HINDI BLOG : Idioms in Hindi HARIHAR KAKA /SANCHYAN Class 10

कहानी 'आप जीत सकते हैं'

'आप जीत सकते हैं एक भिखारी पेंसिलों से भरा कटोरा लेकर ट्रेन स्टेशन पर बैठा था। एक युवा कार्यकारी अधिकारी वहाँ से गुजरा और उसने कटोरे में...

Wednesday, 1 June 2022

Idioms in Hindi HARIHAR KAKA /SANCHYAN Class 10

हरिहर काका ------ मुहावरे अर्थ व वाक्य सहित 

1. घमाचौकड़ी मचाना- शोर मचाना । 
वाक्य- संतरों के बगीचे में बच्चों ने धमाचौकड़ी मचाकर माली को नींद से जगा दिया। 
2. दिल पसीजना - दया आना। 
वाक्य- निर्धनों की दयनीय स्थिति देखकर मेरा दिल पसीज गया।
3. जी-जान से जुटना - कठोर मेहनत करना। 
वाक्य- बोर्ड परीक्षा के लिए सभी छात्र-छात्राएँ जी-जान से जुट गए हैं। 
4. तितर-बितर होना - बिखर जाना। 
वाक्य- पुलिस के लाठी चार्ज करते ही भीड़ तितर-बितर हो गई।
5. हाय-पाँव हिलाना- कोशिश करना। 
वाक्य- बच्चे तरणताल में कूदते ही हाथ-पाँव हिलाने शुरू कर देते हैं। 
6. हरफनमौला होना - हर कला में माहिर। 
वाक्य- आज की युवा पीढ़ी हरफनमौला होना चाहती है। 
7. दिल मसोसकर रह जाना - विवश होकर रह जाना। 
वाक्य- आज कई माता-पिता अपने बच्चों की मनमानी देखकर दिल मसोसकर रह जाते हैं। 
8. मुँह लटकाना - उदास होना। 
वाक्य- परिस्थितियों को देखकर मुँह लटकाने की बजाय मनुष्य को उनका सामना करना चाहिए। 
9. लगती बातें कहना- कड़वी बातें बोलना। 
वाक्य- हमें सदा किसी के लिए भी लगती बातें कहने से बचना चाहिए। 
10. साये से भागना- घबराना / दूर रहना। 
वाक्य- दुष्टों के तो साये से भी भागना चाहिए। 
11. दिली हमदर्दी होना - दिल से आत्मीयता होना। 
वाक्य- मुझे अनाथों के लिए दिली हमदर्दी है, तभी तो उनसे मिलने उनके पास जाती हूँ। 
12. पाँव पसारना- फैलाव बढ़ाना। 
वाक्य- आजकल हमारे देश में पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव बड़ी ही तेज़ी से पाँव पसार रहा है। 
13. सिर फिर जाना - बुद्धि ठिकाने न रहना। 
वाक्य- अचानक धन आ जाने से हमारे पड़ोसियों का तो सिर ही फिर गया है। 
14. पहाड़ के समान- अत्यंत मुश्किल। 
वाक्य- गणित का गृहकार्य करना मुझे पहाड़ के समान प्रतीत होता है। 
15. तलवार खींच लेना - लड़ने के लिए तैयार होना। 
वाक्य- विजय का स्वभाव इतना खराब है कि वह बात-बात पर तलवार खींच लेता है। 16. आँखें भर आना - बहुत दुख होना। 
वाक्य- इतने कठिन परिश्रम के बाद भी जब मेरे भाई को मेडिकल में प्रवेश न मिला, तो मेरी आँखें भर आई। 
17. खून खौलना - बहुत क्रोध आना। 
वाक्य- जब भी मैं सोचता हूँ कि पड़ोस के नंदलाल ने मेरी माँ के साथ कैसा व्यवहार किया था , तो मेरा खून खौलने लगता है। 
18. गिद्ध दृष्टि रखना - बुरी दृष्टि रखना। 
वाक्य- सारे रिश्तेदार तुम्हारी संपत्ति पर गिद्ध दृष्टि गड़ाए बैठे हैं, इनसे सावधान रहना। 19. तू-तू मैं-मैं होना - आपस में कहा-सुनी होना। 
वाक्य- कल रमेश और उसकी पत्नी के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। 
20. तूती बोलना - बोलवाला होना, अत्यधिक प्रभाव होना। 
वाक्य- आजकल सारी दुनिया में अमेरिका की तूती बोल रही है। 
21. दूध की मक्खी- व्यर्थ की वस्तु। 
वाक्य- पहले तो उसने मेरी मदद ली और जब काम चल पड़ा, तो मुझे दूध की मक्खी की तरह निकाल फेंका। 
22. फरार होना - धोखा देकर भाग जाना। 
वाक्य- कल रात जेल से चार कैदी फरार हो गए। 
23 . फूटी आँख न सुहाना - तनिक भी अच्छा न लगना। 
वाक्य- झूठ बोलने वाले लोग मुझे फूटी आँख नहीं सुहाते। 
24 . रंगे हाथ पकड़े जाना - अपराध करते समय पकड़े जाना। 
वाक्य- सी.आई.डी. ने बैंक के मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ा है, वचने का तो प्रश्न ही नहीं है। 
25. मुँह खोलना- रहस्योद्घाटन करना। 
वाक्य- अगर मैंने अध्यापक के सामने मुँह खोल दिया, तो सबको सज़ा मिलेगी।


No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.