक। 
• पढ़ाई पर ध्यान कम देना ।
 • मैदान की सुखद हरियाली और ठंडी हवा के झोंकों के आकर्षण के कारण ' टाइम टेबल ' की उपेक्षा करना । 
 • बड़े भाई साहब के प्रति सम्मान का भाव तथा मन में उनसे डर की भावना ।
 • 'बड़े भाई साहब' की नजर बचाकर खेलकूद तथा पतंगबाजी का शौक पूरा करना ।

पाठ का सार 

·        लेखक की आयु 9 वर्ष है और उनसे पाँच साल बड़े उनके भाई साहब 14 वर्ष के हैं इसलिए ही उन्हें बड़े भाई साहब कहा जाता है बड़े भाई साहब का स्वभाव अध्ययनशील था।  वे हमेशा किताबों में खोए रहते तथा पढ़ते रहते  

·    खाली समय में भी बड़े भाई साहब कॉपियों के हाशियों पर चित्र बनाया करते थे  बड़े होने के नाते लेखक के साथ सख्ती करना (डाँटना) व नसीहत देना बड़े भाई साहब अपना कर्तव्य व धर्म समझते थे  लेखक का अधिकतर समय खेल-कूद पतंगबाजी में व्यतीत होता था  

·     लेखक द्वारा यह हर संभव प्रयास किया जाता था कि समय-सारिणी ( टाइम-टेबिल ) बनाकर हर काम समय पर करें । वह हर कार्य के लिए अलग-अलग समय भी निश्चित करते थे। परंतु उसका पालन नहीं हो पाता था  टाइम-टेबिल से परे हटकर अधिक समय खेल-कूद में हो व्यतीत हो जाता था  

·    भाई साहब का यह स्वभाव बन गया था कि छोटे भाई को धर्मापदेश देना और यह दिखाना कि वह तो बहुत पढ़ते हैं, मगर लेखक नहीं पढ़ता  

·    वह हमेशा छोटे भाई को शिक्षा (उपदेश) दिया करते थे- " कि अंग्रेजी बहुत कठिन विषय है। इसे पढ़ना कोई मज़ाक नहीं है । सारा दिन और रात ध्यान से पढ़ने पर भी यह विद्या नहीं आती है। कई बड़े विद्वान अंग्रेजी सीखने के बाद भी इसे शुद्ध रूप से नहीं लिख पाते हैं।" इस प्रकार लेखक को भाई साहब शिक्षा(उपदेश) देते हुए समझाया कि अंग्रेजी भाषा को पढ़ना बहुत ही कठिन काम है ।  

·   सालाना परीक्षा हुई तो लेखक तो पास हो गए , मगर भाई साहब फेल हो गए  भाई साहब कहते- "मेरे फेल होने पर जाओ मेरी कक्षा में पहुँचोगे तो दाँतों पसीना जाएगा " उन्होंने अगली कक्षाओं को कठिन पढ़ाई का भी जिक्र किया  

·    भाई साहब ने अगली कक्षा की पढ़ाई को लेकर लेखक को चेताया और डराया, जिसे सुनकर लेखक का तो  डरना स्वाभाविक ही था। लेकिन इस घबराहट का यह अर्थ बिलकुल नहीं था कि लेखक की पढ़ाई में रुचि हो गई हो और उन्होंने खेलना छोड़ दिया हो बल्कि अब वे चारों-छिपे खेलने जाते थे

·    लेखक को पतंगबाजी का बहुत शौक था  अकसर वह कटी हुई पतंग को लूटने का प्रयास करता एक बार एक पतंग कट कर रही थी और लेखक उसे लूटने के लिए दौड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था  

·    बड़े भाई साहब ने जब इस दृश्य को देखा तो अपने अंदर के बचपने को रोक नहीं पाए और दौड़ उस पतंग को लूटने के लिए  लंबाई अधिक होने के कारण उन्हें इसमें सफलता मिल गई। इस प्रकार उनके भीतर का बचपन निकलकर बाहर आया

 

 


Tuesday, 13 July 2021

CLASS 10 PAD ....MIRA MCQ QUESTIONS/पद के मीरा .........बहुविकल्पीय प्रश्न

HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
पद
बहुविकल्पीय प्रश्न 
 1. 'हरि' का प्रयोग पद में  हुआ है - 
(i) राम के लिए       
(ii) भगवान के लिए    
(iii) कृष्ण  के लिए    
(iv) किसी व्यक्ति का नाम  

उत्तर- (iii) कृष्ण के लिए     

2. द्रौपदी को श्रीकृष्ण ने किस प्रकार लज्जित होने से बचाया ?
(i) कौरवों से  मदद लेकर     
(ii) द्रौपदी के वस्त्र बढ़ाकर       
(iii) दुःशासन का वध करके       
(iv) दुर्योधन को सबक देकर 

उत्तर- (ii) द्रौपदी के वस्त्र बढ़ाकर       

3. नरसिंह भगवान ने किसकी रक्षा की ? 
(i) प्रहलाद की     
(ii) नरसी भगत की    
(iii) ध्रुव की     
(iv) सूरदास की

उत्तर-  (i) प्रहलाद की   

4.  मीराबाई अपने आपको  दासी मानती है? 
(i) राजवंश की     
(ii) श्रीकृष्ण की    
(iii) परिवार की    
 (iv) संतों की 

उत्तर- (ii) श्रीकृष्ण की   

5. मीरा के पद की भाषा  है? 
(i) ब्रज मिश्रित राजस्थानी में 
(ii) खड़ी बोली में 
(iii) साहित्यिक अवधी में 
(iv) पंजाबी में उत्तर

उत्तर- (i) ब्रज मिश्रित राजस्थानी में 

6. अपनी पीड़ा हरने की विनती मीरा ने हरि से किस प्रकार की है ?
(i) जिस प्रकार भक्त द्रौपदी व प्रह्लाद का साथ दिया
(ii) जिस तरह राधा का साथ दिया
(iii) जिस प्रकार सुदामा का साथ दिया
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (i) जिस प्रकार भक्त द्रौपदी व प्रह्लाद का साथ दिया

 7.श्री कृष्ण ने नृसिंह का रूप धारण किसकी सहायता के लिए किया था ?
(i)  प्रह्लाद के लिए  
(ii)  ऐरावत के लिए 
(iii) अहलावत के लिए 
(iv) द्रौपदी के लिए 

उत्तर- (i)  प्रह्लाद के लिए 

8. मीरा के प्रभु ने ऐरावत की मदद कैसे की ? 
(i) आपने ऐरावत को मगरमच्छ से बचाया
(ii) आपने इंद्र को मगरमच्छ से बचाया
(iii) आपने भगवान को मगरमच्छ से बचाया
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (i) आपने  ऐरावत को मगरमच्छ से बचाया

9.मीराबाई श्रीकृष्ण से क्या विनती करती हैं ? 
(i) अपनी सेविका बना लेने की
(ii) भक्ति प्रदान करने की
(iii) अपने दुख दूर करने की 
(iv) भवसागर से पार उतारने की

उत्तर- (i) अपनी सेविका बना लेने की

10. ' चाकर ----------------------- नित दरसण पास्यूँ । ' का अर्थ है -
(i)  दासी बनकर मैं नित्य आपके दर्शन करुँगी । 
(ii) आपकी भक्ति पाकर मैं बाग लगाऊँगी और  दर्शन पाऊँगी ।  
(iii) आपके पास रहकर मुझे आपकी सेवा अवसर मिलेगा और नित्य मैं आपके दर्शन कर पाऊँगी। 
(iv) दासी बनकर , आपके लिए बाग लगाऊँगी और आपके रोज दर्शन कर पाऊँगी। 

उत्तर- (i)  दासी बनकर मैं नित्य आपके दर्शन करुँगी । 

11. कृष्ण की लीलाओं का गुण-गान मीराबाई कहाँ करना चाहती है ?
(i)  यमुना के तट पर 
(ii)  कदंब  के वृक्ष के नीचे 
(iii)  वृंदावन की कुंज गलियों में 
(iv)  गोकुल की कुंज गलियों में 

उत्तर- (iii)  वृंदावन की कुंज गलियों में 

12. मीरा को कौन-सी जागीर प्राप्त होगी ?
 (i) श्रीकृष्ण के दर्शन की 
(ii) उनकी भक्ति की 
(iii) उनकी सेवा की 
(iv) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (ii) उनकी भक्ति की 

13. मीराबाई को श्रीकृष्ण की चाकरी करने से यह लाभ होगा कि उन्हें 
(i)  श्रीकृष्ण की सेवा का अवसर प्राप्त होगा  
(ii)  श्रीकृष्ण का सान्निध्य प्राप्त होगा 
(iii) प्रतिदिन उनके दर्शन कर पाएँगी 
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी


14. मीरा श्री कृष्ण की चाकरी करना चाहती है ताकि -
(i) श्री कृष्ण के नजदीक  रहे 
(ii) कृष्ण को खुश करने के लिए
(iii) कृष्ण का सिंगार करने के लिए
(iv) कृष्ण के नाम पर दोहे लिखने के लिए

उत्तर- (i) श्री कृष्ण के नजदीक  रहे 

15. श्री कृष्ण को अपना बनाने के लिए मीरा क्या करने को तैयार है ?
(i) कृष्ण के लिए बाग-बगीचे लगाने को तैयार है 
(ii) कृष्ण के लिए ऊँचे महल बनवाने को तैयार है 
(iii) कृष्ण की दासी बनने को तैयार है 
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(iv) उपर्युक्त सभी 

16."हरि आप -------- री भीर " इन पंक्तियों के अर्थ पर प्रकाश डालिए |
(i) हे कृष्ण! जैसे आपने-अपने भक्तों के दुःख हर कर उनकी रक्षा की उसी प्रकार  मेरे भी कष्ट भी दूर करो। 
(ii) हे प्रभु!  मेरी दुखों को हरो
(iii) हे ईश्वर! हरिजन की पीर को हरो
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(i) हे कृष्ण! जैसे आपने-अपने भक्तों के दुःख हर कर उनकी रक्षा की उसी प्रकार  मेरे भी कष्ट भी दूर करो।  

17. श्री कृष्ण किसके वस्त्र बढ़ाते चले गए ?
(i) मीरा बाई  के 
(ii) राधा रानी के 
(iii) द्रौपदी के 
(iv) सीता के 

उत्तर- (iii) द्रौपदी के 

18. मीरा को श्री कृष्ण के पास रहने से क्या लाभ होगा  ?
(i) श्रीकृष्ण के दर्शन हमेशा प्राप्त होंगे। 
(ii) श्री कृष्ण को अब हर समय याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
(iii) उसकी भाव-भक्ति रूपी जागीर का साम्राज्य बढ़ता ही चला जाएगा ।
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी

19. श्री कृष्ण के टहलने के लिए मीरा बनाना चाहती है -
(i)  हरे- पौधों का महल  
(ii)  हीरे का महल  
(iii)  बाग़-बगीचे लगाना या बनाना  
(iv) तालाब बनाना 

उत्तर- (iii)  बाग़-बगीचे लगाना या बनाना 

20.मीरा का वृन्दावन में बसने का कारण था ?
(i) श्रीकृष्ण को पाने के लिए
(ii) वृंदावन में श्रीकृष्ण की रास लीला देखने के लिए
(iii) पारिवारिक पीड़ा व दुखों से मुक्ति पाने के लिए
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (i) श्रीकृष्ण को पाने के लिए

21.मीरा के आराध्य हैं-
(i) निर्गुण निराकार ब्रह्म रूप में 
(ii) सगुण साकार गोपी वल्लभ श्री कृष्ण के रूप में 
(iii) निर्मोही परदेशी जोगी के रूप में 
(iv) सगुन साकार गोपी के रूप में 

उत्तर-(ii) सगुण साकार गोपी वल्लभ श्री कृष्ण के रूप में 
 
22.मीरा ने अपने पद में किसको संबोधित किया है ?
(i) मेवाड़ के राजा महाराणा सांगा को 
(ii) अपने आराध्य देव को
(iii) अपने पति परमेश्वर को
(iv) अपने पूजनीय  पिता को

उत्तर- (ii) अपने आराध्य देव को

23. कौन-सी भाषाओं की कवयित्री मीराबाई को माना जाता है ?
(i) गुजराती व राजस्थानी
(ii) हिंदी व गुजराती
(iii) हिंदी व मराठी
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (i) गुजराती व राजस्थानी

24. मीरा का विवाह हुआ था -
(i)  कुँवर भोजराज के साथ 
(ii) मेवाड़ के सेनापति के साथ 
(iii) मेवाड़ के प्रजापति के साथ 
(iv) किसी से भी नहीं

उत्तर- (i)  पुत्र कुँवर भोजराज के साथ 

25. मीरा गुरु कौन थे ?
(i) संत रविदास जी 
(ii) संत रैदास जी 
(iii) संत रवीशदास  जी 
(iv) संत दास जी 

उत्तर- (ii) संत रैदास जी 

26. मीरा की भक्ति  है -
(i) दैन्य और मदुर भाव से पूर्ण 
(ii) प्रेम भाव से पूर्ण 
(iii) कठोर भाव से पूर्ण 
(iv) उदार भाव से पूर्ण 

उत्तर- (i) दैन्य और मदुर भाव से पूर्ण 

27.  निम्न भाषाओं का प्रयोग मीरा ने अपने पदों में किया है  ?
(i) राजस्थानी भाषा का 
(ii) ब्रज भाषा का 
(iii) गुजराती भाषा का 
(iv) उपर्युक्त सभी  

उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी 
 
28.श्री कृष्ण के रूप-सौंदर्य का वर्णन मीरा ने किस प्रकार किया है ?
(i) पीतांबर मनमोहक के रूप में
(ii) पीतांबर जनमोहक के रूप में
(iii) पीतांबर के रूप में
(iv) किसी भी रूप में नहीं

उत्तर- (i) पीतांबर मनमोहक के रूप में

29. मीरा बाई के पदों की भाषा-शैली है -
(i) सरल
(ii) सहज
(iii) आम बोलचाल की भाषा
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (iv) उपर्युक्त सभी

30. मीरा के पद निम्न भाव को प्रकट करते हैं -
(i) रूप-सौंदर्य भाव को
(ii) रासलीला व उदासी के भाव को 
(iii) कृष्ण की भक्ति भाव को
(iv) भक्ति भाव को

उत्तर- (iii) कृष्ण की भक्ति भाव को

31. कौन-से रंग की साड़ी पहनकर मीरा श्री कृष्ण से भेंट करना चाहती हैं ?
(i) लाल रंग की साड़ी 
(ii) योगी रंग की साड़ी 
(iii) कुसुम्बी रंग की साड़ी 
(iv) रंग-बिरंगी रंग की साड़ी 

उत्तर- (iii) कुसुम्बी रंग की साड़ी 

32. मीरा की कितनी काव्य-कृतियाँ उपलब्ध हैं ?
(i) सात या आठ
(ii) सात या दस
(iii) चार या पाँच 
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (i) सात या आठ

33. मीरा के श्री कृष्ण गाय चराते हैं -
(i) गोकुल में 
(ii) गोकुल धाम में 
(iii) वृन्दावन में 
(iv) वन में

उत्तर-(iii) वृन्दावन में  

34. रोज़ सुबह उठकर मीरा किसके दर्शन करना चाहती है ?
(i) श्री राम के दर्शन 
(ii) अपने पति के दर्शन 
(iii) श्री कृष्ण के दर्शन 
(iv) पिता के दर्शन 

उत्तर- (iii) श्री कृष्ण के दर्शन

35. श्रीकृष्ण ने ऐरावत हाथी को बचाने के लिए किसको मारा था ?
(i) हाथियों  को
(ii) नरसिंह को
(iii) मगरमच्छ को 
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 उत्तर- (iii) मगरमच्छ को 

36. मीरा श्री कृष्ण को आधी रात को कहाँ पर मिलना चाहती हैं ?
(i) वृंदावन में  
(ii) घर की छत के ऊपर 
(iii) यमुना के किनारे 
(iv) मंदिर के अंदर 

उत्तर- (iii) यमुना के किनारे 

37.मीरा बाई का जन्म हुआ था -
(i) जोधपुर के चौकड़ी में 1905 में
(ii) जयपुर में 1906  में
(iii) सीतापुर में 1905 में
(iv) जोधपुर में 1904 में 

उत्तर-(i) जोधपुर के चौकड़ी में 1905 में

38. विवाह के समय मीरा की आयु थी -
(i)  12 वर्ष की आयु में
(ii) 11 वर्ष की आयु में
(iii) 13  वर्ष की आयु में
(iv) 17 वर्ष की आयु में

उत्तर-(iii) 13  वर्ष की आयु में