HINDI BLOG : Class 10 Idioms in Hindi/मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित Lesson डायरी का एक पन्ना, तताँरा-वामीरो कथा, तीसरी कसम के शिल्पकार शैलेंद्र, अब कहाँ दूसरों के दुःख से दुखी होने वाले, पतझर में टूटी पत्तियाँ, कारतूस

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Wednesday, 1 June 2022

Class 10 Idioms in Hindi/मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित Lesson डायरी का एक पन्ना, तताँरा-वामीरो कथा, तीसरी कसम के शिल्पकार शैलेंद्र, अब कहाँ दूसरों के दुःख से दुखी होने वाले, पतझर में टूटी पत्तियाँ, कारतूस

डायरी का एक पन्ना...मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित 

1. रंग दिखाना - प्रभाव या स्वरूप दिखाना। 
वाक्य - तुम मोहन को जैसा समझते हो, वह वैसा नहीं है। जब वह अपने रंग दिखाएगा तभी तुम्हें समझ आएगा। 
2. ठंडा पड़ना- ढीला पड़ना । 
वाक्य-ओलंपिक खेल आरंभ होने वाले हैं, अभी भी तैयारियाँ पूरी नहीं हुई हैं। पता नहीं सरकार इनती ठंडी क्यों पड़ी हुई है।
3. टूट जाना - बिखर जाना। 
वाक्य- घर के एक सदस्य की मौत से पूरा परिवार टूट जाता है। 
4. जुल्म ढाना - अत्याचार करना । 
वाक्य- अंग्रेज़ों ने भारतीय जनता पर अनगिनत ज़ुल्म ढाए।

तताँरा-वामीरो कथा-------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित 

1. बाट जोहना - प्रतीक्षा करना। 
वाक्य- आजकल भी पत्नियाँ पति की बाट जोहती रहती हैं और वे खाना खाकर आराम से लौटते हैं। 
2. राह न सूझना - उपाय न मिलना। 
वाक्य- आतंकवादियों द्वारा पकड़े जाने पर यात्रियों को बचने की कोई राह न सूझी। 
3. सुराग न मिलना - पता न मिलना। 
वाक्य- डाकू घर के लोगों की हत्या करके चले गए परंतु पुलिस को उनका सुराग न मिला । 
4 . सुध-बुध खोना- होश न रहना । 
वाक्य- गोपियाँ मुरली की धुन सुनते ही अपनी सुध-बुध खो बैठती थीं। 
5. खुशी का ठिकाना न रहना - बहुत प्रसन्न होना। 
वाक्य- प्रतियोगिता जीतने पर मीरा की खुशी का ठिकाना न रह । 
6. आग बबूला होना - बहुत क्रोधित होना।
वाक्य- अपने ही बेटे को चोरी करते देख पिता जी आग बबूला हो गए।
7. आवाज़ उठाना- विरोध करना। 
वाक्य- सरकार की गलत नीतियों के लिए जनता को आवाज़ उठाने का पूरा अधिकार है। 
8. चेहरा मुरझाना - उदास हो जाना। 
वाक्य- होस्टल में अपनी माँ की बीमारी का समाचार सुनकर मोहन का चेहरा मुरझा गया । 
9. चक्कर खा जाना - उलझ जाना / धोखा खाना। 
वाक्य- राधा की चालाकी देखकर उसके पिता जी भी चक्कर खा गए। 
10. गाँठ बाँधना - दृढ़ निश्चय करना। 
वाक्य- माँ ने बच्चे से कहा, "आज से गाँठ बाँध कि कभी जीवन में झूठ नहीं बोलोगे।” 
11. एक-एक पल पहाड़ होना - प्रतीक्षा का समय मुश्किल से बीतना। 
वाक्य- विदेश से अपने पुत्र के आने की खबर सुनने के बाद माँ के लिए एक-एक पल पहाड़ हो रहा था। 12. एकटक निहारना - देखते ही रह जाना। 
 वाक्य- विदेशी पर्यटक ताजमहल को एकटक निहारते रहे।

तीसरी कसम के शिल्पकार शैलेंद्र-------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित 

1. चक्कर खाना- घबरा जाना। 
वाक्य- परीक्षा में प्रश्नपत्र देखकर कुछ छात्र चक्कर खा गए। 
2. सातवें आसमान पर होना - ऊँचाई पर होना। 
वाक्य- इस सरकार के राज में आटे-दाल के दाम साँतवें आसमान पर पहुँच गए हैं। 
3. तराजू पर तोलना - उचित-अनुचित का निर्णय लेना। 
वाक्य-  कोई भी बात मुँह से निकालने से पहले तराजू पर तोल लेनी चाहिए। 
4. हावी होना- अधिक प्रभावी होना। 
वाक्य- मोहित अपना काम करवाने के लिए दूसरों पर हावी होने की कोशिश करता है। 

अब कहाँ दूसरों के दुःख से दुखी होने वाले-------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित 

 1. दीवार खड़ी करना - बाधा उत्पन्न करना। 
वाक्य- जब भी हम कोई अच्छा काम करते हैं, दुनिया दीवार खड़ा कर देती है, पर हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। 
2. डेरा डालना - अस्थायी रूप से रहना। 
वाक्य- मजदूर संगठन ने अपनी माँग पूरी करवाने के लिए जंतर-मंतर पर डेरा डाल लिया।

पतझर में टूटी पत्तियाँ-------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित 

1. हवा में उड़ना - ऊपरी बातें करना। 
वाक्य- तुम्हारे व्यवहार से सभी जान गए कि तुम्हें तो हवा में उड़ने की आदत हो गई है।

कारतूस--------------मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित 

1. हाथ न आना - पकड़ा न जाना। 
वाक्य- पुलिस चोर का शहर के अंत तक पीछा करती रही, परंतु वह हाथ में न आया। 2. नज़र रखना- निगरानी करना। 
वाक्य- उस आदमी पर नज़र रखना, कहीं वह सामान उठाकर न ले जाए। 
3. हक्का-बक्का रहना - हैरान रह जाना। 
वाक्य- संजीत ने चोरी की थी, यह जानकर मैं हक्का-बक्का रह गया। 
4. आँखों में धूल झोंकना - धोखा देना। 
वाक्य- युवा पीढ़ी अपने माता-पिता की आँखों में धूल झोंककर जीवन में आगे नहीं बढ़ सकती।
5. कूट-कूट कर भरना - अच्छी तरह से भरना। 
वाक्य- युवा पीढ़ी में देश-प्रेम कूट-कूट कर भरना चाहिए। 
6. काम तमाम करना - मार डालना। 
वाक्य- पूरे विश्व के आतंकवादियों का काम तमाम कर देना चाहिए। 
7. गिरह बाँधना - गाँठ बाँधना। 
वाक्य- उसने अपने माता-पिता के संस्कारों को गिरह बाँधकर सुरक्षित रखा हुआ है। 
8. मुट्ठी भरआदमी - थोड़े से आदमी।
वाक्य-  मुट्ठी भर आदमी भी देश का भविष्य बदल सकते हैं। 




No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.