संदेश दिनांक: ------------ समय :----------- संबोधन :-------------- विषय (जिस वस्तु हेतु संदेश दे रहे हैं ):------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ अपना नाम ------------ |
औपचारिक संदेश किसी अधिकारी या किसी ऑफिस के किसी कर्मचारी या आमजनता के लिए सार्वजनिक रूप से लिखे जा सकते है। अगर संदेश किसी नेताया अभिनेता द्वारा दिया जाता है, तो यह आम लोगों को प्रभावित करने के उद्देश्य से लिखा जाता है। यह सार्वजनिक संदेश है।
उदाहरण
1. स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों के नाम शुभकामना संदेश लिखिए।
शुभकामना संदेश दिनांक: 15 अगस्त, 20XX समय : प्रातः 8:00 बजे सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आओ, प्रण
लें कि स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी देशवासी
भारत को उन्नत और समृद्धिशाली बनाएँगे और
देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे। शुभकामनाओं सहित अ ब स अ जनता पार्टी |
शोक संदेश दिनांक: 14 जून, 20XX समय : प्रातः 9:00 बजे मान्यवर, अत्यंत दुःख के साथ आप सबको सूचित कर रहा हूँ कि मेरे पूज्य दादाजी का देवलोकगमन 1 जून को हो गया था। उनकी आत्मा की शांति के लिए को हवन और भोज का आयोजन हमारे निवास स्थान पर किया जाएगा। आपसे निवेदन है कि आप इसमें सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। शोक संतप्त मनीष और समस्त परिवारजन |
अनौपचारिक संदेश
अनौपचारिक संदेश या व्यक्तिगत संदेश किसी अपने करीबी को कोई संदेश/सूचना देने के लिए लिखा जाता है। अनौपचारिक संदेश अपने परिजनों, मित्रगणों, रिश्तेदारों या घर के सदस्यों को लिखे जाते हैं।
उदाहरण:
1. आप मोहित हैं। आपकी मम्मी के स्कूल से फ़ोन आया और आपकी बात श्रीमती माला से हुई। आपको अत्यंत ज़रूरी काम से बाहर जाना है, इसलिए आप संदेश द्वारा मम्मी को आए फ़ोन के बारे में बताते हैं।
संदेश 20 मई, 2022 सांय 5 बजे मम्मी आपके स्कूल से श्रीमती माला का फ़ोन आया था कि आपको दो दिन बाद स्कूल में होने वाली सभा में उपस्थित होना है। सभा का निश्चित समय आपको सूचित कर दिया जाएगा। मैं अभी सामान लेने बाज़ार जा रहा हूँ। मोहित |
बधाई संदेश दिनांक: 5अक्टूबर, 20XX
समय : प्रातः 8:00 बजे "दीपावली की रात आई, खुशियों की सौगात लाई। आज गगन ने भी रंग बिखेरा, जैसे सितारों की बारात आई।“ प्रिय मित्र, दीपावली के पावन पर्व पर तुम्हें व सभी परिवारजनों की हार्दिक बधाई।
दीपों का प्रकाश तुम्हारा मार्ग पग-पग पर आलोकित करे और माँ लक्ष्मी तुम पर सदा अपनी
कृपा बनाए रखें। अ ब स |
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.