प्रश्न 1 - निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए -
(i) उगँली
(ii) उँगली
(iii) मँगल
(iv) जॅंगल
उत्तर- (ii) उँगली
प्रश्न 2 - निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग हुआ है -
(i) साँतवा
(ii) ध्वनिंया
(iii) सातवाँ
(iv) अँश
उत्तर- (iii) सातवाँ
प्रश्न 3 - 'नांद ' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) नांद
(ii) नाँद
(iii) नादं
(iv) नँद
उत्तर- (ii) नाँद
प्रश्न 4 - निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए -
(i) लंगड़ा
(ii) लगंड़ा
(iii) लंगंडा
(iv) लँगड़ा
उत्तर- (iv) लँगड़ा
प्रश्न 5 - 'फूंकना' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) फूंकना
(ii) फूँकना
(iii) फूकँना
(iv) फूकनाँ
उत्तर- (ii) फूँकना
प्रश्न 6 - निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए -
(i) धुआँ
(ii) धुँआँ
(iii) धुँआ
(iv) धुआं
उत्तर- (i) धुआँ
प्रश्न 7 - निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग हुआ है -
(i) गँगा
(ii) अँग
(iii) बाँसुरी
(iv) आँश
उत्तर- (iii) बाँसुरी
प्रश्न 8 - 'हसमुख' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) हंसमुख
(ii) हँसमुख
(iii) हसँमुख
(iv) हसमुँख
उत्तर- (ii) हँसमुख
प्रश्न 9 - निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए -
(i) नादँ
(ii) गवाँर
(iii) अगुँली
(iv) सँवारना
उत्तर- (iv) सँवारना
प्रश्न 10 - 'मुह' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) मुंह
(ii) मुँह
(iii) मुहँ
(iv) मुहं
उत्तर- (ii) मुँह
प्रश्न 11 - निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए -
(i) किँतु
(ii) रँगीला
(iii) हिँसा
(iv) नीँद
उत्तर- (ii) रँगीला
प्रश्न 12- निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है -
(i) पूँछिए
(ii) सँभव
(iii) माँसपेशियाँ
(iv) लिखींए
उत्तर- (iii) माँसपेशियाँ
प्रश्न 13- 'पूंजीपति' में उचित स्थान पर अनुस्वार लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) पूँजीपति
(ii) पूंजीपति
(iii) पूंजीपतिं
(iv) पूजींपति
उत्तर- (i) पूँजीपति
प्रश्न 14- निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए -
(i) गाँव
(ii) हिँसा
(iii) उत्तराँचल
(iv) प्रारँभ
उत्तर- (i) गाँव
प्रश्न 15 - 'महगाई' में उचित स्थान पर अनुस्वार लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) महंगाई
(ii) मँहगाई
(iii) महगाँई
(iv) महँगाई
उत्तर- (ii) मँहगाई
प्रश्न 16 - निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए -
(i) मँत्र
(ii) दिनाँक
(iii) साँप
(iv) सँभव
उत्तर- (iii) साँप
प्रश्न 17 - निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है -
(i) वाद्य यँत्र
(ii) पाँचवाँ
(iii) पांचवाँ
(iv) चँद्रशेखर
उत्तर- (ii) पाँचवाँ
प्रश्न 18 - 'ऊचाई' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) ऊंचाई
(ii) ऊँचाई
(iii) ऊचाँई
(iv) ऊंचाईँ
उत्तर- (ii) ऊँचाई
प्रश्न 19 - निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए -
(i) प्रसंन
(ii) आशँका
(iii) प्रसँग
(iv) प्रतिज्ञाएँ
उत्तर- (iv) प्रतिज्ञाएँ
प्रश्न 20- 'खुशियां' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) खुशियाँ
(ii) खुशियां
(iii) खुशिंयां
(iv) खुशिंयाँ
उत्तर- (iv) प्रतिज्ञाएँ
प्रश्न 21 - निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए -
(i) सँग्राम
(ii) प्रतिज्ञाँए
(iii) आँख
(iv) गँध
उत्तर- (iii) आँख
प्रश्न 22 - निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है -
(i) कँपन
(ii) ऊँट
(iii) पतँग
(iv) दिनाँक
उत्तर- (ii) ऊँट
प्रश्न 23 - 'हंसना' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) हंसना
(ii) हसँना
(iii) हँसना
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (iii) हँसना
प्रश्न 24 - निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए -
(i) चँचल
(ii) कुआँ
(iii) परँतु
(iv) सुँदर
उत्तर- (iv) सुँदर
प्रश्न 25 - 'अंधेरा' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) अँधेरा
(ii) अंधेरा
(iii) अधेँरा
(iv) अधेराँ
उत्तर- (i) अँधेरा
प्रश्न 26 - निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए -
(i) धुँधला
(ii) शंख
(iii) गांव
(iv) शँख
उत्तर- (i) अँधेरा
प्रश्न 27 - निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है -
(i) वाड्.मय
(ii) रँग
(iii) चाँद
(iv) रंग
उत्तर- (iii) चाँद
प्रश्न 28 - 'बाधकर' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) बाँधकर
(ii) बांधकर
(iii) बँधकर
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (i) बाँधकर
प्रश्न 29 - निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए -
(i) गँगा
(ii) बंदर
(iii) अगूँर
(iv) टाँग
उत्तर- (iv) टाँग
प्रश्न 30 - 'सास' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) सास
(ii) सासँ
(iii) साँस
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (iii) साँस
प्रश्न 31 - निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए -
(i) सँत
(ii) पतँग
(iii) अँत
(iv) काँप
उत्तर- (iv) काँप
प्रश्न 32 - निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है -
(i) जाऊँगा
(ii) प्रयंत्न
(iii) मँगल
(iv) घँटो
उत्तर- (i) जाऊँगा
प्रश्न 33 - 'बूँदा-बांदी' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) बूंदा-बांदी
(ii) बूँदा-बांदी
(iii) बूनदा-बानदी
(iv) बूँदा-बाँदी
उत्तर- (ii) बूँदा-बांदी
प्रश्न 34 - निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक के उचित प्रयोग वाले शब्द छाँट कर लिखिए -
(i) पतँग
(ii) मियाँ
(iii) डँडा
(iv) पँकज
उत्तर- (ii) मियाँ
प्रश्न 35 - 'संभाले' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) संभाले
(ii) सँभाले
(iii) सभाँले
(iv) सभाले
उत्तर- (ii) सँभाले
प्रश्न 36 - निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुनासिक का प्रयोग कीजिए -
(i) रोएँ
(ii) दंपत्ति
(iii) अँत
(iv) सँपत्ति
उत्तर- (i) रोएँ
प्रश्न 37 - निम्नलिखित शब्दों में से उस शब्द को चुनिए, जिसमें अनुनासिक का प्रयोग होता है -
(i) हिंदी
(ii) पँजाब
(iii) बँगला
(iv) पूँछ
उत्तर- (iv) पूँछ
प्रश्न 38 - 'चांदनी' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए -
(i) चांदनी
(ii) चाँदनी
(iii) चादँनी
(iv) चादनीँ
उत्तर- (ii) चाँदनी
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.