निम्नलिखित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर इस पर आधारित प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए -
1. परचून की दुकान पर बैठे लालाजी ने कहा, "अरे भाई, उनके लिए मरे जिए का कोई मतलब न हो, पर दूसरे के धर्म-ईमान का तो ख्याल करना चाहिए। जवान बेटे के मरने पर तेरह दिन का सूतक होता है और वह यहाँ सड़क पर बाजार में आकर खरबूजे बेचने बैठ गई हजार आदमी आते-जाते हैं। कोई क्या जानता है कि इसके घर में सूतक है। कोई इसके खरबूजे खा ले तो उसका ईमान-धर्म कैसे रहेगा ? क्या अँधेर है ?
क. "सूतक कितने दिन का होता है ?
(i) बारह दिन का
(ii) ग्यारह दिन का
(iii) तेरह दिन का
(iv) दस दिन का
उत्तर- (iii) तेरह दिन का
ख. लालाजी ने क्या व्यंग्य किया ?
(i) कोई मरे-जिए इन्हें मतलब नहीं है।
(ii) दूसरे के धर्म-ईमान का ख्याल नहीं है।
(iii) पुत्र को मरे अभी तेरह दिन पूरे नहीं हुए हैं।
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर - (iv) उपर्युक्त सभी
ग 'जवान' शब्द का विलोम है-
(i) वयस्क
(ii) अधेड़
(iii) बूढ़ा
(iv) नौजवान
उत्तर- (iii) बूढ़ा
घ. बुढ़िया के खरबूजे खा लेने पर लालाजी के अनुसार क्या हो सकता है ?
(i) पेट खराब हो सकता है।
(ii) रोगी हो सकता है।
(iii) ईमान-धर्म भ्रष्ट हो सकता है ।
(iv) धर्म पर प्रभाव पड़ सकता है।
उत्तर- (iii) ईमान-धर्म भ्रष्ट हो सकता है।
ङ. 'आदमी' शब्द का स्त्रीलिंग है-
(i) लड़की
(ii) बालिका
(iii) पुत्री
(iv) औरत
उत्तर- (iv) औरत
2. बाजार में, फुटपाथ पर कुछ खरबूजे डलिया में और कुछ ज़मीन पर बिक्री के लिए जान पड़ते थे। खरबूज के समीप एक अधेड़ उम्र की औरत बैठी रो रही थी। खरबूजे बिक्री के लिए थे, परंतु उन्हें खरीदने के लिए कोई कैसे आगे बढ़ता है ? खरबूजों को बेचने वाली तो कपड़ों से मुँह छिपाए सिर को घुटनों पर रख फफक-फफक कर रो रही थी। पड़ोस की दुकानों के तख्तों पर बैठे या बाजार में खड़े लोग घृणा से उसी स्त्री के संबंध में बात कर रहे थे। उस स्त्री का रोना देखकर मन में एक व्यथा-सी उठी, पर उसके रोने का कारण जानने का उपाय क्या था ?
1. खरबूजे कहाँ रखे थे ?
(i) सड़क पर
(ii) ढकेल पर
(iii) दुकान पर
(iv) फुटपाथ पर
उत्तर - (iv) फुटपाथ पर
2. अधेड़ स्त्री क्यों रो रही थी ?
(i) उसका लड़का अस्वस्थ था।
(ii) उसके लड़के को चोट लगी थी।
(iii) उसका लड़का लापता हो गया था।
(iv) उसका लड़का मर गया था ।
उत्तर - (iv) उसका लड़का मर गया था ।
3. दुकान के तख्तों पर बैठे लोग क्या बातें कर रहे थे ?
(i) घृणा से उस स्त्री के संबंध में बातें कर रहे थे।
(ii) उस स्त्री को देखकर ठहाके लगा रहे थे ।
(iii) उस स्त्री को मारने-पीटने को कह रहे थे ।
(iv) उस स्त्री से हँसी-मज़ाक कर रहे थे ।
उत्तर - (i) घृणा से उस स्त्री के संबंध में बातें कर रहे थे।
4. बुढ़िया को रोता देख लेखक की दशा क्या थी ?
(i) उसके मन में एक हूक उठी।
(ii) उसके मन में जिज्ञासा उठी।
(iii) उसके मन में एक व्यथा उठी।
(iv) उसके मन में सांत्वना की भावना उठी।
उत्तर - (iii) उसके मन में एक व्यथा उठी।
5. 'घृणा' शब्द का अर्थ है-
(i) क्रोध
(ii) नफ़रत
(iii) खुशी
(iv) व्यथा
उत्तर- (ii) नफ़रत
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.