डायरी का एक पन्ना...मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित
1. रंग दिखाना - प्रभाव या स्वरूप दिखाना।
वाक्य - तुम मोहन को जैसा समझते हो, वह वैसा नहीं है। जब वह अपने रंग दिखाएगा तभी तुम्हें समझ आएगा।
2. ठंडा पड़ना- ढीला पड़ना ।
वाक्य-ओलंपिक खेल आरंभ होने वाले हैं, अभी भी तैयारियाँ पूरी नहीं हुई हैं। पता नहीं सरकार इनती ठंडी क्यों पड़ी हुई है।
3. टूट जाना - बिखर जाना।
वाक्य- घर के एक सदस्य की मौत से पूरा परिवार टूट जाता है।
4. जुल्म ढाना - अत्याचार करना ।
वाक्य- अंग्रेज़ों ने भारतीय जनता पर अनगिनत ज़ुल्म ढाए।
तताँरा-वामीरो कथा-------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित
1. बाट जोहना - प्रतीक्षा करना।
वाक्य- आजकल भी पत्नियाँ पति की बाट जोहती रहती हैं और वे खाना खाकर आराम से लौटते हैं।
2. राह न सूझना - उपाय न मिलना।
वाक्य- आतंकवादियों द्वारा पकड़े जाने पर यात्रियों को बचने की कोई राह न सूझी।
3. सुराग न मिलना - पता न मिलना।
वाक्य- डाकू घर के लोगों की हत्या करके चले गए परंतु पुलिस को उनका सुराग न मिला ।
4 . सुध-बुध खोना- होश न रहना ।
वाक्य- गोपियाँ मुरली की धुन सुनते ही अपनी सुध-बुध खो बैठती थीं।
5. खुशी का ठिकाना न रहना - बहुत प्रसन्न होना।
वाक्य- प्रतियोगिता जीतने पर मीरा की खुशी का ठिकाना न रह ।
6. आग बबूला होना - बहुत क्रोधित होना।
वाक्य- अपने ही बेटे को चोरी करते देख पिता जी आग बबूला हो गए।
7. आवाज़ उठाना- विरोध करना।
वाक्य- सरकार की गलत नीतियों के लिए जनता को आवाज़ उठाने का पूरा अधिकार है।
8. चेहरा मुरझाना - उदास हो जाना।
वाक्य- होस्टल में अपनी माँ की बीमारी का समाचार सुनकर मोहन का चेहरा मुरझा गया ।
9. चक्कर खा जाना - उलझ जाना / धोखा खाना।
वाक्य- राधा की चालाकी देखकर उसके पिता जी भी चक्कर खा गए।
10. गाँठ बाँधना - दृढ़ निश्चय करना।
वाक्य- माँ ने बच्चे से कहा, "आज से गाँठ बाँध कि कभी जीवन में झूठ नहीं बोलोगे।”
11. एक-एक पल पहाड़ होना - प्रतीक्षा का समय मुश्किल से बीतना।
वाक्य- विदेश से अपने पुत्र के आने की खबर सुनने के बाद माँ के लिए एक-एक पल पहाड़ हो रहा था। 12. एकटक निहारना - देखते ही रह जाना।
वाक्य- विदेशी पर्यटक ताजमहल को एकटक निहारते रहे।
तीसरी कसम के शिल्पकार शैलेंद्र-------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित
1. चक्कर खाना- घबरा जाना।
वाक्य- परीक्षा में प्रश्नपत्र देखकर कुछ छात्र चक्कर खा गए।
2. सातवें आसमान पर होना - ऊँचाई पर होना।
वाक्य- इस सरकार के राज में आटे-दाल के दाम साँतवें आसमान पर पहुँच गए हैं।
3. तराजू पर तोलना - उचित-अनुचित का निर्णय लेना।
वाक्य- कोई भी बात मुँह से निकालने से पहले तराजू पर तोल लेनी चाहिए।
4. हावी होना- अधिक प्रभावी होना।
वाक्य- मोहित अपना काम करवाने के लिए दूसरों पर हावी होने की कोशिश करता है।
अब कहाँ दूसरों के दुःख से दुखी होने वाले-------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित
1. दीवार खड़ी करना - बाधा उत्पन्न करना।
वाक्य- जब भी हम कोई अच्छा काम करते हैं, दुनिया दीवार खड़ा कर देती है, पर हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए।
2. डेरा डालना - अस्थायी रूप से रहना।
वाक्य- मजदूर संगठन ने अपनी माँग पूरी करवाने के लिए जंतर-मंतर पर डेरा डाल लिया।
पतझर में टूटी पत्तियाँ-------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित
1. हवा में उड़ना - ऊपरी बातें करना।
वाक्य- तुम्हारे व्यवहार से सभी जान गए कि तुम्हें तो हवा में उड़ने की आदत हो गई है।
कारतूस--------------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित
1. हाथ न आना - पकड़ा न जाना।
वाक्य- पुलिस चोर का शहर के अंत तक पीछा करती रही, परंतु वह हाथ में न आया। 2. नज़र रखना- निगरानी करना।
वाक्य- उस आदमी पर नज़र रखना, कहीं वह सामान उठाकर न ले जाए।
3. हक्का-बक्का रहना - हैरान रह जाना।
वाक्य- संजीत ने चोरी की थी, यह जानकर मैं हक्का-बक्का रह गया।
4. आँखों में धूल झोंकना - धोखा देना।
वाक्य- युवा पीढ़ी अपने माता-पिता की आँखों में धूल झोंककर जीवन में आगे नहीं बढ़ सकती।
5. कूट-कूट कर भरना - अच्छी तरह से भरना।
वाक्य- युवा पीढ़ी में देश-प्रेम कूट-कूट कर भरना चाहिए।
6. काम तमाम करना - मार डालना।
वाक्य- पूरे विश्व के आतंकवादियों का काम तमाम कर देना चाहिए।
7. गिरह बाँधना - गाँठ बाँधना।
वाक्य- उसने अपने माता-पिता के संस्कारों को गिरह बाँधकर सुरक्षित रखा हुआ है।
8. मुट्ठी भरआदमी - थोड़े से आदमी।
वाक्य- मुट्ठी भर आदमी भी देश का भविष्य बदल सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.