HINDI NCERT SOLUTIONS CLASS 8, 9,10 SPARSH
तताँरा वामीरो कथा
बहुविकल्पीय प्रश्न
1.'तताँरा वामीरो कथा' आधारित है-
(i) लोक कथा पर
(ii) मुहावरों पर
(iii) लोक गीतों पर
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(i) लोक कथा पर
2.तताँरा और वामीरो के गाँव में विवाह से संबंधित क्या प्रथा थी ?
(i) वर-वधू एक गाँव से संबंधित हो।
(ii) वर-वधू अनजान हों।
(iii) वर-वधू का अलग-अलग देश से होना।
(iv) वर-वधू रिश्तेदार हों।
उत्तर- (i) वर-वधू एक गाँव से संबंधित हो।
3. तताँरा का जीवन कैसा था ?
(i) अत्यंत रोचक
(ii) बेहद शांत और गंभीर
(iii) बहुत ही उबाऊ
(iv) अति रोचक
उत्तर- (ii) बेहद शांत और गंभीर
4. युवती का स्वर कैसा था ?
(i) मधुर और सुरीला
(ii) कर्कश
(iii) सामान्य
(iv) उपरोक्त सभी
उत्तर-(i) मधुर और सुरीला
5. तताँरा किसको निहार रहा था ?
(i) सूरज को
(ii) सागर को
(iii) पेड़ों को
(iv) युवती को
उत्तर-(iv) युवती को
6. तताँरा का व्यक्तित्व कैसा था ?
(i) शक्तिशाली एवं आकर्षक
(ii) मिलनसार
(iii) मददगार
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(i) शक्तिशाली एवं आकर्षक
7. तताँरा को दूसरे गाँव के लोग अपने यहाँ पर्व-उत्सवों क्यों आमंत्रित करते थे ?
(i) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण
(ii) उसके सुंदर होने के कारण
(iii) उसके घमंडी होने के कारण
(iv) उसके शक्तिशाली होने के कारण
उत्तर- (i) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण
8. तताँरा पारंपरिक पोशाक के साथ कमर में क्या बाँधे रहता था ?
(i) साधारण तलवार
(ii) लकड़ी की तलवार
(iii) लोहे की तलवार
(iv) ताँबे की तलवार
उत्तर- (ii) लकड़ी की तलवार
9. तताँरा और वामीरो की कथा सुनाई जाती है -
(i) कार निकोबार में
(ii) अंडमान में
(iii) अंडमान निकोबार के हर घर में
(iv) लिटिल अंडमान में
उत्तर-(iii) अंडमान निकोबार के हर घर में
10. पासा गाँव में कौन-सा पर्व आयोजित किया गया था ?
(i) पशु पर्व का
(ii) पर्व का
(iii) मेले में
(iv) होली पर्व का
उत्तर- (i) पशु पर्व का
11. निकोबार द्वीप समूह का पहला प्रमुख द्वीप कौन-सा है ?
(i) कार-निकोबार
(ii) अंडमान-निकोबार
(iii) लिटिल अंडमान
(iv) लक्ष द्वीप
उत्तर- (i) कार-निकोबार
12. तताँरा की तलवार बेहद खास क्यों थी ?
(i) तलवार सोने की थी।
(ii) तलवार की धार बहुत तेज़ थी।
(iii) तलवार में अद्वितीय दैवीय शक्ति थी।
(iv) तलवार बहुत ही साधारण थी।
उत्तर-(iii) तलवार में अद्वितीय दैवीय शक्ति है
13. तताँरा के सुध-बुध खोने का क्या कारण था ?
(i) तूफ़ान आने के कारण
(ii) धूप बहुत तेज़ होने के कारण
(iii) मौसम खराब होने के कारण
(iv) मधुर गीत की धुन सुन कर
उत्तर- (iv) मधुर गीत की धुन सुन कर
14. गीत गाने के लिए वामीरो को कौन कहता है ?
(i) उसकी माता
(ii) आस-पास के लोग
(iii) पैसा गाँव के युवक
(iv) तताँरा
उत्तर- (iv) तताँरा
15. वामीरो किस गाँव की रहने वाली थी ?
(i) पासा
(ii) पसा
(iii) लपाती
(iv) लापती
उत्तर- (iii) लपाती
16. पाठ के अनुसार किनके हृदय व्यथित हो रहे थे ?
(i) वामीरो-माता के
(ii) लोगों के
(iii) तताँरा-संतारा के
(iv) तताँरा-वामीरो के
उत्तर- (iv) तताँरा-वामीरो के
17. वामीरो अपना गाना क्यों भूल गई ?
(i) समुद्र की लहरों को देखकर
(ii) तताँरा को देखकर
(iii) माँ को देखकर
(iv) गाँव वालों को देखकर
उत्तर- (ii) तताँरा को देखकर
18. नारियल के झुरमुटों में तताँरा को किसकी आकृति अपनी ओर आती दिखाई दी ?
(i) पासा गाँव के लोगों की
(ii) किसी जानवर की
(iii) वामीरो की माँ की
(iv) वामीरो की
उत्तर-(iv) वामीरो की
19.लिटिल अंडमान कार निकोबार के बीच कितनी दूरी है ?
(i) ९५ (95 ) किलोमीटर
(ii) ९६ (96) किलोमीटर
(iii) १३ (13) किलोमीटर
(iv) ६ (6) किलोमीटर
उत्तर-(ii) ९६ (96) किलोमीटर
20. मंडलोई जी की कविताएँ किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?
(i) छत्तीसगढ़ अंचल से
(ii) मध्य्प्रदेश से
(iii) रायपुर से
(iv) उत्तराखंड से
उत्तर-(i) छत्तीसगढ़ अंचल से
21.लीलाधर मंडलोई का जन्म हुआ था -
(i) सन् 1945
(ii) सन् 1953
(iii) सन् 1954
(iv) सन् 1955
उत्तर- (iii) सन् 1954
22. तताँरा को जब पहली बार वामीरो देखा तो उसकी कैसी हालत हुई ?
(i) वामीरो उसे देखकर हँसने लगी।
(ii) वामीरो उसे देखकर रोने लगी।
(iii) वामीरो उसे देखते ही वहाँ से भाग गई।
(iv) वामीरो उसे देखकर पागल हो गई।
उत्तर- (iii) वामीरो उसे देखते ही वहाँ से भाग गई।
23. तताँरा निकोबार में सबका पसंदीदा क्यों बन गया था ?
(i) अच्छा नृत्यकार कोने के कारण
(ii) अच्छा गायक होने के कारण
(iii) तलवार साथ रखने के कारण
(iv) सदैव दूसरों को सहायता करने के कारण
उत्तर-(iv) सदैव दूसरों को सहायता करने के कारण
24. तताँरा-वामीरो के गाँव में विवाह को लेकर कौन-सी प्रथा का पालन किया जा रहा था ?
(i) विवाह के लिए वर-वधू का एक ही गाँव का होना।
(ii) लड़के-लड़की का एक ही धर्म का होना ।
(iii) दोनों का अलग-अलग गाँव का होना।
(iv) लड़के-लड़की का एक ही जाति का होना ।
उत्तर- (i) विवाह के लिए वर-वधू का एक ही गाँव का होना।
25. तताँरा-वामीरो की मृत्यु त्यागमयी मृत्यु क्यों थी ?
(i) क्योंकि उनका प्रेम पुराना था।
(ii) क्योंकि उनका प्रेम अनूठा था।
(iii) क्योंकि उनका प्रेम सच्चा और गहरा था।
(iv) क्योंकि उनका प्रेम सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ रहा था।
उत्तर-(iii) क्योंकि उनका प्रेम सच्चा और गहरा था।
26. किसके मधुर गीत स्वर सुनकर तताँरा की तंद्रा भंग हुई ?
(i) पक्षियों की चहचहाहट सुनकर
(ii) लहरों का स्वर सुनकर
(iii) तेज हवाओं का शोर सुनकर
(iv) वामीरो का गीत सुनकर
उत्तर- (iv) वामीरो का गीत सुनकर
27. वामीरो हड़बड़ाहट में गाना क्यों भूल गई ?
(i) लोगों को देखकर
(ii) तताँरा को देखकर
(iii) ऊँची लहर द्वारा उसे भिगोने के कारण
(iv) वर्षा के कारण
उत्तर -(iii) ऊँची लहर द्वारा उसे भिगोने के कारण
28. वामीरो कौन-सा गीत गा रही थी ?
(i) भक्ति गीत
(ii) शास्त्रीय संगीत
(iii) देश भक्ति गीत
(iv) शृंगार गीत
उत्तर- (iv) शृंगार गीत
29.'किंकर्त्तव्यविमूढ़' शब्द का अर्थ है -
(i) क्या करने की स्थिति
(ii) क्या करें, क्या न करे की स्थिति
(iii) मौन रहने की स्थिति
(iv) सारे कार्य करने स्थिति
उत्तर-क्या करें, क्या न करे की स्थिति
30. तताँरा की तलवार से धरती कितने टुकड़ों में बँट गई ?
(i) एक
(ii) दो
(iii) तीन
(iv) एक भी नहीं
उत्तर- (ii) दो
31. तताँरा को खोकर वामीरो की क्या हालत हुई ?
(i) वह पागल हो गई।
(ii) उसने अपने प्राण त्याग दिए।
(iii) वह बहुत खुश हुई।
(iv) लोगों से मेल-मिलाप लगी।
उत्तर- (i) वह पागल हो गई।
32. निकोबार में घटी घटना का सुखद परिवर्तन क्या हुआ ?
(i) दोनों गाँव वाले एक साथ रहने लगे।
(ii) विवाह के लिए अब दोनों का एक ही गाँव होना ज़रूरी नहीं था।
(iii) लोग तताँरा वामीरो की पूजा लगे।
(iv) तताँरा को महान योद्धा मानने लगे।
उत्तर- (ii) विवाह के लिए अब दोनों का एक ही गाँव होना ज़रूरी नहीं था।
33. तताँरा-वामीरो की परस्पर मिलने पर क्या स्थिति होती थी ?
(i) दोनों खूब बातें करते थे
(ii) दोनों नाचते और गाते थे
(iii) दोनों मूर्ति बस एक दूसरे को एकटक देखते रहते थे
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (iii) दोनों मूर्ति बस एक दूसरे को एकटक देखते रहते थे
34. तताँरा के प्रेम को किसने भाँप लिया था?
(i) वामीरो की माता ने
(ii) वामीरो की सखियों ने
(iii) तताँरा के मित्रों ने
(iv) लपाती के कुछ युवकों ने
उत्तर- (iv) लपाती के कुछ युवकों ने
35. वामीरो को क्या असंभव जान पड़ता था ?
(i) तताँरा से प्यार करना
(ii) तताँरा को याद करना
(iii) तताँरा को भूल जाना
(iv) तताँरा की प्रतीक्षा करना
उत्तर- (iii) तताँरा को भूल जाना
36.लोग क्या देखकर सिहर उठे ?
(i) वामीरो का चीखता हुए
(ii) धरती को फटते हुए
(iii) तताँरा को क्रोध करते हुए
(iv) करुण चीख-पुकार
उत्तर-(ii) धरती को फटते हुए
37. तताँरा ने अपने क्रोध को शांत करने के लिए क्या किया ?
(i) वामीरो से विवाह कर लिया
(ii) वामीरो की माँ से लड़ाई की
(iii) गाँव वालों से मार-पीट की
(iv) अपनी तलवार को धरती में घोंप कर पूरी ताकत से खींचने लगा
उत्तर- (iv) अपनी तलवार को धरती में घोंप कर पूरी ताकत से खींचने लगा
38. घर पहुँचकर वामीरो भीतर-ही-भीतर क्या महसूस करने लगी ?
(i) बेचैनी
(ii) प्रसन्नता
(iii) घबराहट
(iv) दुःख
उत्तर- (i) बेचैनी